लयनकाय: Work :-lysosome me DNAase पाया जाता हैं

लयनकाय झिल्ली-बद्ध पुटिका संरचना होती है जो संवेष्टन विधि द्वारा गॉल्जीकाय में बनते हैं। पृथक्कृत लयनकाय पुटिकाओं में सभी प्रकार की जलापघटनीय प्रकिण्व (हाइड्रोलेस: लाइपेस, प्रोटीएस व कार्बोडाइड्रेस) मिलतें हैं जो अम्लीय परिस्थितियों में सर्वाधिक सक्रिय होते हैं। ये प्रकिण्व कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, लिपिड, नाभिकीयाम्ल आदि के पाचन में सक्षम हैं।

कोशिका विज्ञान
प्राणि कोशिका चित्र
लयनकाय: Work :-lysosome me DNAase पाया जाता हैं

क्रिश्चियन डी डूवे ने सर्वप्रथम सन् 1958 में लाइसोसोम की खोज की। ये गोलाकार काय होते हैं, जिनके व्यास 0.4u-0.8u तक होता है। ये इकहरी युनिट मेम्ब्रेन से बने होते हैं तथा इनके अन्दर सघन मैट्रिक्स भरा रहता है, जिसमें ऐसिड फास्फेटेज एन्जाइम भरे रहते हैं।

  • न्यूक्लिएस - ये नाभिकीय अम्लों का नाइट्रोजनी क्षार , फास्फेट तथा शर्करा में जल - अपघटन करते हैं।
  • फॉस्फेटेस - ये फॉस्फेट यौगिकों का जल - अपघटन करते हैं।
  • प्रोटीएस - ये प्रोटीनों का अमीनो का अम्लों में जल अपघटन करते हैं।
  • ग्लाइकोसाइडेस - ये जटिल कार्बोहाइड्रेट्स का मोनोसैकेराइड्स में जल अपघटन करते हैं।
  • सल्फेटेस - ये सल्फेट यौगिकों का जल अपघटन करते हैं।
  • लाइपेस - ये लिपिड अणुओं का ग्लिसरॉल तथा वसीय अम्लों में जल अपघटन करते हैं।
  • लयनकाय के फटने के साथ ही कोशिका विभाजन का प्रक्रम आरम्भ हो जाता है।

विशेषता

लयनकाय के कुछ प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार हैं:

  • झिल्लीमय कोश जो गाल्जीकाय से मुकुलित होकर अलग हो जाते हैं।
  • इनके भीतर अनेक प्रकिण्व (लगभग 40) होते हैं।
  • वे पदार्थ, जिन पर प्रकिण्वों की अभिक्रिया होती है, लयनकाय के भीतर पहुँच जाते हैं।
  • लयनकाय को 'स्वघाती थैली' कहते हैं क्योंकि इसमें विद्यमान प्रकिण्व कोशिका के अपने क्षतिग्रस्त या मृत पदार्थ को पचा डालते हैं।

महत्त्व

  • भोजन को पचाकर कोशिका के पोषण में सहायता करना, क्योंकि इनमें विभिन्न जलापघटनीय प्रकिण प्राचुर्य में विद्यमान रहते हैं जिनकी सहायता से ये जीवित कोशिका के लगभग सभी मुख्य रासायनिक अवयवों को पचा सकते हैं।
  • रोगजनकों को समाप्त कर, जैसे कि श्वेत रूधिर कोशिकाओं में होता है, रोगों से सुरक्षा प्रदान करने में सहायता करना।
  • कोशिका के क्षतिग्रस्त पदार्थ को नष्ट कर कोशिका को स्वच्छ रखने में सहायता करना ।
  • पोषण के अभाव में स्वयं कोशिका के भागों का ही भक्षण कर कोशिका को ऊर्जा प्रदान करना।
  • अण्डे की झिल्ली को भेदकर उसके भीतर वीर्याणु को प्रवेश कराने में सहायता करना ।
  • पादप कोशिकाओं में परिपक्व दारु कोशिकाओं के समस्त कोशिकीय पदार्थ लयनकाय की सक्रियता के कारण नष्ट हो जाते हैं।
  • जब कोशिकाएँ पुरानी, रोगग्रस्त अथवा क्षतिग्रस्त हो जाती हैं तब लयनकाय अन्य कोशिकांगों पर आक्रमण कर देते हैं और उन्हें समाप्त कर डालते हैं। दूसरे शब्दों में लयनकाय स्वभक्षक होते हैं।

सन्दर्भ

Tags:

अम्लीयकार्बोहाइड्रेटगॉल्जीकायजलीय विश्लेषणझिल्लीनाभिकीय अम्लप्रकिण्वप्रोटीनलाइपेजलिपिडसंवेष्टन

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

अर्जुनतापमानपंचायतभारत का प्रधानमन्त्रीबिहारी (साहित्यकार)शाह जहाँहरित क्रांतिअदिति राव हैदरीमुग़ल शासकों की सूचीवैद्यनाथ मन्दिर, देवघरभारतीय संसदवृन्दावनस्वर वर्णएशियागाँजे का पौधापटनाप्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तविद्यालयसोनू निगममोहम्मद हामिद अंसारीआयुर्वेदमेंहदीपुर बालाजीनिदेशक तत्त्वइंस्टाग्रामऋषभ पंतसंजीव भट्टसालासर बालाजीतमन्ना भाटियाराजस्थानवैज्ञानिक विधितिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरनिर्मला सीतारामन्ओम शांति ओमहड़प्पाछत्तीसगढ़ के जिलेबद्र की लड़ाईट्रेविस हेडजातिअफ़ीमव्यवसायमैं प्रेम की दीवानी हूँलोक सभासवाई मान सिंह स्टेडियमपाषाण युगगणतन्त्र दिवस (भारत)प्रियंका चोपड़ाराजा राममोहन रायजन गण मनकंप्यूटरअम्लीय वर्षामुख्तार अंसारीउत्तर प्रदेश के ज़िलेधर्मो रक्षति रक्षितःलोकतंत्रखेलचम्पारण सत्याग्रहसम्भोगअक्षर पटेलहरीश सालवेगुर्दासमुद्रगुप्तनवरोहणदिल सेराम चरण (अभिनेता)काभीमराव आम्बेडकरशास्त्रीय नृत्यजय श्री कृष्णाअजंता गुफाएँमिलियनभारतीय थलसेनाधर्मेंद्र प्रधानफ़ज्र की नमाज़मुहम्मददिल्ली२८ मार्चहरे कृष्ण (मंत्र)प्रशांत किशोरसोनम वांगचुक🡆 More