ज्वर

जब शरीर का ताप सामान्य से अधिक हो जाये तो उस दशा को ज्वर या बुख़ार (फीवर) कहते है। यह रोग नहीं बल्कि एक लक्षण (सिम्टम्) है जो बताता है कि शरीर का ताप नियंत्रित करने वाली प्रणाली ने शरीर का वांछित ताप (सेट-प्वाइंट) १-२ डिग्री सल्सियस बढा दिया है। मनुष्य के शरीर का सामान्‍य तापमान ३६.३८°सेल्सियस या ९७.५°फैरेनहाइट होता है। जब शरीर का तापमान इस सामान्‍य स्‍तर से ऊपर हो जाता है तो यह स्थिति ज्‍वर या बुखार कहलाती है। ज्‍वर कोई रोग नहीं है। यह केवल रोग का एक लक्षण है। किसी भी प्रकार के संक्रमण की यह शरीर द्वारा दी गई प्रतिक्रिया है। बढ़ता हुआ ज्‍वर रोग की गंभीरता के स्‍तर की ओर संकेत करता है।

ज्वर
ज्वर

क्लीनिकल तापमापी, जिसमें 38.7 °C तापमान अंकित है
ICD-10 R50.
ICD-9 780.6
DiseasesDB 18924
eMedicine med/785 
MeSH D005334

कारण

निम्‍नलिखित रोग ज्‍वर का कारण हो सकते है-

साधारण ज्‍वर के लक्षण

साधारण ज्वर में शरीर का तापमान ३७.५ डि.से. या १०० फैरेनहाइट से अधिकहोना, सिरदर्द, ठंड लगना, जोड़ों में दर्द, भूख में कमी, कब्‍ज होना या भूख कम होना एवं थकान होना प्रमुख लक्षण हैं।

इसके उपचार हेतु सरल उपाय पालन करें: रोगी को अच्‍छे हवादार कमरे में रखना चाहिये। उसे बहुत सारे द्रव पदार्थ पीने को दें। स्‍वच्‍छ एवं मुलायम वस्‍त्र पहनाऍं, पर्याप्‍त विश्राम अति आवश्‍यक है। यदि ज्‍वर 39.5 डिग्री से. या 103.0 फैरेनहाइट से अधिक हो या फिर 48 घंटों से अधिक समय हो गया हो तो डॉक्‍टर से परामर्श लें।

इसके अलावा रोगी को खूब सारा स्‍वच्‍छ एवं उबला हुआ पानी पिलाएं, शरीर को पर्याप्‍त कैलोरिज देने के लिये, ग्‍लूकोज, आरोग्‍यवर्धक पेय (हेल्‍थ ड्रिंक्‍स), फलों का रस आदि लेने की सलाह दी जाती है। आसानी से पचनेवाला खाना जैसे चावल की कांजी, साबूदाने की कांजी, जौ का पानी आदि देना चाहिये। दूध, रोटी एवं डबलरोटी (ब्रेड), माँस, अंडे, मक्‍खन, दही एवं तेल में पकाये गये खाद्य पदार्थ न दें।

    जई (जौ) (ओटस्)
  • जई में वसा एवं नमक की मात्रा कम होती है; वे प्राकृतिक लौह तत्व का अच्‍छा स्रोत है। कैल्शियम का भी उत्तम स्रोत होने के कारण, जई हृदय, अस्थि एवं नाखूनों के लिये आदर्श हैं।
  • ये घुलनशील रेशे (फायबर) का सर्वोत्तम स्रोत हैं। खाने के लिए दी जई के आधा कप पके हुये भोजन में लगभग 4 ग्राम विस्‍कस सोल्‍यूबल फायबर (बीटा ग्‍लूकोन) होता है। यह रेशा रक्‍त में से LDL कोलॅस्‍ट्रॉल को कम करता है, जो कि तथाकथित रूप से ‘’बैड’’ कोलेस्‍ट्रॉल कहलाता है।
  • जई अतिरिक्‍त वसा को शोषित कर लेते हैं एवं उन्‍हें हमारे पाचनतंत्र के माध्‍यम से बाहर कर देते हैं। इसीलिये ये कब्‍ज का इलाज उच्‍च घुलनशील रेशे की मदद से करते हैं एवं गैस्‍ट्रोइंटस्‍टाइनल क्रियाकलापों का नियमन करने में सहायक होते हैं।
  • जई से युक्‍त आहार रक्‍त शर्करा स्‍तर को भी स्थिर रखने में मदद करता है।
  • जई नाड़ी-तंत्र के विकारों में भी सहायक है।
  • जई महिलाओं में रजोनिवृत्ति से संबधित ओवरी एवं गर्भाशय संबंधी समस्‍याओं के निवारण में मदद करता है।
  • जई में कुछ अद्वितीय वसा अम्‍ल (फैटी एसिड्स) एवं ऐन्‍टी ऑक्सिडेन्‍टस् होते हैं जो विटामिन ई के साथ एकत्रित होकर कोशिका क्षति की रोकथाम करता है एवं कर्करोग कैंसर के खतरे को कम करता है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

ज्वर कारणज्वर साधारण ज्‍वर के लक्षणज्वर इन्हें भी देखेंज्वर सन्दर्भज्वर बाहरी कड़ियाँज्वरतापमानफॉरेन्हाइटसेल्सियस

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

गुर्जररोहित शर्मादिल्ली सल्तनतहर्षवर्धननई दिल्लीप्रतिचयनलालू प्रसाद यादवदेवों के देव... महादेवविज्ञानहिन्दू धर्मग्रन्थभारत रत्‍नकृषिरानी लक्ष्मीबाईदसरा (फिल्म)वल्लभ भाई पटेलरंग दे बसंतीजीमेलस्त्री जननांगमीणारक्तराजनीति विज्ञानकलाभारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनछोटी मातालाल क़िलायहूदी धर्मकामाख्याआदि शंकराचार्यमध्याह्न भोजन योजनावाल्मीकिद्रौपदी मुर्मूमुग़ल साम्राज्यमहाराजा रणजीत सिंहअक्षय खन्नासमाजज्योतिराव गोविंदराव फुलेमध्य प्रदेशजवाहर नवोदय विद्यालयभारतमहामृत्युञ्जय मन्त्रलड़कीअजीत डोभालशेयर बाज़ारलोकतंत्रसुभद्रा कुमारी चौहानहिन्दी व्याकरणफिल साल्ट (क्रिकेटर)मानवाधिकारइन्दिरा गांधीश्रीनिवास रामानुजन्खजुराहोक़ुतुब मीनारहिन्दूझारखण्डकसम तेरे प्यार कीभक्ति कालशिवाजीमहाराष्ट्र के जिलेमानचित्रनेटफ्लिक्सप्रकाश-संश्लेषणलिंग (व्याकरण)बुद्ध पूर्णिमाजापानचंद्रग्रहणअष्टाङ्गहृदयम्बादशाह (गायक)चन्द्रचूड़ सिंहजल संसाधनबक्सर का युद्धकल्किआवर्त सारणीअभिज्ञानशाकुन्तलम्ज़ुबिन नौटियालआत्महत्या के तरीकेअम्लीय वर्षाआँगनवाडीरामेश्वरम तीर्थउपनिषद्🡆 More