वीविंग बुनाई

बुनाई (weaving) वस्त्र बुनाई की वह विधि है जिसमें ताना एवं बाना नामक दो भिन्न तथा परस्पर लम्बवत धागों का समूह को आपस में गूंथकर वस्त्र बनाया जाता है। बुनाई के अलावा भी कई विधियों से वस्त्र बनाये जाते हैं, जैसे- निटिंग (knitting), लेस बनाना (lace making), फेल्टिंग (felting), तथा ब्रेडिंग या प्लेटिंग (braiding or plaiting)। ताना (warp) वह है जो लम्बाई की दिशा में लगता है तथा बाना (weft or filling) वह है जो चौढ़ाई की दिशा में लगता है। ताना और बाना को विभिन्न तरीकों से परस्पर गुंथा जा सकता है। वस्त्र के गुणधर्म इससे ही निर्धारित होते हैं कि ताना और बाना को किस प्रकार परस्पर बुना गया है।

वीविंग बुनाई
सबसे सरल बुनाई
वीविंग बुनाई
ताना और बाना (वार्प तथा वेफ्ट)
वीविंग बुनाई
प्रागैतिहासिक बुनाई की कुछ पद्धतियाँ

वस्त्र प्रायः करघा (लूम) पर बुना जाता है। करघा तानों को अपनी जगह पर बनाए रखता है और बानों को उनमें से होकर बुना जाता है। ताना और बाना के उपयोग से बुनाई का काम करघा के अतिरिक्त दूसरी विधियों द्वारा भी किया जा सकता है, जैसे- मेज पर बुनाई, बैक-स्ट्रैप, आदि।

बुनाई से निर्मित अधिकांश वस्त्र मुख्यतया तीन प्रकार की बुनाई में से किसी एक विधि से बनते हैं- सादा बुनाई, सतिन बुनाई (satin weave) तथा ट्विल (twill)।

भारत में कोरी,बलाई, मोमिन,जुलाहे,खत्री,साली प्रमुख बुनकर जातियां है जिन्होंने बुनाई कला का विकास किया ।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

वस्त्र

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

अमेठी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रउद्यमितासमान नागरिक संहिताजीवन कौशलगंगा नदीप्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तमौलिक कर्तव्यहिमालयलाल क़िलाक्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीविटामिन बी१२भारत रत्‍नपानीपत का प्रथम युद्धजर्मनी का एकीकरणराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघजैविक खेतीकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलमैथिलीशरण गुप्तभारत में महिलाएँधर्मप्राथमिक चिकित्सा किटराष्ट्रीय जनता दलदिव्या भारतीसनराइजर्स हैदराबादअन्य पिछड़ा वर्गरॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरअरस्तु का विरेचन सिद्धांतसर्वनामप्रकाश राजराशी खन्नाज्योतिराव गोविंदराव फुलेबिहारी (साहित्यकार)संगीतकबीरभाषाविज्ञानपंजाब (भारत)भूपेश बघेलवृष राशिसर्वाधिकारवादसर्वेक्षणबाल विकासभारत की आधिकारिक भाषाएँभुवनेश्वर कुमारबाघपानीपत का तृतीय युद्धॐ नमः शिवायभारत की राजभाषा के रूप में हिन्दीसच्चर कमिटीवन्दे मातरम्पुराणहनुमान जयंतीराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनदूधसोमनाथ मन्दिरभारत में धर्मराष्ट्रीय शिक्षा नीतिप्रधान मंत्री उज्ज्वला योजनाओम शांति ओममानसूनशिवभारत के मुख्य न्यायाधीशमहाजनपदकोशिकाहनुमान चालीसाराज्य सभाभारतीय क्रिकेट टीमभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीरामप्रथम विश्व युद्धवायु प्रदूषणमौर्य राजवंशपुस्तकालयपृथ्वी का इतिहासभारतीय दण्ड संहिताअनुवादएशियाफ्लिपकार्ट🡆 More