दूध

दूध एक अपारदर्शी श्वेत द्रव है जो स्तनधारी मादाओं के स्तन ग्रंथियों द्वारा बनाया जता है। नवजात शिशु तब तक दूध पर निर्भर रहता है जब तक वह अन्य पदार्थों का सेवन करने में अक्षम होता है। साधारणतया दूध में ८५ प्रतिशत जल होता है और शेष भाग में ठोस तत्व अर्थात खनिज व वसा होता है। गाय-भैंस के अतिरिक्त हाट-बाजार में विभिन्न कंपनियों का पैक्ड दूध भी उपलब्ध होता है। दूध प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविन (विटामिन बी -२) युक्त होता है, इनके अतिरिक्त इसमें विटामिन ए, डी, के और ई सहित फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन व कई खनिज और वसा तथा ऊर्जा भी होती है। इसको छोड़ इसमें कई एंजाइम और कुछ जीवित रक्त कोशिकाएं भी हो सकती हैं।

दूध
एक गिलास दूध
दूध
गाय का पूर्ण दुग्ध
पोषक मूल्य प्रति 100 ग्रा.(3.5 ओंस)
उर्जा 60 किलो कैलोरी   250 kJ
कार्बोहाइड्रेट     5.26 g
- शर्करा 5.26 g
  - लैक्टोज़ 5.26 g  
वसा 3.25 g
- संतृप्त  1.865 g
- एकल असंतृप्त  0.812 g  
- बहुअसंतृप्त  0.195 g  
प्रोटीन 3.22 g
पानी 88.32 g
विटामिन A equiv.  28 μg  3%
थायमीन (विट. B1)  0.044 mg   3%
राइबोफ्लेविन (विट. B2)  0.183 mg   12%
विटामिन B12  0.44 μg   18%
विटामिन D  40 IU 20%
कैल्शियम  113 mg 11%
मैगनीशियम  10 mg 3% 
पोटेशियम  143 mg   3%
100 ml corresponds to 103 g.
प्रतिशत एक वयस्क हेतु अमेरिकी
सिफारिशों के सापेक्ष हैं.
स्रोत: USDA Nutrient database

विभिन्न स्रोत

गाय का दूध

गाय के दूध में प्रति ग्राम ३.१४ मिली ग्राम कोलेस्ट्रॉल होता है। आयुर्वेद के अनुसार गाय के ताजा दूध को ही उत्तम माना जाता है।

गाय का दूध पतला होता हे जो शरीर में सरलता से पच जाता है। जो लोग थोड़ा खाया करते हे उनकेे लिए गााय का दूध बढ़िया रहता है।

भैंस का दूध

भैंस के दूध में निम्निलिखित पोसक तत्व पाए जाते है -

  1. ऊर्जा का स्रोत: 100 मिलीलीटर भैंस के दूध में 237 कैलोरी की मात्रा होती है, जो हमें ऊर्जा प्रदान करती है।
  2. कैल्शियम का स्रोत: इसमें कैल्शियम की अच्छी मात्रा (17.3%) होती है, जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है।
  3. प्रोटीन का स्रोत: भैंस के दूध में प्रोटीन (7.8%) होता है, जो मांस, दल, और दूसरे उपायों के मुकाबले अधिक गुणवत्ता में होता है।
  4. विटामिन ए: इसमें विटामिन ए की मात्रा (4.3%) पायी जाती है, जो हमारी त्वचा के लिए महत्वपूर्ण होता है।
  5. अन्य पोषण तत्व: भैंस के दूध में फास्फोरस, जिंक, मैग्नीशियम, पोटेशियम की सारी जरूरी मात्रा होती है, जो शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं।
  6. एंटीऑक्सीडेंट्स: भैंस के दूध में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो आपको फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और आपके शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारते हैं।
सर्वोच्च प्रति-व्यक्ति गाय दुग्ध उपयोक्ता (२००६)
देश
दुग्ध
(लीटर)
पनीर
(कि.ग्रा)
मक्खन
(कि.ग्रा.)
दूध  फिनलैंड 183.9 19.1 5.3
दूध  स्वीडन 145.5 18.5 1.0
दूध  आयरलैंड 129.8 10.5 2.9
दूध  नीदरलैंड 122.9 20.4 3.3
दूध  नॉर्वे 116.7 16.0 4.3
दूध  स्पेन 119.1 9.6 1.0
दूध   स्विट्ज़रलैंड 112.5 22.2 5.6
दूध  यूनाइटेड किंगडम 111.2 12.2 3.7
दूध  ऑस्ट्रेलिया 106.3 11.7 3.7
दूध  कनाडा 94.7 12.2 3.3
सर्वोच्च भैंस दुग्ध उत्पादक - २००७
देश उत्पादन
(टन)
टिप्पणी
दूध  भारत 59,210,000 *
दूध  पाकिस्तान 20,372,000
दूध  चीनी जनवादी गणराज्य 2,900,000 F
दूध  मिस्र 2,300,000 F
दूध  नेपाल 958,603
दूध  ईरान 241,500 F
दूध  म्यान्मार 220,462
दूध  इटली 200,000 F
दूध  वियतनाम 32,000 F
दूध  तुर्की 30,375
 विश्व 86,574,539 A
No symbol = official figure,
F = FAO estimate,
* = Unofficial/Semi-official/mirror data,
A = Aggregate


भैंस के दूध में प्रति ग्राम ०.६५ मिली ग्राम कोलेस्ट्रॉल होता है। भैंस के दूध में गाय के दूध की तुलना में ९२ प्रतिशत कैल्शियम, ३७ प्रतिशत लौह और ११८ प्रतिशत अधिक फॉस्फोरस होता है। इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ॰ एच. एस. छाबड़ा के अनुसार गाय के दूध से बेहतर भैंस का दूध होता है। उसमें कम कोलेस्ट्रॉल होता है और मिनरल अधिक होते हैं। भेस का दुध वजन ओर मांंस पेशी मजबुत करता हे। आयुर्वेद के अनुसार जो लोग अखाड़े मे जाते हे उनके लिए सबसे बेस्ट है।हे

पैक्ड दूध

इस तरह का दूध मदर डेयरी, अमूल, पराग, आँचल जैसी कंपनियां सप्लाई करती हैं। इसमें विटामिन ए, लौह और कैल्शियम ऊपर से भी मिलाया जाता है। इसमें भी कई तरह के जैसे फुल क्रीम, टोंड, डबल टोंड और फ्लेवर्ड मिल्क मिलते हैं। फुल क्रीम में पूर्ण मलाई होती है, अतः वसा सबसे अधिक होता है। इन सभी की अपनी उपयोगिता है, पर चिकित्सकों की राय अनुसार बच्चों के लिए फुल क्रीम दूध बेहतर है तो बड़ों के लिए कम फैट वाला दूध।

दूध का मूल्यवर्धन

दूध एक पूर्ण, स्वच्छ, स्तन ग्रन्थियों का झारण है। पौष्टिकता की दृष्टि से दूध एक मात्र सम्पूर्ण आहार है जो हमको प्रकृति की देन है। हमारे शरीर को लगभग तीस से अधिक तत्वों की आवश्यकता होती है। कोई भी अकेला पेय या ठोस भोज्य पदार्थ प्रकृति में उपलब्ध नहीं है जिससे इन सबको प्राप्त किया जा सके। परन्तु दूध से लगभग सभी पोषक तत्व प्राप्त हो जाते हैं। इसलिए बच्चों के लिए सन्तुलित व पूर्ण भोजन का स्तर दिया गया है। दूध में मौजूद संघटक हैं पानी, ठोस पदार्थ, वसा, लैक्टोज, प्रोटीन, खनिज वसाविहिन ठोस। अगर हम दूध में मौजूद पानी की बात करें तो सबसे ज्यादा पानी गधी के दूध में 91.5% होता है, घोड़ी में 90.1%,Women में 87.4%, गाय में 87.2%, ऊंटनी में 86.5%, बकरी में 86.9% होता है।

दूध की उत्पादन का लक्ष्य 12वें पंचवर्षीय प्लान (2010-2017) में बढ़कर 26.95 लाख मैट्रिक टन करने की है जबकि 2010-11 में हमारी दूध की मांग या जरूरत 33.69 लाख मैट्रिक टन थी। यह आंकड़े यह दर्शाते हैं कि हमारी पूर्ति माँग से काफी कम है जिसके लिए हमें नस्ल सुधार से लेकर जानवरों के लिए चारा, दाना, पानी और प्रबंधन पर बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत है।

दूध सम्पूर्ण आहार के साथ-साथ जल्दी खराब हो जाने वाली पेय है। इसलिए दूध के स्वरूप को बदल कर हम ज्यादा दिनों तक रख सकते हैं साथ ही साथ दूध के मूल्यवर्धन द्वारा ज्यादा आमदनी बना सकते हैं। दूध से उत्पादित पदार्थों के पहले हमें यह जानकारी हासिल करना जरूरी है कि दूध की मांग किस रूप में ज्यादा है।

दूध के प्रकार

(क) सम्पूर्ण दूध- स्वस्थ पशु से प्राप्त किया गया दूध जिसके संघटन में ठोस परिवर्त्तन न किया गया हो, पूर्ण दूध कहलाता है। इस प्रकार के दूध को गाय, बकरी, भैंस की दूध कहलाती है। पूर्ण दूध में वसा तथा वसाविहीन ठोस की न्यूनतम मात्रा गाय में 3.5% तथा 8.5% और भैंस में 6% तथा 9%, क्रमशः रखी गई है।

(ख) स्टेण्डर्ड दूध- यह दूध जिसमें वसा तथा वसाविहीन ठोस की मात्रा दूध से क्रीम निकल कर दूध में न्यूनतम वसा 4.5% तथा वसाविहीन ठोस 8.5% रखी जाती है।

(ग) टोण्ड दूध- पूर्ण दूध में पानी तथा सप्रेश दूध पाऊडर को मिलाकर टोण्ड दूध प्राप्त किया जाता है जिसकी वसा 3% तथा वसाविहीन ठोस की मात्रा 8.5% निर्धारित की गयी है।

(घ) डबल टोण्ड दूध- इस दूध में वसा 1.5% तथा वसाविहीन ठोस 9% निर्धारित रहती है।

(ड.) रिक्न्सटिट्यूटेड दूध- जब दूध के पाऊडर को पानी में घोल कर दूध तैयार किया जाता है जिसमें 1 भाग दूध पाऊडर तथा 7 से 8 भाग पानी मिलाते हैं तो उसमें रिकन्सटिट्यूटेड दूध कहते हैं।

(च) रिकम्बाइण्ड दूध- यह दूध जो बटर आयल, सप्रेस दूध पाऊडर तथा पानी की निश्चित मात्राओं को मिलाकर तैयार किया जाता है उसे रिकम्बाइण्ड दूध कहते हैं। जिसमें वसा की मात्रा 3% तथा वसाविहीन ठोस की मात्रा 8.5% निर्धारित की गई है।

(छ) फिल्ड दूध- जब पूर्ण दूध में से दुग्ध वसा को निकाल कर उसके स्थान पर वनस्पति वसा को मिलाया जाता है उसे फिल्ड दूध कहते हैं।

दूध का समांगीकरण (homogenization)

इस प्रक्रिया में यांत्रिक विधि द्वारा दूध की वसा गोलिकाओं तथा दूध के सीरम को एक समान आकार वाले छोटे-छोटे कणों में विभाजित किया जाता है ताकि दूध और वसा एक में समाहित रह सके तथा अलग-अलग न हों। इस प्रक्रिया का उपयोग फ्लेवर्ड दूध बनाने के लिए उपयोगी होता है जैसे सोया मिल्क, स्ट्रोबेरी फ्लेबर्ड मिल्क, मिल्क सेक, आइस्क्रीम मिक्स इत्यादि।

इससे यह फायदा होता है कि दूध आसानी से पचाया जा सकता है। बच्चे एवं उम्रदराज लोगों के लिए भी समान्यरूप से सुपाच्य है तथा इस प्रकार के दूध से वसा तथा क्रिम अलग करना सम्भव नहीं होता है। इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद दही एवं आइस्क्रीम मूलायम हो जाता है। इन प्रक्रिया में फायदा है तो साथ में नुकसान भी है जैसे कि दूध को गर्म करने पर कुछ प्रोटीन फट जाते हैं, दूध में जलने की गंध आती है, विटामिन बी एवं सी खत्म हो जाती है तथा इस प्रकार के दूध के रख रखाव में अति सावधानी बरतनी पड़ती है।

होमोजिनाइजन प्रक्रिया

    दूध की प्राप्ति
    दूध को 5 डिग्री सेल्सियस ठंढा करना
    दूध को एक जगह इक्ट्ठा करना
    दूध का स्टैण्डड्राईजेशन
    दूध को छानना
    दूध का होमोजिनाइजेशन 60 डिग्री सेल्सियस तथा 2500 पौंड प्रति वर्ग इंच के दवाब से निकालना
    दूध का निरोगन 72 डिग्री सेल्सियस पर (15 सेकेण्ड पर)
    दूध को भरना तथा पैकेट या बोतल में बंद करना
    दूध को ठंढ़ा करना (5 डिग्री सेल्सियस तक)
    दूध का सुरक्षित रखना (5 डिग्री सेल्सियस ताप पर)

दूध से बने पदार्थ

संघनित पूर्ण दूध पदार्थ

पूर्ण दूध जमाकर बनने वाले पदार्थ

दूध से मथकर बना पदार्थ

दूध 
दुग्ध से बने विभिन्न उत्पाद

खोआ - दूध से जल को तीव्र गति से वाष्पित करने को हम खोआ कहते हैं। इसमें ताप को तेज रखकर ऊबाला जाता है तथा दूध को हर वक्त चलाते रहना होता है। दूध गर्म करने का बर्त्तन का मुँह चौड़ा होना चाहिए। अंतिम वक्त में तापक्रम कम रखना चाहिए नहीं तो खोआ जलने की संभावना अधिक होती है। अगर इसे पैक करके बाजार में बेचना हो तो नमी अवरोधक बटर पेपर में पैकिंग करना चाहिए।

कपड़े से छान कर इसका पानी बाहर कर देते हैं तथा ठोस श्रीखंड तैयार हो जाता है। इसमें पीसी हुई चीनी (45%) मिला देते हैं तथा 5 डिग्री सेल्सियस पर ठंढ़ा करने को रखते हैं।

मक्खन बनाना - मक्खन एक दूध पदार्थ है, जो क्रीम को मथने से प्राप्त होता है। जिसमें वसा 80% तथा जल 10% से अधिक नहीं होनी चाहिए।

घी बनाना- जब हम दही से मक्खन बनाते हैं और उस मक्खन को कड़ाही में गर्म करते हैं तो मक्खन पीघल जाता है। पिघलने के बाद मक्खन तरल में परिवर्तित हो जाती है। अब पतली मखमली कपड़े से छान कर हम घी निकाल लेते हैं।

लस्सी बनाना- दही में पानी तथा मक्खन मिलाकर मथनी से मथ लेते हैं इसके पश्चात उसमें चीनी मिला देते हैं और अपनी पसंद के अनुरूप उसमें सूखे मेवे डाल कर लस्सी बनाते हैं।

रबड़ी बनाना- यह एक मीठा संघनित पूर्ण दूध पदार्थ है। इसको बनाने के लिए चौड़े मुँह वाले बर्त्तन में गर्म करना चाहिए। उबलते हुए दूध के ऊपर पत्तली परत जम जाती है जिसको इक्ट्ठा करके रखते हैं और यह प्रक्रिया चलती रहती है जब तक दूध बर्त्तन में गाढ़ा नहीं हो जाए। जब बर्त्तन में दूध की मात्रा 1/6 तब बच जाए तब तक यह क्रिया चलती रहती है। अब सारे जमे हुए क्रीम को इक्ट्ठा करके उसमें चीनी मिला देते हैं।

आइस्क्रीम- दूध को गाढ़ा करके उसमें कस्टर्ड पाऊडर, चीनी, काजु, किसमिस, बदाम तथा छोहाड़ा भी मिला सकते हैं। इस तैयार मिश्रण को फ्रीज में 4-5 डिग्री सेल्सियस पर जमने के लिए अपनी मनचाही बर्त्तन में छोड़ देते हैं। इस प्रकार आइस्क्रीम तैयार हो जाती है

दूध की आवश्यकता

इंटरनेशनल डेयरी जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ मायने में किए गए एक शोध से यह बात साबित हो चुकी है कि जो लोग रोजाना कम से कम एक ग्लास दूध पीते हैं, वे उन लोगों की तुलना में हमेशा मानसिक और बौद्धिक तौर पर बेहतर स्थिति में होते हैं, जो दूध का सेवन नहीं करते।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

दूध विभिन्न स्रोतदूध का मूल्यवर्धनदूध के प्रकारदूध का समांगीकरण (homogenization)दूध से बने पदार्थदूध की आवश्यकतादूध सन्दर्भदूध बाहरी कड़ियाँदूधद्रवलिंगशिशुस्तन ग्रंथि

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

चामुंडा देवी मंदिरदिल तो पागल हैमोहन भागवतभक्ति कालराजीव दीक्षितयादवरोमन साम्राज्यजनसंख्या के आधार पर भारत के राज्य और संघ क्षेत्रहिन्दू धर्मराहुल गांधीसॉफ्टवेयरजन गण मनकुमार विश्वासकीअखिलेश यादवमुख्य चुनाव आयुक्त (भारत)विवाह (2006 फ़िल्म)अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धपलाशप्राणायामहरे कृष्ण (मंत्र)गुड़ी पड़वाएचडीएफसी बैंकसाथ निभाना साथियासंकल्प१८५७ का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्रामप्राचीन मिस्रइंस्टाग्रामजयप्रकाश नारायणविशिष्ट ऊष्मा धारिताफिरोज़ गांधीनरेन्द्र मोदी स्टेडियमचन्द्रगुप्त मौर्यवो रहने वाली महलों कीभारतेन्दु युगप्रमाण (भारतीय दर्शन)गरुड़ पुराणऐश्वर्या राय बच्चनअष्टांग योगनेपोलियन बोनापार्टयोगदुर्गासमासऔरंगज़ेबममता बनर्जीमकर राशिमानचित्रआदिकालईमेलमहुआज्योतिराव गोविंदराव फुलेब्रह्मचर्यहेमा मालिनीइस्लाम के पैग़म्बरपाषाण युगसंघवादपर्यायवाचीसिंधु घाटी सभ्यताजय जय जय बजरंग बलीलिप्यन्तरणसंसाधनशहतूतकर्णभारतीय थलसेनादलितचंद्रवंशपुराणहिन्दूप्रधानमंत्री आवास योजनाख़रबूज़ाकभी खुशी कभी ग़ममहावीर जन्म कल्याणकसुमित्रानन्दन पन्तगोदान (उपन्यास)१६ अप्रैलहाथीवाट्सऐपअजंता गुफाएँवैष्णो देवी मंदिर🡆 More