करणी माता मन्दिर, बीकानेर

करणी माता का मन्दिर एक प्रसिद्ध हिन्दू मन्दिर है जो राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है। इसमें देवी करणी माता की मूर्ति स्थापित है। यह बीकानेर से ३० किलोमीटर दक्षिण दिशा में देशनोक में स्थित है। करणी माता का जन्म चारण क्षत्रिय कुल में हुआ यह मन्दिर चूहों का मन्दिर भी कहलाया जाता है। मन्दिर में सफेद चूहे का दर्शन मंगलकारी माना जाता है। इस पवित्र मन्दिर में लगभग 25000 चूहे रहते हैं। 

करणी माता मन्दिर
करणी माता मन्दिर, बीकानेर
करणी माता मन्दिर
धर्म संबंधी जानकारी
सम्बद्धताहिन्दू धर्म
अवस्थिति जानकारी
अवस्थितिदेशनोक
ज़िलाबीकानेर
राज्यराजस्थान
देशकरणी माता मन्दिर, बीकानेर भारत
करणी माता मन्दिर, बीकानेर is located in पृथ्वी
करणी माता मन्दिर, बीकानेर
राजस्थान में करणी माता मंदिर, बीकानेर की स्थिति
वास्तु विवरण
प्रकारराजपूती वास्तुकला
निर्मातामहाराजा गंगा सिंह

कथा के अनुसार

करणी मां की कथा एक सामान्य ग्रामीण कन्या की कथा है, लेकिन उनके संबंध में अनेक चमत्कारी घटनाएं भी जुड़ी बताई जाती हैं, जो उनकी उम्र के अलग-अलग पड़ाव से संबंध रखती हैं। बताते हैं कि संवत 1595 की चैत्र शुक्ल नवमी गुरुवार को श्री करणी ज्योर्तिलीन हुईं। संवत 1595 की चैत्र शुक्ला 14 से यहां श्री करणी माता जी की सेवा पूजा होती चली आ रही है।

करणी जी का अवतरण वि. सं. १४४४ अश्विनी शुक्ल सप्तमी शुक्रवार तदनुसार २० सितम्बर, १३८७ ई. को सुआप (जोधपुर) में मेहाजी किनिया के घर में हुआ था। करणीजी ने जनहितार्थ अवतार लेकर तत्कालीन जांगल प्रदेश को अपनी कार्यस्थली बनाया। करणीजी ने ही राव बीका को जांगल प्रदेश में राज्य स्थापित करने का आशीर्वाद दिया था। करणी माता ने मानव मात्र एवं पशु-पक्षियों के संवर्द्धन के लिए देशनोक में दस हजार बीघा 'ओरण' (पशुओं की चराई का स्थान) की स्थापना की थी। करणी माता ने पूगल के राव शेखा को मुल्तान (वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित) के कारागृह से मुक्त करवा कर उसकी पुत्री रंगकंवर का विवाह राव बीका से संपन्न करवाया था। करणीजी की गायों का चरवाहा दशरथ मेघवाल था। डाकू पेंथड़ और पूजा महला से गायों की रक्षार्थ जूझ कर दशरथ मेघवाल ने अपने प्राण गवां दिए थे। करणी माता ने डाकू पेंथड़ व पूजा महला का अंत कर दशरथ मेघवाल को पूज्य बनाया जो सामाजिक समरसता का प्रतीक है ।

वास्तुकला

करणी माता मन्दिर, बीकानेर 

इस मन्दिर का निर्माण बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने राजपूत शैली में लगभग १५-२०वीं सदी में करवाया था। मन्दिर के सामने महाराजा गंगा सिंह ने चांदी के दरवाजे भी बनाए थे। देवी की छवि अंदरूनी गर्भगृह में निहित है। मन्दिर में १९९९ में हैदराबाद के कुंदन लाल वर्मा ने भी कुछ मन्दिर का विस्तार किया था।

करणी माता मन्दिर, बीकानेर 

आवागमन

मां करणी मंदिर तक पहुंचने के लिए बीकानेर से बस, जीप व टैक्सियां आसानी से मिल जाती हैं। बीकानेर-जोधपुर रेल मार्ग पर स्थित देशनोक रेलवे स्टेशन के पास ही है यह मंदिर। वर्ष में दो बार नवरात्रों पर चैत्र व आश्विन माह में इस मंदिर पर विशाल मेला भी लगता है। तब भारी संख्या में लोग यहां पहुंचकर मनौतियां मनाते हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मंदिर के पास धर्मशालाएं भी है।[उद्धरण चाहिए]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

करणी माता मन्दिर, बीकानेर कथा के अनुसारकरणी माता मन्दिर, बीकानेर वास्तुकलाकरणी माता मन्दिर, बीकानेर आवागमनकरणी माता मन्दिर, बीकानेर इन्हें भी देखेंकरणी माता मन्दिर, बीकानेर सन्दर्भकरणी माता मन्दिर, बीकानेरकरणी माताक्षत्रिय, राजपूतचूहादेशनोकबीकानेरबीकानेर जिलामन्दिरमूर्तिराजस्थानहिन्दू मन्दिर

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

रविदासब्लू बीटल (फ़िल्म)प्रबन्धनहिंदी साहित्यबीकानेरइंडियन प्रीमियर लीगभाषाविज्ञानराष्ट्रीय हितअरस्तुउत्तराखण्ड में लोकसभा क्षेत्रवर्णमालाबिहार विधान सभाभारतीय संगीतबिहार के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रचौरी चौरा कांडकलाराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमगणेशपानीपत का तृतीय युद्धबिरसा मुंडारविश्रीनिवासन साई किशोरबीएसई सेंसेक्सकुलदीप यादवप्रकाश-संश्लेषणकश्मीरा शाहसामाजिक परिवर्तनसतत तथा व्यापक मूल्यांकनब्रह्माण्डआलोचनावैदिक सभ्यताकालीअंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवसभारतीय संसदछंदसंस्कृत भाषायीशुहिन्दू वर्ण व्यवस्थालिपिसट्टाहिन्दी साहित्य का आधुनिक कालमहिला सशक्तीकरणसुमित्रानन्दन पन्तजनसंचारबिहारए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलामवल्लभ भाई पटेलराममनोहर लोहियाभारत का ध्वजभागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रदिनेश लाल यादवचुप चुप केहरियाणा के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रॐ नमः शिवायविश्व मलेरिया दिवसबाल गंगाधर तिलकभारतेन्दु हरिश्चंद्रचमारउद्यमिताराम मंदिर, अयोध्याकिशोरावस्थागुरु गोबिन्द सिंहकहानीसंदीप वारियरआदर्शवादशुक्रकर्णबर्लिन कांग्रेसप्रकाश राजआयुष शर्माभारतएशियाकभी खुशी कभी ग़महिन्दी के संचार माध्यमवेबसाइटशक्ति पीठअसदुद्दीन ओवैसीजयप्रकाश नारायणमुख्तार अंसारीअक्षय तृतीया🡆 More