मूँगफली

मूँगफली (peanut, या groundnut ; वानस्पतिक नाम : Arachis hypogaea) एक प्रमुख तिलहन फसल है। मूँगफली वानस्पतिक प्रोटीन का एक सस्ता स्रोत हैं। इसमें प्रोटीन की मात्रा मांस की तुलना में 1.5 गुना, अण्डों से 2.5 गुना एवं फलों से ८ गुना अधिक होती है। और इसमें 50% वसा (फैट) होता है ।

मूंगफली
Peanut
मूँगफली
मूंगफली (Arachis hypogea)
वैज्ञानिक वर्गीकरण
जगत: पादप
विभाग: मैग्नोलियोफाइटा
वर्ग: मैग्नोलियोप्सीडा
गण: फेब्ल्स
कुल: फैबेसी
उपकुल: फैबोएडी
वंश समूह: ऐस्काय्नोमिनी
वंश: एराकिस
जाति: A. hypogaea
द्विपद नाम
ऐराकिस हाय्पोजिया
L.
मूँगफली
मूँगफली

मूँगफली वस्तुतः पोषक तत्त्वों की अप्रतिम खान है। प्रकृति ने भरपूर मात्रा में इसे विभिन्न पोषक तत्त्वों से सजाया-सँवारा है। 100 ग्राम कच्ची मूँगफली में 1 लीटर दूध के बराबर प्रोटीन होता है। कार्बोहाड्रेड १०.२% होता है। मूँगफली में प्रोटीन की मात्रा 25 प्रतिशत से भी अधिक होती है, जब कि मांस, मछली और अंडों में उसका प्रतिशत 10 से अधिक नहीं। 250 ग्राम मूँगफली के मक्खन से 300 ग्राम पनीर, 2 लीटर दूध या 15 अंडों के बराबर ऊर्जा की प्राप्ति आसानी से की जा सकती है। मूँगफली पाचन शक्ति बढ़ाने में भी कारगर है। 250 ग्राम भूनी मूँगफली में जितनी मात्रा में खनिज और विटामिन पाए जाते हैं, वो 250 ग्राम मांस से भी प्राप्त नहीं हो सकता है। मूंगफली में तेल प्रतिशत मात्रा ४५-५५% होता है|

मूँगफली के उत्पादन के लिए भौगोलिक कारक

साधारण तौर पर इसकी बुवाई जून-जुलाई माह में करते हैं।

  • उत्पादक कटिबन्ध - यह उष्णकटिबन्धीय पौधा हैं।
  • तापमान - 22 से 25 से.ग्रे.
  • वर्षा - 60 से 130 सेमी. वर्षा उपयुक्त होती हैं।
  • मिट्टी - हल्की दोमट मिट्टी उत्तम होती हैं। मिट्टी भुरभुरी एवं पोली होनी चाहिए।

मूँगफली के उत्पादन का विश्व वितरण

मूँगफली 
मूँगफली
मूँगफली 
मूँगफली, पास से देखने पर

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

मूँगफली के उत्पादन के लिए भौगोलिक कारकमूँगफली के उत्पादन का विश्व वितरणमूँगफली इन्हें भी देखेंमूँगफली बाहरी कड़ियाँमूँगफली

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

किशोर कुमारसूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'मूल अधिकार (भारत)भूषण (हिन्दी कवि)शनि (ज्योतिष)अग्न्याशयमहान्यायवादी (भारत)लड़कीनेतृत्वप्रीमियर लीगबाघअन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोषमनुमुग़ल साम्राज्यकृष्‍णानन्‍द रायमहामृत्युञ्जय मन्त्ररहना है तेरे दिल मेंफ़्रान्सीसी क्रान्तिरामभद्राचार्यआदमदिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेराज्य पुनर्गठन आयोगबोधगयासूडानभारत के लोक नृत्यभारतीय क्रिकेट टीमअशोक के अभिलेखप्रबन्धनसमाजशास्त्रचाणक्यनीतिहिन्दू वर्ण व्यवस्थाबृजभूषण शरण सिंहचन्द्रशेखर आज़ादकाशी विश्वनाथ मन्दिरमुख्तार अंसारीराज्य सभाभारत में धर्मअक्षरधाम मंदिर, दिल्लीचैटजीपीटीतरबूज़हिमालयबक्सर का युद्धभारत में आरक्षणआदिवासी (भारतीय)भारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशसमावेशी शिक्षापरिवारईसाई धर्मआँगनवाडीसोमनाथ मन्दिरश्वेत प्रदरसमलैंगिकताजयपुरहल्दीघाटी का युद्धऐश्वर्या राय बच्चनशास्त्रीय नृत्यPHपार्वतीअधिगमचुप चुप केमुनमुन सेनराज्यपाल (भारत)बजरंग पूनियाआलिया भट्टक्षत्रियअकबरश्रीनिवास रामानुजन्आसनअंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवसतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरकामायनीओशोकामाख्यातत्वों की सूची (नाम अनुसार)कर्णसंघ लोक सेवा आयोगव्यक्तित्वलोक प्रशासनमनोविज्ञान🡆 More