पिस्ता

पिस्ता एक प्रकार का मेवा है।

पिस्ता
पिस्ता
पिस्ता
पिस्ता

ड्राइ फ्रूट्स के रूप में इस्तेमाल होने वाला पिस्ता न केवल एक बेहतर स्नैक है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। एक ताजा अध्ययन के अनुसार इसका नियमित सेवन शरीर में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को नियंत्रित कर ब्लड में शुगर के लेवल को घटाता है।

चिरौंजी खाने के फायदे पढ़ने के लिए इस पर क्लिक करें:- चिरौंजी खाने के फायदे।

टोरंटो यूनिवर्सिटी की ओर से किए गए अध्ययन की रिपोर्ट के मुताबिक "पिस्ता को कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद पदार्थ जैसे व्हाइट ब्रेड के साथ खाने से शरीर में कार्बोहाइट्रेड की अधिक मात्रा नहीं पहुंचती और जिसके कारण खून में शर्करा का स्तर नहीं बढ़ पाता।" शोधकर्ताओं के अनुसार भारत जैसे देश जहां लगभग चार करोड़ लोग डाइबिटीज के शिकार हैं और वर्ष 2025 तक इसके आठ करोड़ तक के आंकड़े को पार करने की आशंका है, पिस्ता का सेवन डाइबिटीज के मरीजों की संख्या को नियंत्रित कर सकता है।

इस शोध का नेतृत्व करने वाले शोधकर्ता सिरील केनडॉल का कहना है कि "डाइबिटीज के इलाज और बचाव के लिए ब्लड में ग्लुकोज के स्तर को नियंत्रित करना जरूरी है। आमतौर पर खून में शुगर का लेवल कार्बोहाइड्रेट की अधिकता से बढ़ता है। हमने जो अध्ययन किया है, उसके प्रारंभिक परिणामों से स्पष्ट है कि पिस्ता का सेवन शरीर में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को बढ़ने नहीं देता और परिणामस्वरूप खून में शर्करा का मात्रा नियंत्रित रहती है।" इसके साथ ही अध्ययन में पता चला है कि पिस्ता भूख को उत्तेजित करने वाले हार्मोन को भी नियंत्रित करता है, जिससे लंबे समय तक डाइबिटीज से बचाव संभव है। गौरतलब है कि अत्याधिक भोजन करने से भी शरीर में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बढ़ती है और यह डाइबिटीज को का सबसे बड़ा कारण है।

उत्पादक देश

२००५ में पिस्ता का उत्पादन (टनों में)

पिस्ता

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

पिस्ता से संबंधित मीडिया विकिमीडिया कॉमंस पर उपलब्ध है।

Tags:

मेवा

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

कामसूत्रशीतयुद्धसनातन धर्म के संस्कारहैदराबादनिकाह हलालासाक्षात्कारचैटजीपीटीसमाजवादभारत में जाति व्यवस्थाख़िलाफ़त आन्दोलनपवन सिंहसंसाधनबिहार के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रभारतीय दण्ड संहितालक्ष्मीनेहा शर्मायोगी आदित्यनाथगुरु नानककन्हैया कुमारभीलभारतीय जनता पार्टीउत्तर प्रदेश विधान सभारबीन्द्रनाथ ठाकुरभागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रवन्दे मातरम्अयोध्याविद्यापतिराम तेरी गंगा मैलीगणेशदर्शनशास्त्रधूमावतीयशस्वी जायसवालसंस्कृतिअंजीरजनसंचारप्रयोजनमूलक हिन्दीझारखण्ड के जिलेदिगम्बरसौन्दर्यापलाशभारत के मुख्य न्यायाधीशशिवतुलसीदासहिन्दी नाटकभारतीय स्टेट बैंकब्राह्मणचन्द्रमासिकंदरगुरुवारमानव मस्तिष्कबीएसई सेंसेक्सव्यक्तित्वरजत पाटीदारवेदभारतगेहूँमहाराष्ट्रकम्प्यूटर नेटवर्ककैलास पर्वतकृष्णा अभिषेकइस्लाम का इतिहासभारत का प्रधानमन्त्रीहरियाणा के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रराजस्थान का इतिहासनाटकउद्यमिताकुँवर सिंहशक्ति पीठमनुस्मृतिअंग्रेज़ी भाषाअरस्तु का अनुकरण सिद्धांतकालीवोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेलधातु (संस्कृत के क्रिया शब्द)विवाहभुवनेश्वर कुमारप्रेमचंदप्राणायाम🡆 More