शीत ऋतु

शीत ऋतु अथवा शिशिर ऋतु वर्ष की एक ऋतु है, जिसमें वातावरण का तापमान प्रायः निम्न रहता है।

शीत ऋतु
शीत ऋतु
शीतकालीन (अल्फोन मुचा, 18 9 6)

साल की अन्य प्रमुख ऋतु हैं - गृष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, वसन्त ऋतुशीत ऋतु, भारत में यह नवम्बर से फरवरी तक होती है। अन्य देशों में यह अलग समयों पर हो सकती है।

सन्दर्भ

वर्षा ऋतु की समाप्ति के पश्चात् शरद् ऋतु का आगमन होता है । पंचवटी में श्रीराम-लक्ष्मण से शरदागम का वर्णन करते हुए कहते हैं:

वर्षा विगत सरद रितु आई । लछिमन देखहू परम सुहाई ।। फूले कास सकल महि छाई । जनु बरसा कृत प्रगट बुढ़ाई ।।

आश्विन और कार्तिक शरद् ऋतु के दो मास होते हैं । इस ऋतु में सूर्य पिंगल और उष्ण होता है । आकाश निर्मल और कहीं-कहीं श्वेत वर्ण मेघ युक्त होता है । सरोवर कमलों सहित हंसों से शोभायमान होते हैं । सूखी भूमि चीटियों से भर जाती है ।

वर्षा काल में भूमिस्थ जल में अनेक प्रकार के खनिज पदार्थ मिल जाते हैं । मल, मूत्र, कीट, कृमि उनका मल-मूत्र सब कुछ जल में आकर मिल जाता है । इसे निर्विष करने के लिए सूर्य की जीवाणु नाशक प्रखर किरणें, चन्द्रमा की अमृतमय किरणें और हवा आवश्यक है तथा यह सब शरद् ऋतु में प्राप्त होती है ।

शरद् ऋतु में रातें ठण्डी और सुहावनी हो जाती है । वन कुमुद और मालती के फूलों से सुशोभित होते हैं । अनगिनत तारों की चमक और चन्द्रमा की चांदनी से रात्रि का अन्धकार दूर हो जाता है । संसार ऐसा लगता है । मानों दूध के सागर में स्नान कर रहा हो ।

शरद् ऋतु के सुहावने मौसम में ऐसा कोई सरोवर नहीं है जिस में सुन्दर कमल न हों, ऐसा कोई पंकज नहीं है जिस पर भ्रमर नहीं बैठा हो, ऐसा कोई भौंरा नहीं है जो गूंज न रहा हो । ऐसी कोई भनभनाहट और पक्षियों का कलरव नहीं जो मन न हर रहा हो । कहने का तात्पर्य यह है कि शरद् ऋतु में कमल खिले हुए है, कमलों पर बैठे हुए भौरों की रसीली गूंज मनुष्यों के चित्त को चुरा रही हैं |

Tags:

ऋतु

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

आदमआल्हापारिभाषिक शब्दावलीमुद्रा (करंसी)विज्ञापनउत्तर प्रदेश के मंडलअर्थशास्त्रदुबईलाल क़िलाहनुमाननताशा स्तांकोविकनवदुर्गासर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं के अनुसार भारत के राज्यपरिवारदिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेसमाजशास्त्रअष्टांग योगगुरु गोबिन्द सिंहकुछ कुछ होता हैकबड्डीएचडीएफसी बैंकप्रथम विश्व युद्धअन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धसंगठनआदिवासी (भारतीय)उद्यमिताहनुमान चालीसामहात्मा गांधीदिल्ली कैपिटल्सआंबेडकर जयंतीब्रह्मचर्यप्राचीन मिस्रफणीश्वर नाथ रेणुभागवत पुराणअन्य पिछड़ा वर्गकबीरमिथुन चक्रवर्तीरासायनिक तत्वों की सूचीविवाहमहावीरबद और बदनाम (1984 फ़िल्म)राजा हिन्दुस्तानीजयशंकर प्रसादभारतीय आम चुनाव, 2014देवी चित्रलेखाजीसालासर बालाजीलोक प्रशासनअकबरनेपालअरविंदर सिंह लवलीविद्यापतिबेला हदीदरवि तेजाओम शांति ओमभारत के घोटालों की सूची (वर्ष के अनुसार)सहजनरामचरितमानसकाव्यउदारतावादवेंकटेश अय्यरअरस्तुभारत का उच्चतम न्यायालयभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसवीर्यबिहार के जिलेशीघ्रपतनपंचायती राजकोठारी आयोगकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलसमाजक़यामत से क़यामत तकशिक्षाजैन धर्ममुहम्मद बिन तुग़लक़व्यक्तित्वगोरखनाथकर्ण🡆 More