आदर्श चुनाव आचार संहिता

भारतीय निर्वाचन आयोग की आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के लिये बनायी गयी एक नियमावली है जिसका पालन चुनाव के समय आवश्यक है। चुनाव आयोग चुनाव से पहले इसके लागू होने की घोषणा करता है और चुनाव के बाद इसके समाप्त होने की। यह सरकार, राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों तथा जनता को दिये गये निर्देश हैं, जिसका पालन चुनाव के दौरान किया जाना जरूरी है। चुनाव आचार संहिता चुनाव की तिथि की घोषणा से लागू होता है और यह मतदान के परिणाम आने पर समाप्त हो जाता है। चुनाव आचार संहिता संविधान में वर्णित नहीं किया गया है,अपितु यह एक क्रमशः प्रक्रिया का परिणाम है। इसका प्रवर्तन एक चुनाव आयुक्त एन.शेषण द्वारा किया गया है। चुनाव आचार संहिता के अंतर्गत अनेक बातें शामिल है- 1.सरकार के द्वारा लोक लुभावन घोषणाएँ नहीं करना।

2.चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग न करना।

3.राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के द्वारा जाति, धर्म व क्षेत्र से संबंधित मुद्दे न उठाना।

4.चुनाव के दौरान धन-बल और बाहु-बल का प्रयोग न करना।

5.आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को धन का लोभ न देना।

6.आचार संहिता लागू हो जाने के बाद किसी भी योजनाओ को लागू नहीं कर सकते।

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

आचरण संहिताभारत निर्वाचन आयोग

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

द्वितीय विश्वयुद्धनागार्जुनममता बनर्जीपुस्तकालयराष्ट्रवादअधिगमबाल विकासगुरु नानकजगन्नाथ मन्दिर, पुरीभारत के विभिन्न नाममुसलमानभारत के मूल अधिकार, निदेशक तत्त्व और मूल कर्तव्यवोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेलमनोविज्ञानकश्मीरा शाहवैज्ञानिक विधिजौनपुरशिवइज़राइलकोलन वर्गीकरणगुम है किसी के प्यार मेंमलिक मोहम्मद जायसीप्राथमिक चिकित्सा किटआदमभारतेन्दु हरिश्चंद्रकोई मिल गयारावणरानी लक्ष्मीबाईहेमा मालिनीदमनभारत निर्वाचन आयोगसर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं के अनुसार भारत के राज्यमुम्बईप्रकृतिवाद (दर्शन)क्रिकबज़प्राचीन भारतक्षत्रियभारतीय क्रिकेट टीमहिन्दू विवाहहैदराबादइन्दिरा गांधीराम तेरी गंगा मैलीगोरखनाथप्लेटोशैक्षिक मनोविज्ञानगुणसूत्रभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसनमस्ते सदा वत्सलेगौतम बुद्धमानक विचलनरामभारतीय मसालों की सूचीशिरडी साईं बाबाहिन्दीबालकाण्डभक्ति आन्दोलनखतनानई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रअटल बिहारी वाजपेयीराजपाल यादवआज़ाद हिन्द फ़ौजमानव का विकासआर्थिक विकासशुक्ररघुराज प्रताप सिंहहनुमान चालीसालता मंगेशकरराज्य सभा के वर्तमान सदस्यों की सूचीजयशंकर प्रसादमुकेश तिवारीयोनिलिंगानुपात के आधार पर भारत के राज्यों की सूचीविनायक दामोदर सावरकरसातवाहनहस्तमैथुनऔरंगज़ेबशिव की आरतीशनि (ज्योतिष)स्वच्छ भारत अभियान🡆 More