मिताली राज: भारतीय महिला क्रिकेटर

मिताली राज (जन्म: 3 दिसम्बर 1982) भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान रहीं । मिताली राज नेे अपने करियर की शुरुआत 2001 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में की थी अपने पहले ही मैच में शतक बनानेे वाली एक मात्र महिला खिलाड़ी है वे टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला है। जून 2018 में, मिताली राज ट्वेन्टी-२० अंतर्राष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। मिताली राज महिला एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रनों को पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। मिताली राज भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने टी२० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में २ हजार या इससे ज्यादा रन बनाये। राज एकमात्र खिलाड़ी (पुरुष या महिला) हैं जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी ओडीआई विश्व कप फाइनल में भारत का नेतृत्व किया है, जो 2005 और 2017 में दो बार ऐसा था।

मिताली राज
मिताली राज: प्रारंभिक जीवन, खेल जीवन, सम्मान-पुरस्कार
२०१२ में बल्लेबाजी करती मिताली राज
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम मिताली दोराई राज
जन्म 3 दिसम्बर 1982 (1982-12-03) (आयु 41)
जोधपुर, राजस्थान, भारत
बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से लेग ब्रेक
भूमिका हरफनमौला
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी
राष्ट्रीय पक्ष
टेस्ट में पदार्पण (कैप 55)14 जनवरी 2002 बनाम इंग्लैण्ड
अंतिम टेस्ट16 नवम्बर 2014 बनाम दक्षिण अफ्रीका
वनडे पदार्पण (कैप 56)26 जून 1999 बनाम आयरलैंड महिला
अंतिम एक दिवसीय24 फरवरी 2022 बनाम न्यूजीलैंड महिला
एक दिवसीय शर्ट स॰3
टी20ई पदार्पण (कैप 9)5 अगस्त 2006 बनाम इंग्लैण्ड महिला
अंतिम टी20ई4 दिसम्बर 2016 बनाम पाकिस्तान महिला
घरेलू टीम की जानकारी
वर्षटीम
2006–वर्तमान रेलवे
कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता टेस्ट वनडे टी२०
मैच 11 216 89
रन बनाये 663 7004 2,232
औसत बल्लेबाजी {{{bat avg1}}} 51.17 37.02
शतक/अर्धशतक 1/4 6/50 0/14
उच्च स्कोर 214 114* 76*
गेंद किया 72 171 6
विकेट 0 8
औसत गेंदबाजी 11.37
एक पारी में ५ विकेट
मैच में १० विकेट n/a n/a
श्रेष्ठ गेंदबाजी 3/4
कैच/स्टम्प 11/– 39/– 16/–
स्रोत : ईएसपीएन क्रिकइन्फो, 6 जून 2018

मिताली वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी हैं | मिताली विमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज हैं |

मिताली राज महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ रन की पारी खेलने वाली संयुक्त रूप से टॉप की प्लेयर हैं | मिताली राज ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 12 बार 50+ रन की पारी खेली है | इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर डेबी हॉकली की बराबरी की है |

2022 जून में मिताली ने 39 साल की उम्र में अपने 23 साल के इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा दिया | मिताली राज के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है | उन्होंने 155 वनडे मैच में कप्तानी की, जिसमें 89 में जीत और 63 में हार मिली है | मिताली राज दुनिया की इकलौती ऐसी कप्तान हैं, जिन्होंने 150 से अधिक वनडे मैच में कप्तानी की है |

प्रारंभिक जीवन

मिताली राज का जन्म 3 दिसम्बर 1982 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था। उन्होंने 'भरतनाट्यम' नृत्य में भी ट्रेंनिग प्राप्त की है और अनेक स्टेज कार्यक्रम दिए हैं। क्रिकेट के कारण वह अपनी भरतनाट्यम् नृत्य कक्षाओं से बहुत समय तक दूर रहती थी। तब नृत्य अध्यापक ने उसे क्रिकेट और नृत्य में से एक चुनने की सलाह दी थी। उनकी माँ लीला राज एक अधिकारी थी। उनके पिता धीरज राज डोराई राज बैंक में नौकरी करने के पूर्व एयर फोर्स में थे। वे स्वयं भी क्रिकेटर रहे हैं, उन्होंने मिताली को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयत्न किया। उसके यात्रा खर्च उठाने के लिए अपने खर्चों में कटौती की। इसी प्रकार उसकी माँ लीला राज को भी अनेक कुर्बानियाँ बेटी के लिए देनी पड़ीं। उन्होंने बेटी की सहायता हेतु अपनी नौकरी छोड़ दी ताकि जब खेलों के अभ्यास के पश्चात थकी-हारी लौटे तो वह अपनी बेटी का ख्याल रख सके। बचपन में जब उसके भाई को क्रिकेट की कोचिंग दी जाती थी, तब वह मौक़ा पाने पर गेंद को घुमा देती थी। तब क्रिकेटर ज्योति प्रसाद ने उसे नोटिस किया और कहा कि वह क्रिकेट की अच्छी खिलाड़ी बनेगी। मिताली के माता-पिता ने उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इस प्रकार की सहायता की जिसके कारण वह अपने इस मुकाम तक पहुँच सकी है।

खेल जीवन

मिताली राज: प्रारंभिक जीवन, खेल जीवन, सम्मान-पुरस्कार 
मिताली राज

हैदराबाद की मिताली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया। यह मैच मिल्टन कीनेस, आयरलैंड में हुआ था जिसमें मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए। उन्होंने 2001-2002 में लखनऊ में इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम टैस्ट मैच खेला। मिताली जब प्रथम बार अंतराराष्ट्रीय टेस्ट मैच में शामिल हुईं तो बिना कोई रन बनाए डक (ज़ीरो) पर आउट हो गई। लेकिन उसने अपने कैरियर में अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़कर दिखाया और अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में आज तक का सर्वाधिक स्कोर 214 रन बना कर कीर्तिमान स्थापित किया। यह रिकॉर्ड उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए 2002 में बनाया। यह महिला क्रिकेट का सर्वाधिक रन रिकॉर्ड है।

उन्होने 4 वर्षों के अंतराल के पश्चात जुलाई 2006 में मिताली राज के नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम ने पुनः इंग्लैंड का दौरा किया। सभी खिलाड़ी बहुत ट्रेनिंग लेकर वन डे इंटरनेशनल खेलने गई थीं। यह बी.सी.सी.आई. (क्रिकेट बोर्ड) तथा वीमेंस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के एकीकरण की ओर क़दम था। मिताली की अगुआई में भारतीय टीम ने टांटन में इंग्लैंड को दूसरे टैस्ट में पाँच विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की शृंखला 1-0 से जीत ली। इस प्रकार मिताली के नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसकी ही ज़मीन पर मात दे दी, जिससे मिताली को भरपूर प्रंशसा मिली, साथ ही जीत का श्रेय भी।

आस्ट्रेलिया की करेन बोल्टन का रिकार्ड तोड़ दिया जिसने 209 रन बना कर रिकार्ड स्थापित किया था। मिताली ने 'महिला विश्व कप 2005' में भारतीय महिला टीम की कप्तानी की। उन्होंने 2010,2011 एवं 2012 में आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अब तक उन्होंने 12 टेस्ट, 230 वनडे और 89 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान मिताली ने टेस्ट में 699, वनडे में 7737 और टी20 में 2364 रन बनाए हैं. करियर में मिताली ने टेस्ट में एक और वनडे में 7 शतक जमाए हैं. टी20 में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल नहीं की. उन्होंने टेस्ट में 12, वनडे में 63 और टी20 में 19 फिफ्टी भी लगाई हैं |

8 जून 2022 को भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी और वनडे कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए बीसीसीआई और सभी चाहने वालों को धन्यवाद कहते हुए इस बात की जानकारी दी।

सम्मान-पुरस्कार

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

मिताली राज प्रारंभिक जीवनमिताली राज खेल जीवनमिताली राज सम्मान-पुरस्कारमिताली राज इन्हें भी देखेंमिताली राज सन्दर्भमिताली राज बाहरी कड़ियाँमिताली राज1982क्रिकेटटेस्ट क्रिकेटट्वेन्टी ट्वेन्टीट्वेन्टी-२० अंतर्राष्ट्रीयदिसम्बरभारतीयमहिलामहिला एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

वर्णमालाकृषिधन-निष्कासन सिद्धान्तयोगनीम करौली बाबागोरखनाथख़िलाफ़त आन्दोलनरिले रोसौवअमर सिंह चमकीलानॉटी अमेरिकायूरोप में राष्ट्रवाद का उदयइंस्टाग्रामश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्ररामदेव पीररूसलोक साहित्यप्लासी का पहला युद्धसर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं के अनुसार भारत के राज्यभारत में पुलिस पद और प्रतीक चिन्हसंसाधनभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशकैटरीना कैफ़केदारनाथ मन्दिरअन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धपर्यायवाचीफिरोज़ गांधीशारीरिक शिक्षाशक्ति पीठलोक सभाप्रथम विश्व युद्धलड़कीदक्षिणभारतीय संविधान का इतिहासओशोजम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्रियों की सूचीअरुणाचल प्रदेशट्विटरवाराणसीउपनिवेशवादसौर मण्डलबहुजन समाज पार्टीमहादेवी वर्मागूगलहर्षवर्धनमुग़ल शासकों की सूचीशाह जहाँआर्य समाजवल्लभ भाई पटेलसोनू निगमऔरंगज़ेबमकर राशिनिबन्धनिकाह हलालाचिपको आन्दोलनहिन्दी की गिनतीमुम्बईसमान नागरिक संहिताभागवत पुराणपानीपत का प्रथम युद्धकुछ कुछ होता हैउत्तराखण्ड में लोकसभा क्षेत्रभारतीय वायुसेनासामाजिक परिवर्तनमहाभारत की संक्षिप्त कथाजियोहरित क्रांतिविधान परिषदमहाभारतगलसुआभक्ति आन्दोलननई शिक्षा नीति 2020गरुड़ पुराणरानी लक्ष्मीबाईअक्षय खन्नामाहिरा शर्माहिसार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रसाथ निभाना साथियाराज्य🡆 More