ग्रासनली

ग्रासनाल या ग्रासनली या ग्रसिका (esophagus / ईसोफैगस) लगभग 25 सेंटीमीटर लंबी एक संकरी पेशीय नली होती है जो मुख के पीछे ग्रसनी से आरम्भ होती है, श्वास नलिका और हृदय के पीछे से होते हुए वक्ष के थोरेसिक डायफ़्राम से गुजरती है और आमाशय के सबसे ऊपरी भाग में आकर जुड़ती है। ग्रासनली, ग्रसनी से जुड़ी तथा नीचे आमाशय में खुलने वाली नली होती है। इसी नलिका से होकर भोजन आमाशय में पहुंच जाता है।

ग्रासनली
मानव की ग्रसिका

ग्रासनली की दीवार महीन मांसपेशियों की दो परतों की बनी होती है जो ग्रासनली से बाहर तक एक सतत परत बनाती हैं और लंबे समय तक धीरे-धीरे संकुचित होती हैं। इन मांसपेशियों की आंतरिक परत नीचे जाते छल्लों के रूप में घुमावदार मार्ग में होती है, जबकि बाहरी परत लंबवत होती है। ग्रासनली के शीर्ष पर ऊतकों का एक पल्ला होता है जिसे एपिग्लॉटिस कहते हैं जो निगलने के दौरान के ऊपर बंद हो जाता है जिससे भोजन श्वासनली में प्रवेश न कर सके। चबाया गया भोजन इन्हीं पेशियों के क्रमाकुंचन के द्वारा ग्रासनली से होकर उदर तक धकेल दिया जाता है। ग्रासनली से भोजन को गुज़रने में केवल सात सेकंड लगते हैं और इस दौरान पाचन क्रिया नहीं होती।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

आमाशयआमाशय (पेट)ग्रसनीश्वास नलिकाहृदय

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

इंदिरा गांधी की हत्यामहावीर प्रसाद द्विवेदीमहिला सशक्तीकरणन्यूनतम मजदूरी अधिनियम, १९४८वास्को द गामाअलंकार (साहित्य)तू झूठी मैं मक्कारकालिदासभूकम्पचाणक्यसनम तेरी कसम (2016 फ़िल्म)सातवाहनमहात्मा गांधीमध्याह्न भोजन योजनामोइनुद्दीन चिश्तीएचआइवीदिल्ली सल्तनतइंसास राइफलशिक्षण विधियाँकृषिकोठारी आयोगपारिस्थितिकीमुख्‍तार अंसारीचन्द्रमाकैबिनेट मिशनराष्ट्रीय शिक्षा नीतिअरस्तुगुदा मैथुनखाद्य प्रसंस्करणभारत की न्यायपालिकाजवाहरलाल नेहरूमहान्यायवादी (भारत)क्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीयूट्यूबगणेशदक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठननई दिल्लीओम नमो भगवते वासुदेवायअंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवसनमाज़राधा कृष्णउपनिषद्PHसहायक सन्धिजीण मातारामभद्राचार्यभाषाविज्ञानस्वास्थ्यहस्तमैथुनकोई मिल गयाभूत-प्रेतअकबर के नवरत्नप्लासी का पहला युद्धभारतेन्दु हरिश्चंद्रसनातन धर्ममीरा बाईरैयतवाड़ीनेहरू–गांधी परिवारआल्हाहरिमन्दिर साहिबमेटा प्लेटफॉर्म्सगोगाजीबिहारसमावेशी शिक्षाजैन धर्मगुरु गोबिन्द सिंहभारतीय अर्थव्यवस्थामहागौरीगेटवे ऑफ़ इन्डियाव्यक्तित्वअयोध्यासांख्यिकीसाँची का स्तूपआशिकी 2जातिभारतीय दर्शनहोलीअखिल भारतीय मुस्लिम लीगजनसंख्या के अनुसार देशों की सूची🡆 More