संज्ञा और उसके भेद: हिन्दी व्याकरण

संज्ञा के बारे में बहुत सारी जानकारी छात्रों के लिए-

किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

जैसे - पशु (जाति), सुन्दरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।

यह पाँच प्रकार की होती है --

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा।

2. जातिवाचक संज्ञा।

3. समूहवाचक संज्ञा।

4. द्रव्यवाचक संज्ञा।

5. भाववाचक संज्ञा।

भाववाचक संज्ञा:

जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

यथा- बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट इत्यादि।

समूहवाचक संज्ञा

जब किसी संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है तब उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।

यथा- परिवार, कक्षा, सेना, भीड़, पुलिस आदि।

द्रव्यवाचक संज्ञा

जब किसी संज्ञा शब्द से किसी द्रव्य का बोध हो तो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।

यथा- पानी, लोहा, तेल, घी, दाल, इत्यादि।

जातिवाचक संज्ञा

जिस शब्द से किसी प्राणी या वस्तु की समस्त जाति का बोध होता है,उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

यथा- घोड़ा, फूल, मनुष्य,वृक्ष आदि

व्यक्तिवाचक संज्ञा

जिन शब्दों से किसी विशेष व्यक्ति, स्थान अथवा वस्तु के नाम का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

यथा- जयपुर, दिल्ली, भारत, रामायण, अमेरिका, राम, श्याम, अफ्रीका इत्यादि।

भाववाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा जिस संज्ञा शब्द से किसी गुण , दोष , भाव , अथवा  दशा , का बोध होता हा , उसे भाववाचक संज्ञा कहते है , जैसे की - बचपन , जवानी , बुढ़ापा , भला , महता , सुन्दरता , मदुर्ता ,सत्य , कोमलता  आदि  |

Tags:

संज्ञा और उसके भेद समूहवाचक संज्ञासंज्ञा और उसके भेद द्रव्यवाचक संज्ञासंज्ञा और उसके भेद जातिवाचक संज्ञासंज्ञा और उसके भेद व्यक्तिवाचक संज्ञासंज्ञा और उसके भेद भाववाचक संज्ञासंज्ञा और उसके भेद

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

भागवत पुराणकहानीभारतीय आम चुनाव, 2024मनुस्मृतिभारतीय स्टेट बैंकॐ नमः शिवायअमरनाथरघुराज प्रताप सिंहगलसुआममता बनर्जीसूरत लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रहेमा मालिनीतेरे नामजगन्नाथ मन्दिर, पुरीफेसबुकरोहित शर्माईस्ट इण्डिया कम्पनीसट्टाताजमहलबुद्धि परीक्षणऔरंगज़ेबभीमराव आम्बेडकरअरुण गोविलसोनिया गांधीबवासीरविश्व स्वास्थ्य संगठनशिवाजीहड़प्पाबारामती लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रख़रबूज़ाहर्षवर्धनकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डयोनिवैदिक सभ्यताआदि शंकराचार्यक्षत्रियशिक्षावाल्मीकिमगध महाजनपदअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातिP (अक्षर)आँगनवाडीपृथ्वी दिवसभारतीय संसदभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानमानुषी छिल्लरसंभववाद (भूगोल)महाराष्ट्रअन्य पिछड़ा वर्गकाशी विश्वनाथ मन्दिरअफ़्रीकानिकाह हलालामूल अधिकार (भारत)इंडियन प्रीमियर लीगपत्रकारिताअसदुद्दीन ओवैसीप्रकाश राजसूर्यलोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूचीकारककलाहनु मानरविन्द्र सिंह भाटीसंकट मोचन हनुमान मंदिरअंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवसकार्ल मार्क्सप्रीति ज़िंटाक्रिकेटप्रयोजनमूलक हिन्दीहरिवंश राय बच्चनसंयुक्त राज्य अमेरिकाविष्णु सहस्रनामसम्भोगकंप्यूटरभारतीय राष्ट्रवाददिल का क्या कसूरसाईबर अपराधकबीर🡆 More