हवामहल

हवा महल भारतीय राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक राजसी-महल है। इसे सन 1799 में राजस्थान जयपुर बड़ी चौपड़ पर मेट्रो स्टेशन के पास महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था और इसे किसी 'राजमुकुट' की तरह वास्तुकार लाल चंद उस्ताद द्वारा डिजाइन किया गया था। इसकी अद्वितीय पाँच-मंजिला इमारत जो ऊपर से तो केवल डेढ़ फुट चौड़ी है, बाहर से देखने पर मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई देती है, जिसमें 953 बेहद खूबसूरत और आकर्षक छोटी-छोटी जालीदार खिड़कियाँ हैं, जिन्हें झरोखा कहते हैं। इन खिडकियों को जालीदार बनाने के पीछे मूल भावना यह थी कि बिना किसी की निगाह पड़े पर्दा प्रथा का सख्ती से पालन करतीं राजघराने की महिलायें इन खिडकियों से महल के नीचे सडकों के समारोह व गलियारों में होने वाली रोजमर्रा की जिंदगी की गतिविधियों का अवलोकन कर सकें। इसके अतिरिक्त, वेंचुरी प्रभाव के कारण इन जटिल संरचना वाले जालीदार झरोखों से सदा ठण्डी हवा, महल के भीतर आती रहती है, जिसके कारण तेज गर्मी में भी महल सदा वातानुकूलित सा ही रहता है।

हवामहल
हवामहल
हवामहल, जयपुर, 2022
हवामहल is located in राजस्थान
हवामहल
राजस्थान में अवस्थिति
सामान्य विवरण
वास्तुकला शैली राजस्थानी वास्तुकला
शहर जयपुर
राष्ट्र भारत
निर्देशांक 26°55′25″N 75°49′36″E / 26.923611°N 75.826667°E / 26.923611; 75.826667
निर्माण सम्पन्न 1799
ग्राहक महाराजा सवाई प्रतापसिंह
प्राविधिक विवरण
संरचनात्मक प्रणाली लाल एवं गुलाबी बलुआ पत्थर
योजना एवं निर्माण
वास्तुकार लाल चंद उस्ताद
हवामहल
हवामहल

चूने, लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से निर्मित यह महल जयपुर के व्यापारिक केंद्र के हृदयस्थल में मुख्य मार्ग पर स्थित है। यह सिटी पैलेस का ही हिस्सा है और ज़नाना कक्ष या महिला कक्ष तक फैला हुआ है। सुबह-सुबह सूर्य की सुनहरी रोशनी में इसे दमकते हुए देखना एक अनूठा एहसास देता है।

यह भवन भगवान श्री कृष्ण एवम् राधा को समर्पित हैं|

स्थापत्य

हवामहल 
हवा महल की सबसे ऊपर की दो मंजिलों का खूबसूरत नजारा

हवामहल पाँच-मंजिला स्मारक है जिसकी अपने मुख्य आधार से ऊंचाई 87 फीट (26.15 मी॰) है। महल की सबसे ऊपरी तीन मंजिलों की चौड़ाई का आयाम एक कमरे जितना है जबकि नीचे की दो मंजिलों के सामने खुला आँगन भी है, जो कि महल के पिछले हिस्से में बना हुआ है। महल का सामने का हिस्सा, जो हवा महल के सामने की मुख्य सड़क से देखा जाता है। इसकी प्रत्येक छोटी खिड़की पर बलुआ पत्थर की बेहद आकर्षक और खूबसूरत नक्काशीदार जालियाँ, कंगूरे और गुम्बद बने हुए हैं। यह बेजोड़ संरचना अपने आप में अनेकों अर्द्ध अष्टभुजाकार झरोखों को समेटे हुए है, जो इसे दुनिया भर में बेमिसाल बनाते हैं। इमारत के पीछे की ओर के भीतरी भाग में अलग-अलग आवश्यकताओं के अनुसार कक्ष बने हुए हैं जिनका निर्माण बहुत कम अलंकरण वाले खम्भों व गलियारों के साथ किया गया है और ये भवन की शीर्ष मंजिल तक इसी प्रकार हैं।

लाल चन्द उस्ता इस अनूठे भवन का वास्तुकार था, जिसने जयपुर शहर की भी शिल्प व वास्तु योजना तैयार करने में सहयोग दिया था। शहर में अन्य स्मारकों की सजावट को ध्यान में रखते हुए लाल और गुलाबी रंग के बलुआ-पत्थरों से बने इस महल का रंग जयपुर को दी गयी 'गुलाबी नगर' की उपाधि के लिए एक पूर्ण प्रमाण है। हवा महल का सामने का हिस्सा 953 अद्वितीय नक्काशीदार झरोखों से सजा हुआ है (जिनमे से कुछ लकड़ी से भी बने हैं) और यह हवा महल के पिछले हिस्से से इस मायने में ठीक विपरीत है, क्योंकि हवा महल का पिछला हिस्सा एकदम सादा है। इसकी सांस्कृतिक और शिल्प सम्बन्धी विरासत हिन्दू राजपूत शिल्प कला है।

सिटी पैलेस की ओर से हवा महल में शाही दरवाजे से प्रवेश किया जा सकता है। यह एक विशाल आँगन में खुलता है, जिसके तीन ओर दो-मंजिला इमारतें हैं और पूर्व की और भव्य हवा महल स्थित है। इस आँगन में एक पुरातात्विक संग्रहालय भी है।

हवा महल महाराजा जय सिंह का विश्राम करने का पसन्दीदा स्थान था क्योंकि इसकी आन्तरिक साज-सज्जा बेहद खूबसूरत है। इसके सभी कक्षों में, सामने के हिस्से में स्थित 953 झरोखों से सदा ही ठण्डी हवा बहती रहती थी, जिसकी ठण्डक का प्रभाव गर्मियों में और बढाने के लिए सभी कक्षों के सामने के दालान में फव्वारों की व्यवस्था भी है।

हवा महल की सबसे ऊपरी दो मंजिलों में जाने के लिए केवल खुर्रों की व्यवस्था है। ऐसा कहा जाता है कि रानियों को लम्बे घेरदार घाघरे पहन कर सीडियाँ चढ़ने में होने वाली असुविधा को ध्यान में रख कर इसकी ऊपरी दो मंजिलों में प्रवेश के लिए सीढियों की जगह खुर्रों का प्रावधान किया गया था।

मरम्मत और नवीनीकरण

हवा महल की देख-रेख राजस्थान सरकार का पुरातात्विक विभाग करता है। वर्ष 2005 में, करीब 50 वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद बड़े स्तर पर महल की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य किया गया, जिसकी अनुमानित लागत 45679 लाख रुपये आई थी। कुछ कॉर्पोरेट घराने भी अब जयपुर के पुरातात्विक स्मारकों के रखरखाव के लिए आगे आ रहे हैं, जिसका एक उदाहरण "यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया" है जिसने हवा महल की सार-संभाल का बीड़ा उठाया है।

पर्यटन सम्बन्धी जानकारी

हवा महल, जयपुर शहर के दक्षिणी हिस्से में बड़ी चौपड़ पर स्थित है। जयपुर शहर भारत के समस्त प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग, रेल मार्ग व हवाई मार्ग से सीधा जुड़ा हुआ है। जयपुर का रेलवे स्टेशन भारतीय रेल सेवा की ब्रॉडगेज लाइन नेटवर्क का केन्द्रीय स्टेशन है।

हवा महल में सीधे सामने की और से प्रवेश की व्यवस्था नहीं हैं। हवा महल में प्रवेश के लिए, महल के दायीं व बायीं ओर से बने मार्गों से प्रवेश की व्यवस्था है, जहाँ से आप महल के पिछले हिस्से से महल में प्रवेश पाते हैं।

चित्र दीर्घा

Tags:

हवामहल स्थापत्यहवामहल मरम्मत और नवीनीकरणहवामहल पर्यटन सम्बन्धी जानकारीहवामहल चित्र दीर्घाहवामहलखिड़कीजयपुरब्रजनिधिमहाराजाराजस्थानलाल चंद उस्तादवेंचुरी प्रभाव

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

तुलनात्मक राजनीतिनितिन गडकरीसिंधु घाटी सभ्यतानिकाह हलालामानव का विकासझारखण्ड के मुख्यमन्त्रियों की सूचीशिक्षा का अधिकारपृथ्वी दिवसपृथ्वी का इतिहासलोक सभाआर्य समाजयौन आसनों की सूचीविवाहअलाउद्दीन खिलजीगौतम बुद्धसाम्यवादतेरे नामलालबहादुर शास्त्रीआदिवासी (भारतीय)भारतीय आम चुनाव, 2014अंग्रेज़ी भाषामौर्य राजवंशस्वर्गपक्षीपुनर्जागरणसूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'भारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीजयपुरमहिला सशक्तीकरणदूधरामायण आरतीबृहस्पति (ग्रह)बैंकप्लेटोभारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधनजयंतीशिक्षण विधियाँहम साथ साथ हैंपंचायती राजइंस्टाग्रामदक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठनबंगाल का विभाजन (1905)द्वादश ज्योतिर्लिंगअश्वत्थामानाममीरा बाईश्रीरामरक्षास्तोत्रम्कोलकाताचंद्रशेखर आज़ाद रावणकन्हैया कुमारभूगोलभारतीय उपमहाद्वीपझाँसी की रानी (उपन्यास)रसिख सलामक्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीभूषण (हिन्दी कवि)एचआइवीपुस्तकालयलोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूचीमुम्बईमहाराणा प्रतापभारत में कृषिसाक्षात्कारयोगी आदित्यनाथसामंतवादउज्जैन का महाकालेश्वर मंदिरलोक प्रशासनबाल विकासअरस्तुक्षत्रियसाइमन कमीशनगंधमादन पर्वतहिन्दू विवाहकालीअरविंद केजरीवालड्रीम11भारत में महिलाएँभारतीय राजनीतिक दर्शनभारत की संस्कृतिमानव भूगोल🡆 More