लुकाछिपी: एक तरह का खेल

लुकाछिपी (अन्य नाम: छुआ-छुऔवल, आँख-मिचौली या -मिचैवल, आँख-मुँडौला या -मुँडौवल, छुपन-छुपाइ, चोरी-चोरी), बच्चों का एक लोकप्रिय खेल है जिसमें कितनी भी गिनती के खिलाड़ी (आदर्श रूप में कम से कम तीन) एक निर्धारित इलाक़े में ख़ुद को छुपाते हैं, एक या उससे ज़्यादा खोजियों द्वारा ढूँढ़े जाने के लिए। यह खेल इस तरह खेला जाता है कि एक चुना हुआ खिलाड़ी (डरनर के रूप में नामित) अपनी आखें बंद करके एक पूर्व निर्धारित संख्या तक गिनता है जिस दौरान बाक़ी खिलाड़ी छुपते हैं। मिसाल के लिए, 5 की इकाइयों में सौ तक की गिनें या बीस तक गिनें, एक दो तीन और बीस तक पहुंचने तक गिनती करते रहें। इस संख्या तक पहुंचने के बाद, वह खिलाड़ी जो डरनर है आवाज़ लगाता है तैयार हो या न हो, मैं आ रहा हूँ! और फिर सारे छुपे हुए खिलाड़ियों को ढूँढ़ने की कोशिश करता है।

Tags:

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

जय श्री रामजय श्री कृष्णासुभाष चन्द्र बोसझारखंड के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023राधिका कुमारस्वामीजवान (फ़िल्म)अशोक के अभिलेखवैष्णो देवीउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022दर्शनशास्त्रअमिताभ बच्चनशुक्रनिबन्धवाट्सऐपनिदेशक तत्त्वस्वर वर्णहिन्दू धर्मशेखर सुमनभारतीय रिज़र्व बैंकचम्पारण सत्याग्रहमुलायम सिंह यादवपतञ्जलि योगसूत्रकाशेयर बाज़ारउष्णकटिबंधीय चक्रवातश्रम आंदोलनकामाख्याशनि (ज्योतिष)निर्वाचन आयोगसर्वनाममानव का पाचक तंत्रगोदान (उपन्यास)विद्यापतिआँगनवाडीउत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्रियों की सूचीगाँवइस्लामहिन्दी भाषा का इतिहासगुदा मैथुनयश दयालअलंकार (साहित्य)तेजप्रताप सिंह यादवभक्ति आन्दोलनरानी लक्ष्मीबाईवर्णमालामुसलमानजनसंख्या वृद्धिकहो ना प्यार हैभूकम्पमौसमकृष्णभागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रभारतीय रुपयातापमानआदिवासी (भारतीय)दिल चाहता हैमूल अधिकार (भारत)सचिन तेंदुलकरबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनादमनकलानिधि मारनमहासागरगर्भाशययदुवंशमानवाधिकारअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातिभारतीय शिक्षा का इतिहासओम नमो भगवते वासुदेवायओम शांति ओमकोशिकाशोभा कारनदलाजेवाक्य और वाक्य के भेदविधान सभाभारतीय मसालों की सूचीरघुराज प्रताप सिंहसुकन्या समृद्धिदक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठनपुराण🡆 More