कार्बोहाइड्रेट

रासायनिक रुप से कार्बोहाइड्रेट्स पालिहाइड्राक्सी एल्डिहाइड या पालिहाइड्राक्सी कीटोन्स होते हैं तथा स्वयं के जलीय अपघटन के फलस्वरुप पालिहाइड्राक्सी एल्डिहाइड या पालिहाइड्राक्सी कीटोन्स देते हैं।’’ कार्बोहाइड्रेट्स, कार्बनिक पदार्थ हैं जिसमें कार्बन, हाइड्रोजन व आक्सीजन होते है। इसमें हाइड्रोजन व आक्सीजन का अनुपात जल के समान होता है। कुछ कार्बोहाइड्रेट्स सजीवों के शरीर के रचनात्मक तत्वों का निर्माण करते हैं जैसे कि सेल्यूलोज, हेमीसेल्यूलोज, काइटिन तथा पेक्टिन। जबकि कुछ कार्बोहाइड्रेट्स उर्जा प्रदान करते हैं, जैसे कि मण्ड, शर्करा, ग्लूकोज़, ग्लाइकोजेन.

कार्बोहाइड्रेट्स स्वाद में मीठा होते हैं। यह शरीर मे शक्ति उत्पन्न करने का प्रमुख स्रोत है। शरीर को शक्ति और गर्मी प्रदान करने के लिए चर्बी की भांति यह कार्य करता है। कार्बोहाइड्रेट्स चर्बी की अपेक्षा शरीर मे जल्दी पच जाते है। शरीर को कार्बोहाइड्रेट्स दो प्रकार से प्राप्त होते है, पहला माड़ी अर्थात स्टार्च तथा दूसरा चीनी अर्थात शुगर। गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, मोटे अनाज तथा चावल और दाल तथा जड़ो वाली सब्जियो मे पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट्स को माड़ी कहा जाता है। केला, अमरूद, गन्ना, चुकंदर, खजूर, छुआरा, मुनक्का, अंजीर, शक्कर, शहद, मीठी सब्जिया, सभी मीठी खाद्य से प्राप्त होने वाले कार्बोहाइड्रेट्स अत्यधिक शक्तिशाली और स्वास्थ्य के लिय लाभदायक होते है परन्तु इनकी अधिकता अनेक खतरनाक जानलेवा रोगो को भी जन्म देती है जिसमे प्रमुख रूप से अजीर्ण, मधुमेह, अतिसार रोग होते है। इसमे अत्यधिक वजन बढ जाने से भी जीवन को खतरा उत्पन्न हो जाता है।

कार्बोहाइड्रेट
ग्लूकोज, कार्बोहाइड्रेट का एक उदाहरण है जिसमें 6 कार्बन परमाणु, 5 OH समूह और 1 एल्डिहाइड समूह होता है।

प्रकार

ये तीन प्रकार के होते हैं - 

(1) मोनोसैकराइड्स - ये सरल कार्बोहाइड्रेट होते हैं। इनका जलीय अपघटन संभव नहीं होता है। ये आधारभूत कार्बोहाइड्रेट होते हैं।ये जल में विलेय होते हैं। जैसे- पेण्टोज, हेक्सोज (ग्लूकोज) आदि।

(2) ओलिगोसैकराइड्स - ये 2 से 10 मोनोसैकराइड्स के संगठन से बनते हैं। जैसे - सुक्रोज, माल्टोज, लैक्टोज आदि।

(3) पालिसैकराइड्स - यह 10 से लेकर 1000 या उसे भी अधिक मोनोसैकराइड्स से बनते हैं। ये पानी में अविलेय होते हैं। जैसे - स्टार्च, सेल्यूलोज, ग्लाइकोजन, काइटिन आदि।

कार्य तथा महत्व

(1) पादप कोशिका के चारों ओर सेल्यूलोज पाई जाती हैं।

(2) जंतुओं तथा पौधों में भोजन ग्लाइकोजन तथा स्टार्च के रूप में संग्रहित होता है।

(3)कार्बोहाइर्डे‌ट का मुख्य कार्य शरीर को ऊर्जा प्रदान करना होता है।

(4) यह शरीर को शक्ति और गर्मी प्रदान करने के लिए चर्बी की भांति कार्य करता है।

(5) जन्तुओं तथा मानवो में ग्लूकोज और ग्लायकोजन के रूप में ऊर्जा का भंडार करता है।

वर्गीकरण

  • शर्करा (sugars)
  • ओलिगोसैकैराइड (oligosaccharides)
  • बहुशर्कराइड (पॉलिसैकेराइड)
The major dietary carbohydrates
Class (DP*) Subgroup Components
Sugars (1–2) Monosaccharides Glucose, galactose, fructose, xylose
Disaccharides Sucrose, lactose, maltose, trehalose
Polyols Sorbitol, mannitol
Oligosaccharides (3–9) Malto-oligosaccharides Maltodextrins
Other oligosaccharides Raffinose, stachyose, fructo-oligosaccharides
Polysaccharides (>9) Starch Amylose, amylopectin, modified starches
Non-starch polysaccharides Cellulose, hemicellulose, pectins, hydrocolloids

DP * = Degree of polymerization

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

कार्बोहाइड्रेट प्रकारकार्बोहाइड्रेट कार्य तथा महत्वकार्बोहाइड्रेट वर्गीकरणकार्बोहाइड्रेट इन्हें भी देखेंकार्बोहाइड्रेट बाहरी कड़ियाँकार्बोहाइड्रेटअतिसारअपचऊर्जाएल्डिहाइडऑक्सीजनकार्बनगेहूँग्लूकोज़चावलजलज्वारदालबजड़ीमक्कामधुमेहमोटापाहाइड्रोजन

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

तमस (उपन्यास)फ़्रान्सीसी क्रान्तिभूगोलआदिवासी (भारतीय)बड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)पत्रकारिताबिश्नोईन्यूटन के गति नियमसलमान ख़ानसहजनकाव्यसूर्य देवताधर्मो रक्षति रक्षितःलिंग (व्याकरण)अमर सिंह चमकीलानिकोलस पूरननैना देवी मंदिर, हिमाचल प्रदेशनई शिक्षा नीति 2020उदित राजमध्य प्रदेशराम मंदिर, अयोध्यादमन और दीवभारत के विश्व धरोहर स्थलज्योतिष एवं योनिफलकालिदासऋषिकेशधम्मचक्र प्रवर्तन दिवसकुंभ राशिहरे कृष्ण (मंत्र)प्राकृतिक संसाधनजाटवईरान का इतिहासभाषाऔद्योगिक क्रांतिएनिमल (2023 फ़िल्म)चन्द्रशेखर आज़ादस्वच्छ भारत अभियानकालाराम मन्दिर सत्याग्रहबृहस्पति (ग्रह)हिन्दी व्याकरणव्यक्तित्वमहाभारत की संक्षिप्त कथाराजस्थान के जिलेहस्तमैथुनतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरगुरु नानककोणार्क सूर्य मंदिरइतिहासमौसमहिन्दू कोड बिलअमरनाथउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की सूचीवसुधैव कुटुम्बकम्बाबा बालकनाथफ्लिपकार्टछठ पूजाजौनपुरगोरखनाथमहामृत्युञ्जय मन्त्रअष्टांग योगगलसुआकाभीमपंचायतबाल गंगाधर तिलककल्याणजी-आनंदजीभारतीय संविधान के संशोधनों की सूचीविषुबिरसा मुंडानमाज़शक्ति पीठहरभजन सिंहसमानताखेलशुक्रप्राणायामअनुवादइज़राइल का इतिहास🡆 More