प्रत्यास्थता

यांत्रिकी में प्रत्यास्थता (elasticity) पदार्थों के उस गुण को कहते हैं जिसके कारण उस पर वाह्य बल लगाने पर उसमें विकृति (deformation) आती है परन्तु बल हटाने पर वह अपनी मूल स्थिति में आ जाता है।

यदि बाह्यबल के परिमाण को धीरे-धीरे बढ़ाया जाय तो विकृति समान रूप से बढ़ती जाती है, साथ ही साथ आंतरिक प्रतिरोध भी बढ़ता जाता है। किन्तु किसी पदार्थ पर एक सीमा से अधिक बल लगाया जाय तो उस वाह्य बल को हटा लेने के बाद भी पदार्थ पूर्णत: अपनी मूल अवस्था में नहीं लौट पाता; बल्कि उसमें एक स्थायी विकृति शेष रह जाती है। पदार्थ की इसी सीमा को प्रत्यास्थता सीमा (Limit of elasticity या Elastic limit) कहते हैं। आंकिक रूप से स्थायी परिवर्तन लानेवाला, इकाई क्षेत्र पर लगनेवाला, न्यूनतम बल ही "प्रत्यास्थता सीमा" (Elastic limit) कहलाता है। प्रत्यास्थता की सीमा पार चुके पदार्थ को सुघट्य (Plastic) कहते हैं।

प्रत्यास्थता सीमा के भीतर, विकृति वस्तु में कार्य करनेवाले प्रतिबल की समानुपाती होती है। यह एक प्रायोगिक तथ्य है एवं हुक के नियम (Hooke's law of elasticity) के नाम से विख्यात है।

प्रतिबल, विकृति एवं यंग प्रत्यास्थता गुणांक

किसी वस्तु पर लगाया गया बल, किसी बिंदु विशेष पर कार्य न कर, उसके किसी तल पर कार्य करता है। फलस्वरूप इसकी आंतरिक प्रतिक्रिया होती है। अत: इस आंतरिक प्रतिक्रिया की माप ईकाई क्षेत्र पर कार्यरत बल से की जाती है, जिसे प्रतिबल (Stress) कहते हैं।

इसी प्रकार, वाह्य बल के फलस्वरूप किसी वस्तु की ईकाई लम्बाई में उत्पन्न परिवर्तन (वृद्धि या कमी) विकृति (strain) कहलाती है।

किसी पदार्थ पर बाह्य तनाव (tension) के कारण तनाव की दिशा में कार्यरत प्रतिबल एवं उसी रेखा में उत्पन्न विकृति से रैखिक प्रत्यास्थता का ज्ञान होता है। किसी पदार्थ के लिये प्रतिबल एवं विकृति का अनुपात (प्रतिबल/विकृति) एक स्थिरांक होता है जिसे यंग प्रत्यास्थता गुणांक (Young's Modulus Of Elasticity) कहते हैं।

गणितीय रूप से,

    प्रत्यास्थता 

जहाँ

    E यंग प्रत्यास्थता गुणांक (modulus of elasticity) है;
    F वस्तु पर लगाया गया बल है;
    A0 वह मूल क्षेत्रफल है जिस पर बल लगाया गया है;
    ΔL वस्तु की लम्बाई में वृद्धि;
    L0 वस्तु की मूल लम्बाई।

पायसन अनुपात == इस रैखिक प्रतिबल के कारण रैखिक विकृति के साथ-साथ अनुप्रस्थ दिशा में भी विकृति उत्पन्न हो जाती है। जैसे - किसी तार के एक सिरे को बाँध कर दूसरे सिरे पर भार लटकाया जाय, तो तार की लंबाई में वृद्धि होगी ही, पर साथ ही साथ इसके व्यास में भी कमी आ जाएगी।

प्रति इकाई प्रतिबल से उत्पन्न अनुप्रस्थ विकृति पदार्थ के लिये पॉसों अनुपात (या पॉयजन अनुपात-Poisson's Ratio) कहलाती है।

आयतन प्रत्यास्थता गुणांक

जब पदार्थ को सभी दिशाओं से दबाया जाय, या दबाव डाला जाय, तब वस्तु के आयतन में विकृति होती है। इस अवस्था में ईकाई आयतन में विकृति लानेवाले प्रतिबल को आयतन प्रत्यास्थता गुणांक (Bulk Modulus Of Elasticity) कहते हैं। यंग गुणांक, प्वासॉन अनुपात एवं आयतन प्रत्यास्थता गुणांक के बीच सरलता के साथ संबंध निकाला जा सकता है।

प्रत्यास्थता का महत्व एवं उपयोग

भौतिक जगत् में प्रत्यास्थता गुण का अपना विशेष महत्व है। यांत्रिक (mechanical) एवं सिविल (civil) इंजीनियरिंग में इस ज्ञान का व्यापक उपयोग है।

आयतन प्रत्यास्था के कारण ही सभी द्रव्यों में से ध्वनि की तरंगें गमन कर पाती हैं।

अपरूपण की अवस्था स्थिर स्थितियों में द्रव एवं गैस में नहीं देखी जा सकती, परंतु जब द्रव बहता होता है तब द्रव की एक सतह दूसरी सतह पर से फिसलना चाहती है। द्रव की सतहें अपरूपित हो जाती हैं। और तलों के बीच की सापेक्ष गति का विरोध करती हैं, परंतु यह स्थिति क्षणिक होती है। इस अपरूपण को द्रव एवं गैस की श्यानता (Viscosity) कहते हैं।

इन्हें भी देखें

हुक का नियम

Tags:

प्रत्यास्थता प्रतिबल, विकृति एवं यंग गुणांकप्रत्यास्थता आयतन गुणांकप्रत्यास्थता का महत्व एवं उपयोगप्रत्यास्थता इन्हें भी देखेंप्रत्यास्थताबलयांत्रिकी

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

स्वामी विवेकानन्दओम शांति ओमअलंकारभारत के विश्व धरोहर स्थलकरीना कपूरदयानन्द सरस्वतीअरस्तु का अनुकरण सिद्धांतआतंकवादयदुवंशकंगना राणावतहेमा मालिनीनिदेशक तत्त्वरामदेव पीरबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाराम मंदिर, अयोध्याब्राह्मणअक्षय तृतीयापुस्तकालयअमेठी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रप्लासी का पहला युद्धविक्रमादित्यपृथ्वी दिवसक्रिकेटभारतीय आम चुनाव, 2014गुणसूत्ररक्षाबन्धननीति आयोगविशेषणभारत की जनगणना २०११पंजाब (भारत)ऋषभ पंतरॉबर्ट वाड्राअश्वत्थामाजैन धर्मआर्थिक विकासअसहयोग आन्दोलननेपोलियन बोनापार्टमुहम्मदभारत के राष्‍ट्रीय चिन्हभूगोलकुछ कुछ होता हैदक्षिणबद्रीनाथ मन्दिरभाषाविज्ञानब्रह्मचर्यरामचन्द्र शुक्लगणेशकृषिगाँवप्रकृतिवाद (दर्शन)स्वस्तिवाचनबहुजन समाज पार्टीसंज्ञा और उसके भेदतेजप्रताप सिंह यादवआरण्यककुंडली भाग्यसर्वाधिकारवादरीमा लागूसमाजवादवल्लभ भाई पटेलआईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०भारतीय आम चुनाव, 2019परशुराममहामन्दीसमान नागरिक संहिताअफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकार आंदोलन (1955–1968)जनसंख्या वृद्धिरसिख सलामराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023दिनेश लाल यादवबिहार विधान सभाभारत का प्रधानमन्त्रीभागवत पुराणकेरलजयपुरमानसूनवृष राशिप्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तमुहम्मद बिन तुग़लक़🡆 More