कोण

यदि कोई रेखा अपने एक सिरे को स्थिर रखकर घूमती हुई अपनी स्थिति में परिवर्तन करती है, तो रेखा के परिक्रमण की माप को कोण कहते है।

कोण
∠, कोण का प्रतीक

ज्यामिति में कोण (Angle) वह आकृति है जो एकबिन्दु से दो सरल रेखाओं के निकलने पर बनती है।

कोणों के चिन्ह (धन एवं ऋण) :

कोई भी कोण परिक्रामी रेखा (Revolving Line) द्वारा दो प्रकार से अनुरेखित किया जा सकता है -

"यदि परिक्रामी रेखा वामावर्त (Anti Clock Wise) दिशा घूमकर कोण बनाती है तो इस प्रकार से बना कोण धनात्मक (Positive) होता है। "

"यदि परिक्रामी रेखा दक्षिणावर्त(Clock Wise) दिशा घूमकर कोण बनाती है तो इस प्रकार से बना कोण ऋणात्मक (Nagative) होता है। "

धन एवं ऋण कोणों को उनकी राशियों के आगे '+' या '-' का चिह्न लगाकर प्रदर्शित किया जाता है।

कोणों के प्रकार:------

1:- शून्य कोण:- वह कोण जिसका मान 0° होता है उसे शून्य कोण कहते हैं।

2-न्यूनकोण:- जिस कोण का मान 0° से बड़ा और 90°से छोटा हो। उसे न्यूनकोण कहते हैं।

3:- समकोण:- जिस कोण का मान 90° होता है। उसे समकोण कहते हैं।

4:- अधिककोण:- जिस कोण का मान 90° से बड़ा और 180° से छोटा हो।उसे अधिककोण कहते हैं।

5:ऋजुरेखीय कोण:- जिस कोण का मान 180° हो। उसे ऋजुरेखीय कोण कहते हैं।

6:- वृहत्तकोण:- जिस कोण का मान 180° से बड़ा और 360° से छोटा हो। उसे वृहत्तकोण कहते हैं।

7:- पूर्णकोण:- जिस कोण का मान 360°हो। उसे पूर्णकोण कहते हैं।

8:- कोटिपुरक कोण या पूरक कोण:-दो कोणों का योगफल 90° हो, तो उन्हें कोटिपुरक कोण कहते हैं।

9:-सम्पूरक कोण:- दो कोणों का योगफल 180° हो, तो उन्हें सम्पूरक कोण कहते हैं।

बाहरी कड़ियाँ


Tags:

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

मध्य प्रदेशकेन्द्र-शासित प्रदेशलोकसभा अध्यक्षशीतयुद्धग्रहजॉनी सिन्सकबड्डीगुकेश डीभारत की राजनीतिदैनिक जागरणसंयुक्त राज्य अमेरिका की अर्थव्यवस्थाए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाममध्याह्न भोजन योजनारानी लक्ष्मीबाईधीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीउपसर्गराजेश खन्नासूचना प्रौद्योगिकीहिन्दू विवाहभारत की जनगणना २०११योगसुनील नारायणइस्लामप्रथम विश्व युद्धमेहंदीभारत छोड़ो आन्दोलनसुकन्या समृद्धिसचर समितिभारतीय मसालों की सूचीसमावेशी शिक्षाविशेषणवायु प्रदूषणहरे कृष्ण (मंत्र)जयप्रकाश नारायणविज्ञापनकोई मिल गयाजम्मू और कश्मीरमौर्य राजवंशवैद्यनाथ मन्दिर, देवघरपर्यावरणविवाह संस्कारउत्तर प्रदेश के ज़िलेसर्व शिक्षा अभियानभुवनेश्वर कुमारद्रौपदी मुर्मूपॅट कमिंसमैंने प्यार कियासाईबर अपराधहल्दीघाटी का युद्धप्रधानमंत्री आवास योजनासोनाजनता दल (यूनाइटेड)सुभाष चन्द्र बोसश्रीनिवास रामानुजन्सामाजीकरणसांवरिया जी मंदिरलोकगीतबिहार के मुख्यमंत्रियों की सूचीअक्षांश रेखाएँकश्मीरा शाहस्वास्थ्यभारत में आरक्षणस्वस्तिवाचनराम मंदिर, अयोध्याबृहस्पति (ग्रह)सामाजिक परिवर्तनविष्णुदशावतारभारत में जाति व्यवस्थाइलेक्‍ट्रानिक मतदान मशीनकुंभ राशिसोनू निगमलता मंगेशकरराशी खन्नाहरियाणा के मुख्यमंत्रियों की सूचीदमन और दीवमहाराणा प्रतापउद्यमिताभारत का उच्चतम न्यायालय🡆 More