अतिसार

अतिसार या डायरिया (अग्रेज़ी:Diarrhea) में या तो बार-बार मल त्याग करना पड़ता है या मल बहुत पतले होते हैं या दोनों ही स्थितियां हो सकती हैं। पतले दस्त, जिनमें जल का भाग अधिक होता है, थोड़े-थोड़े समय के अंतर से आते रहते हैं।

अतिसार
वर्गीकरण व बाहरी संसाधन
अतिसार
आंत्र मार्ग का चित्र
अन्य नाम डायरिया
आईसीडी-१० A09., K59.1
आईसीडी- 787.91
रोग डाटाबेस 3742
ई-मेडिसिन ped/583 
एमईएसएच D003967
साबुन ओर पानी से हाथ धोना
ओ. आर. एस. पैकेट और ज़िक की गोली का उपयोग

लक्षण

अतिसार का मुख्य लक्षण और कभी-कभी अकेला लक्षण, विकृत दस्तों का बार-बार आना होता है। तीव्र दशाओं में उदर के समस्त निचले भाग में पीड़ा तथा बेचैनी प्रतीत होती है अथवा मलत्याग के कुछ समय पूर्व मालूम होती है। धीमे अतिसार के बहुत समय तक बने रहने से, या उग्र दशा में थोड़े ही समय में, रोगी का शरीर कृश हो जाता है और जल ह्रास (डिहाइड्रेशन) की भयंकर दशा उत्पन्न हो सकती है। खनिज लवणों के तीव्र ह्रास से रक्तपूरिता तथा मूर्छा (कॉमा) उत्पन्न होकर मृत्यु तक हो सकती है

  • पेट में दर्द
  • ऐंठन
  • सूजन
  • निर्जलीकरण
  • बुखार
  • मल में खून
  • दस्त
  • बार - बार उल्टी

कारण

यह अंतड़ियों में अधिक द्रव के जमा होने, अंतड़ियों द्वारा तरल पदार्थ को कम मात्रा में अवशोषित करने या अंतड़ियों में मल के तेजी से गुजरने की वजह से होता है।

प्रकार

डायरिया की दो स्थितियां होती हैं- एक, जिसमें दिन में पांच बार से अधिक मल त्याग करना पड़ता है या पतला मल आता है। इसे डायरिया की गंभीर स्थिति कहा जा सकता है। आनुपातिक डायरिया में व्यक्ति सामान्यतः जितनी बार मल त्यागता है उससे कुछ ज्यादा बार और कुछ पतला मल त्यागता है।

''उग्र अतिसार- उग्र (ऐक्यूट) अतिसार का कारण प्रायः आहारजन्य विष, खाद्य विशेष के प्रति असहिष्णुता या संक्रमण होता है। कुछ विषों से भी, जैसे संखिया या पारद के लवण से, दस्त होने लगते हैं।

जीर्ण अतिसार- जीर्ण (क्रॉनिक) अतिसार बहुत कारणों से हो सकता है। आमाशय अथवा अग्न्याशय ग्रंथि के विकास से पाचन विकृत होकर अतिसार उत्पन्न कर सकता है। आंत्र के रचनात्मक रोग, जैसे अर्बुद, संकिरण (स्ट्रिक्चर) आदि, अतिसार के कारण हो सकते हैं। जीवाणुओं द्वारा संक्रमण तथा जैवविषों (टौक्सिन) द्वारा भी अतिसार उत्पन्न हो जाता है। इन जैवविषों के उदाहरण हैं रक्तविषाक्तता (सेप्टिसीमिया) तथा रक्तपूरिता (यूरीमिया)। कभी निःस्रावी (एंडोक्राइन) विकार भी अतिसार के रूप में प्रकट होते हैं, जैसे ऐडीसन के रोग और अत्यवटुकता (हाइपर थाइरॉयडिज्म)। भय, चिंता या मानसिक व्यथाएँ भी इस दशा को उत्पन्न कर सकती हैं। तब यह मानसिक अतिसार कहा जाता है।

चिकित्सा

डायरिया उग्र या जीर्ण (क्रोनिक) हो सकती है और प्रत्येक प्रकार के डायरिया के भिन्न-भिन्न कारण और इलाज होते हैं। डायरिया से उत्पन्न जटिलताओं में निर्जलीकरण (डी-हाइड्रेशन), इलेक्ट्रोलाइट (खनिज) असामान्यता और मलद्वार में जलन, शामिल हैं। निर्जलीकरण (डी-हाइड्रेशन) को पीनेवाले रिहाइड्रेशन घोल की सहायता से कम किया जा सकता है और आवश्यक हो तो अंतःशिरा द्रव्य की मदद भी ली जा सकती है।

चिकित्सा के लिए रोगी के मल की परीक्षा करके रोग के कारण का निश्चय कर लेना आवश्यक है, क्योंकि चिकित्सा उसी पर निर्भर है। कारण को जानकर उसी के अनुसार विशिष्ट चिकित्सा करने से लाभ हो सकता है। रोगी को पूर्ण विश्राम देना तथा क्षोभक आहार बिलकुल रोक देना आवश्यक है। उपयुक्त चिकित्सा के लिए किसी विशेषज्ञ चिकित्सक का परामर्श उचित है।

डॉक्टर आपके दस्त का कारण जानने के लिए निम्नलिखित परीक्षणों का आदेश दे सकता है:

  • रक्त परीक्षण
  • मल परीक्षण

सन्दर्भ


बाहरी कड़ियाँ

Tags:

अतिसार लक्षणअतिसार कारणअतिसार प्रकारअतिसार चिकित्साअतिसार सन्दर्भअतिसार बाहरी कड़ियाँअतिसारमल

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठनभारतीय दर्शनबिहार जाति आधारित गणना 2023राजभाषापासवानभाषाविज्ञानआयुर्वेदकोणार्क सूर्य मंदिरवैष्णो देवी मंदिरव्यक्तित्वचमाररक्षाबन्धनद्वादश ज्योतिर्लिंगभारतीय संगीतसमाजवादसाईं सुदर्शनप्रश्नावलीविश्व स्वास्थ्य संगठनस्वर वर्णसुनील नारायणशिवाजीकालभैरवाष्टकनेपोलियन बोनापार्टआदिकाल का नामकरणहनु मानदमनआशिकीसौर मण्डलहरे कृष्ण (मंत्र)बीएसई सेंसेक्सप्राणायामरॉबर्ट वाड्राउत्तर प्रदेश के मंडलरसिख सलामसमाजशिव पुराणरविन्द्र सिंह भाटीसंगठनक्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीपंचायती राजप्रयोजनमूलक हिन्दीदुबईशुक्राणुहम साथ साथ हैंज्योतिष एवं योनिफलराजनीति विज्ञानदिनेश लाल यादवउद्यमिताविवाहहैदराबादभू-आकृति विज्ञानभूत-प्रेतअटल बिहारी वाजपेयीहनुमान जयंतीमनुस्मृतिमानचित्रपूर्णिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रऋषभ पंतनर्मदा नदीउज्जैन का महाकालेश्वर मंदिरसमुदायसंघ लोक सेवा आयोगभारत का संविधानबाल गंगाधर तिलकभारत रत्‍नयादवहिन्दू पंचांगभारत छोड़ो आन्दोलनसंयुक्त राष्ट्र संघ का इतिहासफलों की सूचीतुमसे अच्छा कौन है (2002 फ़िल्म)भारत का ध्वजहिन्दू धर्म का इतिहासतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरसैम मानेकशॉगंगा नदीभारत निर्वाचन आयोगपुराणवाल्मीकि🡆 More