ग्रेट बैरियर रीफ

ग्रेट बैरियर रीफ, क्वींसलैंड (आस्ट्रेलिया) के उत्तरी-पूर्वी तट के समांतर बनी हुई, विश्व की यह सबसे बड़ी मूँगे की दीवार है। इसे पानी का बगीचा भी कहते हैं ।इस दीवार की लंबाई लगभग १,२०० मील तथा चौड़ाई १० मील से ९० मील तक है। यह कई स्थानों पर खंडित है एवं इसका अधिकांश भाग जलमग्न है, परंतु कहीं-कहीं जल के बाहर भी स्पष्ट दृष्टिगोचर होती है। महाद्वीपीय तट से इसकी दूरी १० से १५० मील तक है। समुद्री तूफान के समय अनेक पोत इससे टक्कर खाकर ध्वस्त हो जाते हैं। फिर भी, यह पोतचालकों के लिये विशेष सहायक है, क्योंकि दीवार के भीतर की जलधारा इस बृहत शैलभित्ति (reef) द्वारा सुरक्षित रहकर तटगामी पोतों के लिये अति मूल्यवान् परिवहन मार्ग बनाती है तथा पोत इसमें से गुजरने पर खुले समुद्री तूफानों से बचे रहते हैं। महाद्वीपीय तट तथा अवशेषी शैल भित्ति (barrier reef) के बीच का क्षेत्र (८०,००० वर्ग मील) पर्यटकों के लिये अत्यंत आकर्षक स्थल है। जलवायु परिवर्तन के बुरे असर से ग्रेट बैरियर रीफ के बचने की संभावना बहुत कम है और ऐसी आशंका है कि २०५० तक रीफ पूरी तरह नष्ट हो जएगी।

ग्रेट बैरियर रीफ
ग्रेट बैरियर रीफ के एक भाग का उपग्रह से लिया गया चित्र

पारिस्थितिकी

ग्रेट बैरियर रीफ जीवन की एक असाधारण विविधता का परिवाहक है, जिसमें कई असुरक्षित या विलुप्तप्राय प्रजातियां शामिल हैं, जिनमें से कुछ रीफ प्रणाली के लिए स्थानिक हो सकती हैं।

पर्यावरणीय खतरे

जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, क्राउन-ऑफ-थॉर्नस तारामछली और मछली पकड़ना इस चट्टान प्रणाली के स्वास्थ्य के लिए प्राथमिक खतरे हैं। अन्य खतरों में शिपिंग दुर्घटनाएं, तेल रिसाव और उष्णकटिबंधीय चक्रवात शामिल हैं।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

ग्रेट बैरियर रीफ पारिस्थितिकीग्रेट बैरियर रीफ पर्यावरणीय खतरेग्रेट बैरियर रीफ इन्हें भी देखेंग्रेट बैरियर रीफ सन्दर्भग्रेट बैरियर रीफ बाहरी कड़ियाँग्रेट बैरियर रीफआस्ट्रेलियाक्वींसलैंडमूँगा

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

भारत के मूल अधिकार, निदेशक तत्त्व और मूल कर्तव्यजौनपुरमुहम्मदपश्चिम बंगालरानी लक्ष्मीबाईनई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रसॉफ्टवेयरवल्लभ भाई पटेलभारतीय मसालों की सूचीधीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीसंयुक्त राष्ट्रकाराकाट लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रगेहूँरसिख सलामहिमालयमारवाड़ीअमरनाथराम तेरी गंगा मैलीबिहार जाति आधारित गणना 2023मायावतीसोनाभारत के मुख्य न्यायाधीशविद्यालयअन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धराधा कृष्णखेसारी लाल यादवउत्तर प्रदेश के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रयोद्धा जातियाँजीमेलमध्य प्रदेशराष्ट्रवादभारतीय रिज़र्व बैंकपानीपत का तृतीय युद्धरामदेव पीरविराट कोहलीचुप चुप केपलाशभारत का इतिहासप्रेम मन्दिरआशिकीप्लेटोप्राचीन भारतपासवानमेंहदीपुर बालाजीसचिन तेंदुलकरदिल तो पागल हैप्लेट विवर्तनिकीदिल्ली कैपिटल्सपृथ्वी दिवसदिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेभारतीय राष्ट्रवादकिशनगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रसकल घरेलू उत्पादराष्ट्रीय हितसंस्कृत भाषापुनर्जागरणसामंतवादपृथ्वीराज चौहानसैम मानेकशॉसामाजीकरणमहाराष्ट्रस्वामी विवेकानन्दमुग़ल साम्राज्यदूधराजनीतिइंस्टाग्रामश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्ररामलोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूचीसौर मण्डलअनुष्का शर्मासमान नागरिक संहिताभूपेश बघेलभारतीय संविधान सभाप्राकृतिक संसाधनजैन धर्मकार्बोहाइड्रेट🡆 More