प्रोटॉन

प्राणु (प्रोटॉन) एक धनात्मक विद्युत आवेशयुक्त मूलभूत कण है, जो परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन के साथ पाया जाता हैं। इसे p प्रतीक चिन्ह द्वारा दर्शाया जाता है। इस पर 1.0602E−19 कूलाम्ब का धनावेश होता है। इसका द्रव्यमान 1.6726E−27 किग्रा होता है जो इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान से लगभग 1845 गुना अधिक है। प्राणु तीन प्राथमिक कणो दो अप-क्वार्क और एक डाउन-क्वार्क से मिलकर बना होता है। स्वतंत्र रूप से यह उदजन आयन H+ के रूप में पाया जाता है। प्रोटोन की खोज रेडरफोर्ड

प्रोटॉन
प्राणु संरचना
ने की 

विवरण

प्राणुफर्मिऑन होते है, जिनकी प्रचक्रण १/२ होती है और यह तीन क्वार्क से मिलकर बने होते है अर्थात यह बेर्यॉन (हेड्रॉन का एक प्रकार) के रूप में होते है। इनके दो अप-क्वार्क एवं एक डाउन-क्वार्क आपस में सशक्त बल (strong force) से जुडे होते है जोग्लुऑन द्वारा लागू होते है। प्राणु और न्यूट्रॉन का जोडा न्युक्लिऑन कहलाता है जो किपरमाणु नाभिक में नाभकीय बल (nuclear force) से आपस में बंधे होते है। उदजन ही एक मात्र ऐसा तत्व है जिसके परमाणु नाभिक में प्राणु अकेला पाया जाता है अन्यथा अन्य सभी परमाणु के नाभिक में प्राणु न्यूट्रॉन के साथ पाया जाता है। उदजन परमाणु के नाभिक में केवल एक प्राणु होता हैन्यूट्रॉन नहीं होता है जबकि इसके दो भारी समस्थानिक ड्यूटेरियम में एक प्राणु व एक न्यूट्रॉन एवं ट्रिटियम में एक प्राणु व दो न्यूट्रॉन होते है।

स्थायित्व

प्राणु, इलेक्ट्रॉन (ऋणात्मक बीटा-क्षय) का अवशोषण कर न्यूट्रॉन में बदल जाता है।

p+ + e- → no + ve

जहॉ p प्राणु, e इलेक्ट्रॉन, n न्यूट्रॉन और ve इलेक्ट्रॉन न्यूट्रीनो है।

इसके विपरित न्यूट्रॉन इलेक्ट्रॉन (ऋणात्मक बीटा क्षय) का उत्सर्जन कर प्राणु में बदल जाता है।

no → p+ + e- + ve-

प्राणु की अर्ध-आयु बहुत लम्बी होती है (आज के ब्रह्माण्ड की आयु से भी अधिक)

इतिहास

प्रोटोन ग्रीक शब्द प्रोटोस protos से हुआ है जिसका अर्थ होता है। "प्रथम्"। १९२० में रदरफोर्ड ने इसका नामकरण किया।

Tags:

आयनइलेक्ट्रॉनद्रव्यमानन्यूट्रॉनपरमाणुमूलभूत कणहाइड्रोजन

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

ओम का नियमश्वेत प्रदरअभिज्ञानशाकुन्तलम्प्रधानमंत्री आवास योजनाकालिदासतारक मेहता का उल्टा चश्माटिहरी बाँधभारत का विभाजनमिताली राजअस्र की नमाज़ज्योतिराव गोविंदराव फुलेप्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तरिंगटोनभूकम्पगोदान (उपन्यास)साँची का स्तूपरामकिंकर बैजअनारकलीअलंकार (साहित्य)हिन्दू देवी देवताओं की सूचीदेव सूर्य मंदिररबीन्द्रनाथ ठाकुरविटामिनव्यक्तित्वप्राचीन भारतहोलीभारतीय शिक्षा का इतिहासयूट्यूबअटल बिहारी वाजपेयीपलाशयोगी आदित्यनाथनई शिक्षा नीति 2020प्रोटीनएशियागुरु नानकसौर ऊर्जाचन्द्रशेखर आज़ादयौन प्रवेशसांख्य दर्शनकरणी माता मन्दिर, बीकानेरश्रीनिवास रामानुजन्वाणिज्यगोधरा काण्डहिन्दू वर्ण व्यवस्थापंचायतभारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूचीजय श्री रामकलासंज्ञा और उसके भेदयज्ञोपवीतधर्मो रक्षति रक्षितःगर्भावस्थानर्मदा नदीशाहरुख़ ख़ानविवाह (2006 फ़िल्म)भारतीय दण्ड संहितापृथ्वी का वायुमण्डलसंसाधननाट्य शास्त्रशिवाजीभारत की न्यायपालिकाअखिल भारतीय मुस्लिम लीगभारत में कोरोनावायरस से लॉकडाउन 2020अयोध्यागोरखनाथलिपिचौरी चौरा कांडवैद्यनाथ मन्दिर, देवघरईमेलसंयुक्त राष्ट्रहनुमानउदित नारायणरामायणरावणओशोकेन्द्र-शासित प्रदेशकुंडली भाग्यभाषाविज्ञानपुराण🡆 More