ओम का नियम: विद्दुत धारा का नियम

जर्मनी भौतिकी एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष , Jarj saiman om ने सन् 1827 में एक नियम प्रतिपादित किया जिसमें उन्होंने विद्युत धारा एवं विभवान्तर में संबंध स्थापित किया।

ओम का नियम: ज्यावक्रीय प्रत्यावर्ती धारा के लिये ओम का नियम, सामान्यीकृत सम्बन्ध, ओम के नियम का एक अन्य रूप
जॉर्ज साइमन ओम
ओम का नियम: ज्यावक्रीय प्रत्यावर्ती धारा के लिये ओम का नियम, सामान्यीकृत सम्बन्ध, ओम के नियम का एक अन्य रूप
प्रतिरोध R, के साथ V विभवान्तर का स्रोत लगाने पर उसमें विद्युत धारा, I प्रवाहित होती है। ये तीनों राशियाँ ओम के नियम का पालन करती हैं, अर्थात् V = IR.
ओम का नियम: ज्यावक्रीय प्रत्यावर्ती धारा के लिये ओम का नियम, सामान्यीकृत सम्बन्ध, ओम के नियम का एक अन्य रूप
ओमीय तथा अन-ओमीय युक्ति के I = V आरेख : इनमें से लाल रंग की सरल रेखा ओमीय युक्ति का और काले रंग की वक्र गैर-ओमीय युक्ति के वी-आई वैशिष्ट्य को निरूपित कर रही है

ओम के नियम के अनुसार यदि ताप आदि भौतिक अवस्थायें नियत रखीं जाए तो किसी प्रतिरोधक (या, अन्य ओमीय युक्ति) के सिरों के बीच उत्पन्न विभवान्तर उससे प्रवाहित धारा के समानुपाती होता है।

अर्थात्

    V ∝ I
    I=v/r
    r=v/I

या,

या,

R, को युक्ति का प्रतिरोध कहा जाता है। इसका एक मात्रक ओम (ohm) है।

वास्तव में 'ओम का नियम' कोई नियम नहीं है बल्कि यह ऐसी वस्तुओं के 'प्रतिरोध' को परिभाषित करता है जिनको अब 'ओमीय प्रतिरोध' कहते हैं। दूसरे शब्दों में यह उन वस्तुओं के उस गुण को रेखांकित करता है जिनका V-I वैशिष्ट्य एक सरल रेखा होती है। ज्ञातव्य है कि वैद्युत अभियांत्रिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स में प्रयुक्त बहुत सी युक्तियाँ ओम के नियम का पालन नहीं करती हैं। ऐसी युक्तियों को अनओमीय युक्तियाँ कहते हैं। उदाहरण के लिये, डायोड एक अनओमीय युक्ति है।

ज्यावक्रीय प्रत्यावर्ती धारा के लिये ओम का नियम

किसी ज्यावक्रीय धारा वाले परिपथ के किसी अवयव की प्रतिबाधा (इम्पीडेंस) Z हो तो

    ओम का नियम: ज्यावक्रीय प्रत्यावर्ती धारा के लिये ओम का नियम, सामान्यीकृत सम्बन्ध, ओम के नियम का एक अन्य रूप 

जहाँ U और I समिश्र वोल्टता तथा धारा हैं।

सामान्यीकृत सम्बन्ध

यदि धारा और वोल्टता का तात्क्षणिक मान i(t) तथा u(t) हो तो

    ओम का नियम: ज्यावक्रीय प्रत्यावर्ती धारा के लिये ओम का नियम, सामान्यीकृत सम्बन्ध, ओम के नियम का एक अन्य रूप 

जहाँ,
R, L, C श्रेणीक्रम में जुड़े हुए प्रतिरोध, प्रेरकत्व तथा संधारित्र के मान हैं।

ओम का नियम: ज्यावक्रीय प्रत्यावर्ती धारा के लिये ओम का नियम, सामान्यीकृत सम्बन्ध, ओम के नियम का एक अन्य रूप 
चार युक्तियों (दो प्रतिरोधक, एक डायोड, और एक बैटरी) के धारा-विभवान्तर वैशिष्ट्य । देख सकते हैं कि दोनों प्रतिरोधकों के वक्र ओम के नियम का पालन करते हैं क्योंकि ये वक्र मूल बिन्दु से गुजरते हैं और सरलरेखीय हैं। यह भी स्पष्ट है कि अन्य दो युक्तियाँ ओम के नियम का पालन नहीं करतीं।

ओम के नियम का एक अन्य रूप

      ओम का नियम: ज्यावक्रीय प्रत्यावर्ती धारा के लिये ओम का नियम, सामान्यीकृत सम्बन्ध, ओम के नियम का एक अन्य रूप 

जहाँ ओम का नियम: ज्यावक्रीय प्रत्यावर्ती धारा के लिये ओम का नियम, सामान्यीकृत सम्बन्ध, ओम के नियम का एक अन्य रूप  पदार्थ के अन्दर किसी बिन्दु पर धारा घनत्व, ओम का नियम: ज्यावक्रीय प्रत्यावर्ती धारा के लिये ओम का नियम, सामान्यीकृत सम्बन्ध, ओम के नियम का एक अन्य रूप  पदार्थ की विद्युत चालकता तथा ओम का नियम: ज्यावक्रीय प्रत्यावर्ती धारा के लिये ओम का नियम, सामान्यीकृत सम्बन्ध, ओम के नियम का एक अन्य रूप  उस बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता है।

अन्य तंत्रों से तुलना

हाइड्रालिक्स और ऊष्मा के संचालन में भी ओम के नियम जैसे ही नियम लागू होते हैं। हुक का नियम भी ओम के नियम जैसा ही है जो कहता है कि प्रतिबल, विकृति के समानुपाती होता है।

अरैखिक परिपथों में प्रतिरोध

इन्हें भी देखें

Tags:

ओम का नियम ज्यावक्रीय प्रत्यावर्ती धारा के लिये ओम का नियम सामान्यीकृत सम्बन्धओम का नियम ओम के नियम का एक अन्य रूपओम का नियम अन्य तंत्रों से तुलनाओम का नियम अरैखिक परिपथों में प्रतिरोधओम का नियम इन्हें भी देखेंओम का नियमजर्मनीजॉर्ज साइमन ओम

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

दर्शनशास्त्रवैष्णो देवीतुलनात्मक राजनीतिनई शिक्षा नीति 2020आतंकवादजय जय जय बजरंग बलीये रिश्ता क्या कहलाता हैरविदासब्रह्माण्डभारत में पुलिस पद और प्रतीक चिन्हअलाउद्दीन खिलजीभैरवगुप्त राजवंशवाल्मीकिमध्यकालीन भारतजियोवैज्ञानिक विधितेरे नामजीव विज्ञानश्रीदेवीहिंदी की विभिन्न बोलियाँ और उनका साहित्यशिमला समझौतागुम है किसी के प्यार मेंकरभागवत पुराणसमाजशास्त्रमुखपृष्ठशैक्षिक मनोविज्ञानकालीपुनर्जागरणगुरु नानकदिव्या भारतीराजेन्द्र प्रसादसामंतवादघनानन्दकिसी का भाई किसी की जानप्राचीन मिस्रअशोकभोपाल गैस काण्डचोल राजवंशहिन्दू विवाहभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीभारत के चार धामलोक साहित्यनिकाह हलालाझाँसी की रानी (उपन्यास)भारत के विश्व धरोहर स्थलचुनाव सुधारगुट निरपेक्ष आंदोलनअन्य पिछड़ा वर्गमहिला सशक्तीकरणदिल्लीरामधारी सिंह 'दिनकर'प्रकाश राजगूगलविष्णु सहस्रनामभारतीय थलसेनाजनसंचारराजेश खन्नानमस्ते सदा वत्सलेरामदेवभागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रप्रकाश-संश्लेषणमृदा संरक्षणकुंभ राशिध्रुव राठीबरगदमानचित्रयौन आसनों की सूचीयशस्वी जायसवालभारत की भाषाएँचन्द्रगुप्त मौर्यकहो ना प्यार हैबुध (ग्रह)एचआइवीभारतीय संगीत का इतिहासपर्यायवाचीसामाजिक परिवर्तनमानव दाँत🡆 More