अग्रिम जमानत

अग्रिम जमानत (Anticipatory bail) न्यायालय का वह निर्देश है जिसमें किसी व्यक्ति को, उसके गिरफ्तार होने के पहले ही, जमानत दे दिया जाता है (अर्थात आरोपित व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया जायेगा।)।

भारत के आपराधिक कानून के अन्तर्गत, गैर जमानती अपराध के आरोप में गिरफ्तार होने की आशंका में कोई भी व्यक्ति अग्रिम जमानत का आवेदन कर सकता है। अदालत सुनवाई के बाद सशर्त अग्रिम जमानत दे सकती है। यह जमानत पुलिस की जांच होने तक जारी रहती है। अग्रिम जमानत का यह प्रावधान भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा ४३८ में दिया गया है। भारतीय विधि आयोग ने अपने ४१वें प्रतिवेदन में इस प्राविधान को दण्ड प्रक्रिया संहिता में सम्मिलित करने की अनुशंसा की थी।

अग्रिम जमानत का आवेदन करने पर अभियोग लगाने वाले को इस प्रकार की जमानत की अर्जी के बारे में सूचना दी जाती है ताकि वह चाहे तो न्यायालय में इस अग्रिम जमानत का विरोध कर सके।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

मेंहदीपुर बालाजीयदुवंशझारखण्ड के मुख्यमन्त्रियों की सूचीभारतीय संविधान के संशोधनों की सूचीअंजना ओम कश्यपहरिवंश राय बच्चनआईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०अर्थशास्त्रनवदुर्गाभोपाल गैस काण्डचौरी चौरा कांडरामपाल (हरियाणा)स्वामी विवेकानन्दसंधि (व्याकरण)चिकशुलूब क्रेटरगुम है किसी के प्यार मेंरीति कालझारखण्ड के जिलेईसाई धर्मपंचायती राजप्लासी का पहला युद्धहैदराबादवैश्वीकरणसंज्ञा और उसके भेदकार्बोहाइड्रेटसाँची का स्तूपरॉबर्ट वाड्राअनुसंधानसमाजवादी पार्टीशेर शाह सूरीगोरखनाथतेरी बातों में ऐसा उलझा जियासोनाभारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों की सूचीभारतीय दर्शनशक्ति पीठमहाद्वीपअमरनाथराणा सांगास्त्री जननांगधीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीदिव्या भारतीसत्य नारायण व्रत कथामुम्बईचैटजीपीटीसामाजीकरणवल्लभाचार्यसंस्कृत व्याकरणउत्तर प्रदेश के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रसपना चौधरीभारत के राष्ट्रपतिपाकिस्तानआदर्श चुनाव आचार संहितासकल घरेलू उत्पादगर्भावस्थाकिशोर अपराधमनुस्मृतिदांडी मार्चइस्लाम का इतिहासन्यायपालिकाभारतरानी लक्ष्मीबाईचूरूप्रकाश-संश्लेषणशिव की आरतीलोक प्रशासनरश्मिका मंदानाक़ुरआनप्रियंका चोपड़ाफूलन देवीदिल सेवैद्यनाथ मन्दिर, देवघरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (भारत)ब्लू (2009 फ़िल्म)अकबरजर्मनी का एकीकरणसुनील नारायणप्रदूषण🡆 More