समुच्चय सिद्धान्त

समुच्चय सिद्धान्त (set theory), गणित की एक शाखा है जो समुच्चयों का अध्ययन करती है। वस्तुओं के सुपरिभाषित (well defined) संग्रह (collection) को समुच्चय कहते हैं। यद्यपि समुच्चय के अन्तर्गत किसी भी प्रकार की वस्तुओं का संग्रह सम्भव है, किन्तु समुच्चय सिद्धान्त मुख्यतः गणित से सम्बन्धित समुच्चयों का ही अध्ययन करता है। स्थूल रूप से अंग्रेजी समुच्चय के पर्याय 'सेट' (set), ऐग्रिगेट (aggregate), क्लास (class), डोमेन (domain) तथा टोटैलिटी (totality) हैं। समुच्चय में अवयवों का विभिन्न होना आवश्यक है।

समुच्चय सिद्धान्त
वेन-आरेख द्वारा दो समुच्चयों के सर्वनिष्‍ठ का सरल प्रदर्शन

प्रथम श्रेणी के तर्क (first-order logic) से सुव्यवस्थित (formalized) किया हुआ समुच्चय सिद्धान्त आज गणित का सर्वाधिक प्रयुक्त आधारभूत तन्त्र है। समुच्चय सिद्धान्त की भाषा गणित के लगभग सभी वस्तुओं (यथा- फलन) को परिभाषित करने के काम आती है। समुच्चय सिद्धान्त के आरम्भिक कांसेप्ट इतने सरल हैं कि इन्हें प्राथमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम में भी पढाया जा सकता है।

इतिहास

आधुनिक समुच्चय सिद्धान्त का आरम्भ जार्ज कैंटर (Georg Cantor) एवं डेड्काइन्ड (Dedekind) ने सन १८७० में किया।

मौलिक अवधारणाएँ एवं परिभाषाएँ

व्यवहार

किसी समुच्चयों के सदस्यों के बारे में निम्नलिखित चार प्रकार से बताते हैं: (१) सभी सदस्यों को लिखना ;

    उदाहरण A={3,5,7,9,11}

(२) कुछ सदस्यों को लिखने के बाद डॉट-डॉट लगाकर छोड़ देना;

    जैसे A={2,4,6,8,.............}

(३) कोई विवरण देना, जैसे

    S={सभी सम संख्याएँ}

(४) बीजगणित की सहायता से;

    जैसे C={x : 2 < x < 7, x एक पूर्ण संख्या है}। इसका अर्थ है कि समुच्चय C के सदस्य वे सभी पूर्णांक हैं जो 2 से अधिक तथा 7 से कम हैं।; अर्थात् C={3,4,5,6}

समुच्चय के प्रकार

(१) परिमित समुच्चय (finite set) : जिसके सदस्यों की संख्या सीमित हो, जैसे {3,7,9}।

(२) अपरिमित समुच्चय (infinite set) : जिसके सदस्यों की संख्या असीमित हो, जैसे A={2,4,6,8,.............}

(३) रिक्‍त समुच्चय या शून्य समुच्चय (empty set या null set) : जिसमें सदस्यों की संख्या शून्य हो या जिसका कोई सदस्य ही न हो। इसे समुच्चय सिद्धान्त  अथवा { } से निरूपित करते हैं।

समुच्चय की सदस्यता

समुच्चय सिद्धान्त यह चिह्न देकर बताते हैं कि कौन समुच्चय का सदस्य है। उदाहरण के लिए, S={2,5,6,7,9} का एक सदस्य 7 है। इसे हम लिख सकते हैं कि समुच्चय सिद्धान्त  इसके विपरीत समुच्चय सिद्धान्त  चिह्न यह बताता है कि अमुक चीज समुच्चय का सदस्य नहीं है। जैसे 3 संख्या पूर्वोक्त समुच्चय S का सदस्य नहीं है; इसे हम लिखते हैं कि समुच्चय सिद्धान्त । "समुच्चय सिद्धान्त " इस चिह्न को 'सदस्य है' (belongs to) कहते हैं।

उपसमुच्चय

समुच्चय सिद्धान्त 
समुच्चय सिद्धान्त 

यदि किसी समुच्चय A के सभी सदस्य किसी अन्य समुच्चय B के भी सदस्य हैं तो यह कहा जाता है कि A, B का उपसमुच्चय (subset) है। जैसे, A={p,q,r} एवं B={p,q,r,s} हो तो हम लिखते हैं कि समुच्चय सिद्धान्त  प्रत्येक समुच्चय के दो उपसमुच्चय अवश्य होते हैं; एक तो स्वयं वही समुच्चय अपने आप का उपसमुच्चय होता है, दूसरा शून्य समुच्चय सभी समुच्चयों का उपसमुच्चय है।

उदाहरण

समुच्चय {a,b,c} के सभी उपसमुच्चयों को लिखें तो समुच्चय सिद्धान्त , {a}, {b}, {c}, {a,b}, {a,c}, {b,c} एवं {a,b,c} तथा शून्य समुच्चय। यदि किसी समुच्चय में n सदस्य हों तो उसके सभी उपसमुच्चयों की संख्या समुच्चय सिद्धान्त  होगी। जिस उपसमुच्चय में सदस्यों की संख्या मूल समुच्चय के सदस्यों की संख्या से कम हो उसे 'उचित उपसमुच्चय' (proper subset) कहते हैं।

सर्वसमावेशी समुच्चय (universal set)

किसी समस्या में विद्यमान सभी उपादानों को लेने पर जो समुच्चय बनता है उसे उस समस्या के सापेक्ष सर्वसमावेशी समुच्चय कहते हैं। उदाहरण के लिए, ११ संख्या तक सभी विषम संख्याओं का सर्वसमावेशी समुच्चय होगा (११ संख्या सहित) - समुच्चय सिद्धान्त ={1,3,5,7,9,11}

वेन आरेख

वेन आरेख का उपयोग करके समुच्चय सिद्धान्त के बहुत सी समस्याओं का आसानी से समाधान किया जाता है। सर्वसमावेशी समुच्चय को एक आयत द्वारा निरूपित किया जाता है तथा इसके सभी उपसमुच्चयों को वृत्त द्वारा दर्शाया जाता है। इस चित्र में A के पूरक समुच्चय को छायांकित करके दिखाया जाता है, अर्थात् समुच्चय सिद्धान्त । इसके अलावा वृत्त के भीतर वृत्त बनाकर उपसमुच्चयों को दर्शाते हैं। जैसे समुच्चय सिद्धान्त 

समुच्चय संघ एवं समुच्चय सर्वनिष्ठ

समुच्चय सिद्धान्त 
समुच्चय सिद्धान्त 
समुच्चय सिद्धान्त 
समुच्चय सिद्धान्त 
समुच्चय सिद्धान्त 
समुच्चय सिद्धान्त 

दो समुच्चय A और B हों तो इनका सर्वनिष्ठ समुच्चय वह समुच्चय होगा जिसमें वे सदस्य होंगे जो A और B दोनों में हों। जैसे यदि A={2,4,7} एवं B={2,3,7,8} हो तो A और B का सर्वनिष्ठ समुच्चय {2,7} होगा जिसको हम इस तरह लिखते हैं: समुच्चय सिद्धान्त ={2,7} चित्र में वेन आरेख में छाया द्वारा जो दिखाया गया है वह समुच्चय सिद्धान्त  है।

दो समुच्चय A और B का संघ (यूनिअन) वह समुच्चय है जिसके सदस्य वे हैं जो A में हैं, या B में हैं या दोनों में हैं। उदाहरणार्थ यदि A={3,4,6} एवं B={2,3,4,5,6,7,8} हो तो इन दोनों समुच्चयों का संघ समुच्चय को हम यों लिखेंगे: समुच्चय सिद्धान्त ={2,3,4,5,6,7,8}। यदि दो समुच्चयों A और B में कोई भी सदस्य उभयनिष्ठ (कॉमन) नहीं है तो इन दोनों समुच्चयों को असंयुक्‍त समुच्चय (disjoint set) कहा जाता है। इसे हम ऐसे लिखते हैं: समुच्चय सिद्धान्त =समुच्चय सिद्धान्त 

विविध

समुच्चय में अवयवों का विभिन्न होना आवश्यक है। यदि x समुच्चय A का कोई अवयव है, तो हम लिखते है : x ∈ A। सभी अवयवों का ब्यौरा न देकर, उन्हें नियम द्वारा भी बताया जा सकता है, जैसे विषम संख्याओं का समुच्चय। B को A का उपसमुच्चय (Subset) तब कहते हैं, जब B का प्रत्येक अवयव A का सदस्य हो और इसे इस प्रकार लिखते हैं : B ⊂ A . इसे यों भी पढ़ते हैं : B, A में समाविष्ट है। यदि A में कम से कम एक ऐसा अवयव हो जो B का सदस्य नहीं है और B, A का उपसमुच्चय है, तो B को A का वास्तविक (proper) उपसमुच्चय कहते हैं। ऐसे समुच्चय को, जिसका एक भी अवयव न हो, शून्य (null) समुच्चय कहते हैं और इसे φ से प्रकट करते हैं। शून्य समुच्चय सैद्धांतिक विवेचन में उपयोगी होते हैं।

समुच्चयों पर मूल क्रियाएँ ये हैं : तार्किक (logical) योग, तार्किक गुणन, तार्किक व्यकलन।

  • दो समुच्चयों का योग A + B, जिसे AUB अर्थात् A और B का संघ (union) भी कहते हैं, उन सभी अवयवों का समुच्चय है जो A और B दोनों में या किसी एक में हों।
  • दो समुच्चयों का गुणनफल A.B, जिसे A∩B भी लिखते हैं और जिसे A तथा B का सर्वनिष्ठ (intersection) कहते हैं, उन सभी अवयवों का समुच्चय है जो A तथा B दोनों के सदस्य हैं।
  • अंतर A-B उन अवयवों का समुच्चय है जो A में हैं किंतु B में नहीं हैं। यदि B ⊂ A, तो A-B को A के प्रति B का संपूरक (complement) कहते हैं।

तार्किक योग और गुणन सामान्य बीजगणित के साहचर्य (associative), क्रमविनिमेय (commutative) और वितरण (distributive) नियमों का पालन करते हैं।

गुणधर्म

सम्बन्ध समुच्चय सिद्धान्त  के लिए फलन समुच्चय सिद्धान्त  आंशिक क्रमित हो तो, सभी समुच्चय सिद्धान्त  के लिए, :

  • स्वतुल्य सम्बन्ध (Reflexive relation): समुच्चय सिद्धान्त 
  • प्रतिसममित संबंध (Antisymmetrische Relation): यदि समुच्चय सिद्धान्त  तथा समुच्चय सिद्धान्त  तो समुच्चय सिद्धान्त 
  • संक्रामी संबंध (Transitive Relation): यदि समुच्चय सिद्धान्त  तथा समुच्चय सिद्धान्त  तो समुच्चय सिद्धान्त 

समुच्चयों का सर्वनिष्ठ समुच्चय सिद्धान्त  तथा संघ (यूनिअन)समुच्चय सिद्धान्त  क्रमविनिमेय, साहचर्य तथा वितरण नियमों का पालन करता है:

  • साहचर्य नियम: समुच्चय सिद्धान्त  तथा समुच्चय सिद्धान्त 
  • क्रमविनिमेय नियम: समुच्चय सिद्धान्त  तथा समुच्चय सिद्धान्त 
  • वितरण नियम: समुच्चय सिद्धान्त  तथा समुच्चय सिद्धान्त 
  • डी मार्गन का नियम: समुच्चय सिद्धान्त  तथा समुच्चय सिद्धान्त 
  • अवशोषण: समुच्चय सिद्धान्त  तथा समुच्चय सिद्धान्त 

अन्तर के लिए निम्नलिखित नियम लागू होते हैं:

  • साहचर्य नियम: समुच्चय सिद्धान्त  तथा समुच्चय सिद्धान्त 
  • वितरण नियम: समुच्चय सिद्धान्त  तथा समुच्चय सिद्धान्त  तथा समुच्चय सिद्धान्त  तथा समुच्चय सिद्धान्त 

सममित अंतर के लिए निम्नलिखित नियम लागू होते हैं:

  • साहचर्य नियम: समुच्चय सिद्धान्त 
  • क्रमविनिमेय नियम: समुच्चय सिद्धान्त 
  • वितरण नियम: समुच्चय सिद्धान्त 
    समुच्चय सिद्धान्त 

Tags:

समुच्चय सिद्धान्त इतिहाससमुच्चय सिद्धान्त मौलिक अवधारणाएँ एवं परिभाषाएँसमुच्चय सिद्धान्त गुणधर्मसमुच्चय सिद्धान्तअंग्रेज़ी भाषागणित

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की सूचीराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (भारत)रोहित शर्माक़ुरआनअखण्ड भारतगुर्दासती प्रथाप्रधानमंत्री आवास योजनाताजमहलभीमराव आम्बेडकरभक्ति आन्दोलनकैटरीना कैफ़विवाह (2006 फ़िल्म)जयशंकर प्रसादशीघ्रपतनआत्महत्या के तरीकेरीमा लागूभारत के मुख्य न्यायाधीशआर्यभटछत्तीसगढ़पर्यावरणकरीना कपूरअब्देल फतेह अल-सिसीनर्मदा नदीमुग़ल शासकों की सूचीरामदेव पीरभारतेन्दु युगपरामर्शअफ़ीमगोदान (उपन्यास)भारतद्वादश ज्योतिर्लिंगसर्व शिक्षा अभियानजम्मू और कश्मीरभोलाहर्षद मेहताराजपाल यादवमीनाक्षी सुन्दरेश्वर मन्दिरफिल साल्ट (क्रिकेटर)पुनर्जागरणहरिवंश राय बच्चनराजनीति विज्ञानजैविक खेतीनेटफ्लिक्सबिहार के जिलेछायावादआल्हाहिन्दी दिवसहिन्दी की गिनतीदेवनागरीमध्य प्रदेश के ज़िलेकुमार सानुकांग्रेस का सूरत विभाजनऔरंगज़ेबमॉरिशसमुहम्मदकेरलएड्सभारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनग्रीनहाउस प्रभावबरखा बिश्त सेनगुप्ताखाद्य शृंखलाचन्द्रगुप्त मौर्यसमाजवादबोधगयासदर बाजार, दिल्लीसुनील छेत्रीश्वेत प्रदरपृथ्वी का वायुमण्डलजवाहरलाल नेहरूराजा राममोहन रायनेपोलियन बोनापार्टभाषापर्यटनमादरचोदगेहूँमुखपृष्ठशिव ताण्डव स्तोत्र🡆 More