ज्वर

जब शरीर का ताप सामान्य से अधिक हो जाये तो उस दशा को ज्वर या बुख़ार (फीवर) कहते है। यह रोग नहीं बल्कि एक लक्षण (सिम्टम्) है जो बताता है कि शरीर का ताप नियंत्रित करने वाली प्रणाली ने शरीर का वांछित ताप (सेट-प्वाइंट) १-२ डिग्री सल्सियस बढा दिया है। मनुष्य के शरीर का सामान्‍य तापमान ३६.३८°सेल्सियस या ९७.५°फैरेनहाइट होता है। जब शरीर का तापमान इस सामान्‍य स्‍तर से ऊपर हो जाता है तो यह स्थिति ज्‍वर या बुखार कहलाती है। ज्‍वर कोई रोग नहीं है। यह केवल रोग का एक लक्षण है। किसी भी प्रकार के संक्रमण की यह शरीर द्वारा दी गई प्रतिक्रिया है। बढ़ता हुआ ज्‍वर रोग की गंभीरता के स्‍तर की ओर संकेत करता है।

ज्वर
ज्वर

क्लीनिकल तापमापी, जिसमें 38.7 °C तापमान अंकित है
ICD-10 R50.
ICD-9 780.6
DiseasesDB 18924
eMedicine med/785 
MeSH D005334

कारण

निम्‍नलिखित रोग ज्‍वर का कारण हो सकते है-

साधारण ज्‍वर के लक्षण

साधारण ज्वर में शरीर का तापमान ३७.५ डि.से. या १०० फैरेनहाइट से अधिकहोना, सिरदर्द, ठंड लगना, जोड़ों में दर्द, भूख में कमी, कब्‍ज होना या भूख कम होना एवं थकान होना प्रमुख लक्षण हैं।

इसके उपचार हेतु सरल उपाय पालन करें: रोगी को अच्‍छे हवादार कमरे में रखना चाहिये। उसे बहुत सारे द्रव पदार्थ पीने को दें। स्‍वच्‍छ एवं मुलायम वस्‍त्र पहनाऍं, पर्याप्‍त विश्राम अति आवश्‍यक है। यदि ज्‍वर 39.5 डिग्री से. या 103.0 फैरेनहाइट से अधिक हो या फिर 48 घंटों से अधिक समय हो गया हो तो डॉक्‍टर से परामर्श लें।

इसके अलावा रोगी को खूब सारा स्‍वच्‍छ एवं उबला हुआ पानी पिलाएं, शरीर को पर्याप्‍त कैलोरिज देने के लिये, ग्‍लूकोज, आरोग्‍यवर्धक पेय (हेल्‍थ ड्रिंक्‍स), फलों का रस आदि लेने की सलाह दी जाती है। आसानी से पचनेवाला खाना जैसे चावल की कांजी, साबूदाने की कांजी, जौ का पानी आदि देना चाहिये। दूध, रोटी एवं डबलरोटी (ब्रेड), माँस, अंडे, मक्‍खन, दही एवं तेल में पकाये गये खाद्य पदार्थ न दें।

    जई (जौ) (ओटस्)
  • जई में वसा एवं नमक की मात्रा कम होती है; वे प्राकृतिक लौह तत्व का अच्‍छा स्रोत है। कैल्शियम का भी उत्तम स्रोत होने के कारण, जई हृदय, अस्थि एवं नाखूनों के लिये आदर्श हैं।
  • ये घुलनशील रेशे (फायबर) का सर्वोत्तम स्रोत हैं। खाने के लिए दी जई के आधा कप पके हुये भोजन में लगभग 4 ग्राम विस्‍कस सोल्‍यूबल फायबर (बीटा ग्‍लूकोन) होता है। यह रेशा रक्‍त में से LDL कोलॅस्‍ट्रॉल को कम करता है, जो कि तथाकथित रूप से ‘’बैड’’ कोलेस्‍ट्रॉल कहलाता है।
  • जई अतिरिक्‍त वसा को शोषित कर लेते हैं एवं उन्‍हें हमारे पाचनतंत्र के माध्‍यम से बाहर कर देते हैं। इसीलिये ये कब्‍ज का इलाज उच्‍च घुलनशील रेशे की मदद से करते हैं एवं गैस्‍ट्रोइंटस्‍टाइनल क्रियाकलापों का नियमन करने में सहायक होते हैं।
  • जई से युक्‍त आहार रक्‍त शर्करा स्‍तर को भी स्थिर रखने में मदद करता है।
  • जई नाड़ी-तंत्र के विकारों में भी सहायक है।
  • जई महिलाओं में रजोनिवृत्ति से संबधित ओवरी एवं गर्भाशय संबंधी समस्‍याओं के निवारण में मदद करता है।
  • जई में कुछ अद्वितीय वसा अम्‍ल (फैटी एसिड्स) एवं ऐन्‍टी ऑक्सिडेन्‍टस् होते हैं जो विटामिन ई के साथ एकत्रित होकर कोशिका क्षति की रोकथाम करता है एवं कर्करोग कैंसर के खतरे को कम करता है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

ज्वर कारणज्वर साधारण ज्‍वर के लक्षणज्वर इन्हें भी देखेंज्वर सन्दर्भज्वर बाहरी कड़ियाँज्वरतापमानफॉरेन्हाइटसेल्सियस

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

रामचरितमानसप्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तसंयुक्त राज्य अमेरिकाअसदुद्दीन ओवैसीजनता दल (यूनाइटेड)लालबहादुर शास्त्रीमुलायम सिंह यादवए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलामकोणार्क सूर्य मंदिरचंद्रशेखर आज़ाद रावणआदर्शवादगाँवपत्रकारिताफ़्रान्सीसी क्रान्तिसंस्कृत व्याकरणसत्रहवीं लोक सभाबिहार के जिलेमध्याह्न भोजन योजनामुहम्मद बिन तुग़लक़द्वादश ज्योतिर्लिंगपंचायतबाघदिनेश लाल यादवनेपालहिन्दी साहित्य का इतिहासप्रकृतिवाद (दर्शन)मुग़ल शासकों की सूचीद्विवेदी युगधर्मो रक्षति रक्षितःप्राणायामबुर्ज ख़लीफ़ाजैव विविधताहरियाणा के मुख्यमंत्रियों की सूचीकिसी का भाई किसी की जानयूट्यूबमहाभारतभारत में पुलिस पद और प्रतीक चिन्हभारत में इस्लामकैटरीना कैफ़रविदासजियोलेडी गोडिवाभारतीय शिक्षा का इतिहासओम नमो भगवते वासुदेवायअफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकार आंदोलन (1955–1968)दयानन्द सरस्वतीशाह जहाँखाटूश्यामजीमुकेश तिवारीरासायनिक तत्वों की सूचीस्वस्तिवाचनभारत के चार धामजनसंख्या वृद्धिजीमेलपरशुरामराजनीति विज्ञानआरण्यकआयुर्वेदनारीवादभारत की नदी प्रणालियाँमौर्य राजवंशअजंता गुफाएँसामाजिक परिवर्तनपृथ्वी का वायुमण्डलब्राह्मणनरेन्द्र मोदीभारतीय स्टेट बैंकआशिकी 2मैंने प्यार कियाकन्नौज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रकटिहार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रमनोज तिवारी (अभिनेता)भारतेन्दु हरिश्चंद्रतापमानकैबिनेट मिशनव्यंजन वर्णसांख्यिकीकला🡆 More