दुरूद शरीफ़

दुरूद शरीफ़ (उर्दू) या सलवात (एकवचन: सलात) या अस-सलातु अलन-नबी (अरबी: الصلاة على النبي) एक विशेष अरबी वाक्यांश हैं, जिसमें इस्लाम के आखिरी पैगम्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और अहल अल-बैत (अर्थ: मुहम्मद साहब का परिवार) पर अभिवादन भेजा जाता हैं | पैगम्बर मुहम्मद साहब का उल्लेख करते समय, मुस्लिम लोगों द्वारा दुरूद शरीफ़ का उचारण करा जाता हैं | संख्यात्मक रूप से दुरूद शरीफ़ की तादाद हजारों या लाखों में हैं, परन्तु प्रतेक दुरूद शरीफ़ का मूल अर्थ मुहम्मद और उनके परिवार के लिए अल्लाह तआला से आशीर्वाद और दुआ मांगना हैं |

शब्द-साधन

सलवात, सलात (अरबी:صلاة) का बहुवचन रूप हैं| मुख्य रूप से सलात में तीन मूल अरबी शब्द है- "साद, लाम, वाव" (अरबी ص.ل. و)| दुरूद का अर्थ प्राथना, बंदगी, निवेदन, विनती, प्रशंसा और स्तुति हैं|

अर्थ

अरबी भाषाविदों का मानना हैं कि सलवात का अर्थ उपयोग करने वाले और किसके लिए इसका उपयोग किया गया, उस पर निर्भर करता हैं |

  • जब यह कहा जाता है कि अल्लाह मुहम्मद पर सलवात भेजता हैं, तो इसका मतलब है कि अल्लाह उन पर रहमत नाज़िल फरमाता है |
  • जब कोई व्यक्ति मुहम्मद पर सलवात भेजता हैं, तो इसका मतलब है कि वो उनके लिए रहमत औऱ सलामती की दुआ करते हैं
  • जब मलाइका (फ़रिश्ते या देवदूत) मुहम्मद पर सलवात भेजते है, तो इसका मतलब है कि वह उनके लिए तलब ए मग़फ़िरत करते हैं|"

कुरान

अल्लाह कुरान के सुरह अल-एह्ज़ाब: 56 में मुसलमानों को मुहम्मद पर दुरूद भेजने का निर्देश देते हैं | इसका उपदेश कुछ इस प्रकार है:

إِنَّ ٱللَّٰهَ وَمَلَائِكَتَهُ يُصَلُّونَ عَلَىٰ ٱلنَّبِيِّ يَا أَيُّهَا الَّذِينَ آَمَنُوا۟ صَلُّوا۟ عَلَيْهِ وَسَلِّمُوا۟ تَسْلِيمًا

अनुवाद: बेशक अल्लाह और उसके फ़रिश्ते दरूद भेजते हैं नबी पर। ए ईमान वालो! तुम भी उन पर दरूद भेजो और सलाम भेजो
--अल-क़ुरआन सूरत अल्लाहज़ अब:५

इसका अंग्रेजी अनुवाद निम्नलिखित है:

"Allah and His Angels send blessings on the Prophet;
O you who believe! send your blessings on him, and salute him a thorough salutation"

इस्लामिक विचारधारा

लाभ

  • वह जो मुहम्मद और उनके परिवार पर एक सलवात भेजता है, अल्लाह उसके ऊपर 10 सलवात भेजता है, उसके 10 गुनाह माफ़ कर देता है, और 10 अच्छेे कर्म उसके खाते में लिख देता है|
  • दुरूद पढ़ने से बुरा वक्त समाप्त हो जाता है|
  • दरूद व सलाम पढ़ने से बद बख्ती दूर होती है।
  • दुरूद पढ़ने से भूले हुए कार्य और बाते याद आ जाती है|
  • दुरूद पढ़ने वाले का क़र्ज़ जल्दी अदा हो जाता है|
  • दुरूद पढ़ने वाला मुहम्मद सल्ल्लाहु अलैहि वसल्लम का प्रिय बन जाता हैं|
  • दुरूद पढ़ने वाले का दिल दया और प्रकाश से भर जाता है।
  • सलवात भेजना नर्क की आग से बचाता है |
  • सलवात के निरंतर पाठ से सभी सांसारिक और स्वर्गीय इच्छाओ की पूर्ति होती है |
  • सलवात को ज़ोर से पढ़ने वाले व्यक्ति में से पाखंड ख़त्म हो जाता है|
  • मुहम्मद और उनके परिवार पर सलवात भेजना कर्मो के पैमाने पर सबसे अधिक भारवान कार्यो में से एक है|
  • दुरूद भेजना कब्र में और निर्णय दिवस पर प्रकाश के रूप में कार्य करता है|
  • सलवात भेजने वाले के दिल में अल्लाह और मुहम्मद के प्रति प्रेमभाव उत्पन हो जाता है|
  • दरूद व सलाम पढ़ने से दिल जिन्दा हो जाता है और हिदायत का बाइस बन जाता है।

शुभ समय

दुरूद शरीफ़ पढ़ने के लिए कुछ खास वक्त बेहतरीन माने जाते है|

  • पाँँचों नमाज़ों के बाद
  • अजान के बाद
  • मस्जिद में प्रवेश करते वक्त और बाहर जाते वक्त
  • वजू करते समय और वजू समाप्त होने के बाद
  • मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का नाम लिखने और कहने पर सलवात पढना सबसे उत्तम माना जाता हैं|
  • दुआ माँगते समय
  • मुसीबत के समय
  • घर में प्रवेश करते समय
  • सुबह और शाम के वक्त
  • इकामते नमाज के वक्त
  • जुम्मा के रात और दिन
  • पीर की रात
  • किसी चीज़ को भूल जाने पर
  • आसारे मुतबर्रका नबी ए करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के जियारत के वक्त
प्रमुख दिन

निम्नलिखित दिनों में दुरूद पढना सबसे अच्छा माना जाता है:

  • शुक्रवार के दिन

हज़रत ओस की रिवायत (उल्लेख) : मैं ने अल्लाह के रसूल (प्रेशित) को यह कहते सुना : "सब दिनो में जुमा का दिन बहतर है, इसी दिन आदम अलै॰ पैदा किये गये, इसी दिन उनकी आत्मा निकाली गई, इसी दिन सुर फ़ूका जाएगा, इसी दिन उढने का हुक्म होगा, अत: इस दिन मुझ पर मेहनत से दुरूद शरीफ भेजा करो"|

  • शनिवार के दिन
  • सोमवार (पीर) के दिन
परिहार्य समय
  • जिब्ह (पशु-पक्षियों को हलाल करना) के समय
  • छीक आते वक्त
  • सौदा या मोल-भाव करते समय
  • सम्भोग करते समय
  • तअज्जुब के वक्त
  • नाजिस मकाम पर
  • इन्सानी हाजत के वक्त
  • फर्ज नमाज के कादा उला में
  • वाजिब नमाज के कादा उला में
  • सुन्नतें मुअक्कदा के कादा उला में
पढने के शिष्टाचार
  • दुरूद का उचारण करते समय बावजू (साफ़-शुद्ध) होना अनिवार्य होता है|
  • दुरूद पढ़ने वाले के कपडे साफ़ होने चाहिए|
  • आस-पास का वातवरण साफ़ हो, और अत्तर(खुशबू) का प्रयोग करना चाहिए|

हदीस

  1. अल्लाह के रसूल यह कहते है कि "निर्णय दिवस में मुझ से सबसे ज्यादा करीब वह होगा जिस ने सब से ज्यादा मुझ पर दुरूद भेजे हो"
  2. मुहम्मद कहते है कि " जो मुझ पर दुरूद पढना भूल गया वह स्वर्ग का रास्ता भूल गया"
  3. हज़रत अली की रिवायत (उल्लेख) : मैं ने अल्लाह के रसूल (प्रेशित) को यह कहते सुना- " तुम्हारा मुझ पर दुरूद पढना तुम्हारी दुआओ की रक्षा करने वाला है, तुम्हारे खुदा की रिज़ा का सबब है"|

कुछ मुख्य दुरूद शरीफ

  • सलवात-ए-इब्राहीमी

ٱللَّٰهُمَّ صَلِّ عَلَىٰ مُحَمَّدٍ وَعَلَىٰ آلِ مُحَمَّدٍ كَمَا صَلَّيْتَ عَلَىٰ إِبْرَاهِيمَ وَعَلَىٰ آلِ إِبْرَاهِيمَ إِنَّكَ حَمِيدٌ مَجِيدٌ ٱللَّٰهُمَّ بَارِكْ عَلَىٰ مُحَمَّدٍ وَعَلَىٰ آلِ مُحَمَّدٍ كَمَا بَارَكْتَ عَلَىٰ إِبْرَاهِيمَ وَعَلَىٰ آلِ إِبْرَاهِيمَ إِنَّكَ حَمِيدٌ مَجِيدٌ

अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन व अला आलि मुहम्मदिन कमा सल्लैता अला इब्राहीम व अला आलि इब्राहीम इन्नक हमीदुम मजीद, अल्लाहुम्म बारिक अला मुहम्मदिन व अला आलि मुहम्मदिन कमा बारक्ता अला इब्राहीम व अला आलि इब्राहीम इन्नक हमीदुम मजीद।

  • अल्लाहुम्मा सल्लि अला रुहि मुहम्मदिन फिल अर्वाहि व सल्लि अला ज-स-दि मुहम्मदिन फिल अज-सादि व सल्लि अला क़ब्रि मुहम्मदिन फिल कुबूरि
  • बिस्मिल्लाहि अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन
  • अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन अफ़-दला स-ल-वातिका
  • अल्लाहुम्मा -सल्लि -अला-मुहम्मदिन अब्दिका -व-रसूलिकन-नबीय्यिल उम्मीय्यि
  • अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम अलन नबिय्यत ताहिरी
  • अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना व मौलाना मुहम्मदिम मअदिनिल जूदी वल करमे व आलिही व बारिक वसल्लिम
  • अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिवं व अनजिलहुल मक़अदल मुक़र्रबा इन -दका योमल कियामति
  • अल्लाहु रब्बु मुहम्मदिन सल्ला अलैहि वसल्ल8मा नहनु ईबादु मुहम्मदिन सल्ला अलैहि वसल्लमा
  • अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना व मौलाना मुहम्मदिंव व अला आलिही व सल्लिम
  • अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अला सय्यिदिना मुहम्मदिन कद दाकत ही लती अद रिक्नी या रसूलल्लाह

सन्दर्भ

Tags:

दुरूद शरीफ़ शब्द-साधनदुरूद शरीफ़ अर्थदुरूद शरीफ़ कुरानदुरूद शरीफ़ इस्लामिक विचारधारादुरूद शरीफ़ हदीसदुरूद शरीफ़ कुछ मुख्य दुरूद शरीफदुरूद शरीफ़ सन्दर्भदुरूद शरीफ़अला-नबी साई मस्जिदअल्लाहअस्सलामु अलैकुमअहल अल-बैतआशीर्वादउर्दू भाषाएक हज़ारों में मेरी बहना हैदुआपैगम्बरमुस्लिममुहम्मदसलवातिएर्रा के सान जुआन का गिरजाघरसल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

सपना चौधरीओम जय जगदीश हरेमहासागरलता मंगेशकरभारत की पंचवर्षीय योजनाएँइलूमिनातीआयुष शर्माबड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)कैटरीना कैफ़क्रिकेटजाटवअफ़ीमदक्षिणश्रम आंदोलनराजस्थान के जिलेमाध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेशबौद्ध धर्ममानव मस्तिष्कबारहखड़ीकृष्णहिन्दी व्याकरणगोगाजीसच्चर कमिटीअमिताभ बच्चनबवासीरअभिषेक शर्मामकर राशिभारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूचीभारत के राष्‍ट्रीय चिन्हविश्व व्यापार संगठनखतनाबिहार के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रदिल सेसमाजवादी पार्टीकैलास पर्वतकांग्रेस का सूरत विभाजनजियोमध्य प्रदेशकैबिनेट मिशनपर्यावरण संरक्षणमहात्मा गांधीभारत का प्रधानमन्त्रीनाटकअक्षय तृतीयाअरस्तुसंयुक्त राष्ट्रमानचित्रसमुद्रगुप्तकश्यप (जाति)जौनपुरभारतेन्दु युगसंविधानगौतम बुद्धपुस्तकालयश्वसन तंत्रजातिकीदूधकामसूत्रशिक्षकनेपोलियन बोनापार्टवरुण गांधीसम्प्रभुताबाघगुरु गोबिन्द सिंहसंस्कृत व्याकरणक्रिकबज़वायु प्रदूषणपंचायती राजविष्णुलड़कीराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियममुम्बईउज्जैन का महाकालेश्वर मंदिररविन्द्र सिंह भाटीफलों की सूचीआधुनिक हिंदी गद्य का इतिहास🡆 More