लोक-विधि

लोक-विधि (common law / कॉमन लॉ ) या 'साधारण कानून' ऐसे कानून को बोला जाता है जो संसदीय और विधान सभाओं में बनने के बजाए न्यायाधीशों द्वारा अदालतों में फ़ैसले सुना कर बनाया जाता है। साधारण कानून के अनुसार चलने वाली न्यायिक प्रणालियों में न्यायालयों में लड़े जा रहे मुक़द्दमों में अदालत उस से मिलते-जुलते पहले लड़े गए मुक़द्दमों के निर्णयों को ध्यान में रखती है और उनके अनुसार फ़ैसला सुनती है। भूतकाल में सुनाए गए सभी न्यायिक फ़ैसले मिलकर साधारण कानून बनाते हैं। जब भी कोई नया मसला किसी न्यायलय में सुनवाई के लिए आता है तो न्यायाधीश तय करते हैं कि ऐसा प्रश्न पहले देखा गया है कि नहीं। अगर देखा गया है, तो अदालत पर अनिवार्य है कि उस से मिलता-जुलता फ़ैसला सुनाए। अगर नहीं देखा गया है, तो इसमें सुनाया गया निर्णय आने वाले ऐसे मामलों के लिए भी निर्णायक कानून का रूप धारण कर लेता है।

लोक-विधि
विश्व में साधारण कानून प्रणालियों वाले देश

साधारण कानून प्रणालियाँ पहले ब्रिटेन में मध्यकाल में उत्पन्न हुई, लेकिन फिर भूतपूर्व ब्रिटिश साम्राज्य में सम्मिलित बहुत से देशों में फैल गई। आधुनिक युग में अमेरिका, भारत, मलेशिया, सिंगापुर, पाकिस्तान, श्रीलंका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका, आयरलैंड, न्यु ज़ीलैंड, घाना और बांग्लादेश में साधारण कानून व्यवस्था का प्रयोग होता है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

विधि

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

फाॅरइवर लिवींग प्रोडक्ट इंटरनेशनलकामाख्या मन्दिरसहजनकालीविकिपीडियाझारखण्ड के मुख्यमन्त्रियों की सूचीइस्लाम के पैग़म्बरभारतीय दण्ड संहिता धारा १४४मुख्तार अंसारीसोनू निगमरंग दे बसंतीगुजरातहेनरिक क्लासेनउपनिषद्ईद उल-फ़ित्रमुलायम सिंह यादवआर्य समाजसंयुक्त व्यंजनसूरदासभारत की नदी प्रणालियाँबाल ठाकरेवाक्य और वाक्य के भेदकाशी विश्वनाथ मन्दिरवरुण गांधीकाव्यवेदआन्ध्र प्रदेशआइशाकृष्‍णानन्‍द रायकेन्द्र-शासित प्रदेशनौरोज़हस्तमैथुनवैष्णो देवी मंदिरजवान (फ़िल्म)रामायणभैरवयौन आसनों की सूचीत्रिभुजउत्तर प्रदेश के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रश्रीरामरक्षास्तोत्रम्शिक्षा का अधिकारमहिलाफुटबॉलउत्तर प्रदेश विधान सभाअरुणाचल प्रदेशनिदेशक तत्त्वशनि (ज्योतिष)गलसुआअग्न्याशयचमारकेदारनाथ मन्दिरब्लू (2009 फ़िल्म)व्यंजन वर्णयोनिअन्नामलाई कुप्पुसामीलालबहादुर शास्त्रीप्रेमचंदकल्याण, महाराष्ट्रमेरे यार की शादी हैअफ़ज़ल अंसारीहोलीअनुच्छेद ३७०विजयनगर साम्राज्ययोगी आदित्यनाथकभी खुशी कभी ग़मनीम करौली बाबाछत्तीसगढ़ की नदियाँसुहाग रातकुमार विश्वासरीति कालबिहार विधान सभाराजनाथ सिंहलाल क़िलाप्यारबवासीरदीपावलीदिव्या भारतीदिल्ली के मुख्यमंत्रियों की सूचीउन्नीस सौ चौरासी🡆 More