तरंग

तरंग (Wave) का अर्थ होता है - 'लहर'। भौतिकी में तरंग का अभिप्राय अधिक व्यापक होता है जहां यह कई प्रकार के कंपन या दोलन को व्यक्त करता है। इसके अन्तर्गत यांत्रिक, विद्युतचुम्बकीय, ऊष्मीय इत्यादि कई प्रकार की तरंग-गति का अध्ययन किया जाता है।


तरंग
जल में पृष्ठीय तरंग

तरंगों के द्वारा ऊर्जा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाता है

तरंग के गुण

तरंग 
तरंग का ग्राफीय चित्रण

किसी तरंग का गुण उसके इन मानकों द्वारा निर्धारित किया जाता है

यह सिद्ध किया जा सकता है कि-

    v = nl

जहाँ v तरंग का वेग है, n तरंग की आवृत्ति है और l तरंग की तरंगदैर्घ्य (wavelength) है।

विशिष्टताएँ (charecteristics)

तरंगें निम्नलिखित गुण प्रदर्शित करतीं हैं-

तरंग के प्रकार

यांत्रिक तरंगे (Mechanical waves) – वे तरंगें जो पदार्थिक माध्यम (ठोस,द्रव एवं गैस) में संचरित होती है जैसे ध्वनि, पराश्रव्य तरंग (ultrasonic waves), पराध्वनिक (supersonic), जल के सतह पर उठने वाली तरंग, आदि

    यह दो प्रकार की होती है 1.अनुप्रस्थ तरंगें 2.अनुदैर्ध्य तरंगें

अयांत्रिक तरंगें या विद्युत चुम्बकीय तरंग (Electromagnetic wave) – वैसी तरंगें जिसके संचरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है अर्थात तरंगें निर्वात में भी संचरित हो सकती है यह एक ही चाल से चलती है जैसे- प्रकाश, उष्मा, रेडियो एवं एक्स-रे तरंगें आदि


    गति की दिशा तथा कम्पन की दिशा के सम्बन्ध के आधार पर
  • अनुप्रस्थ तरंग (transverse wave) - इसमें तरंग की गति की दिशा माध्यम के कणों के कम्पन करने की दिशा के लम्बवत होती है।
  • अनुदैर्घ्य तरंग (longitudenal wave) - इसमें तरंग की गति की दिशा माध्यम के कणों के कम्पन करने की दिशा के समान्तर होती है।

तरंगों का गणितीय निरूपण

आवर्ती तरंग (हार्मोनिक वेव)

तरंग 
ज्यावक्रीय (साइनस्वायडल) तरंग
      तरंग 

इसको निम्न प्रकार से भी लिख सकते हैं:

      तरंग 

जहाँ:

  • A – तरंग का आयाम,
  • T – आवर्तकाल (Time period)
  • λ – तरंगदैर्घ्य (तरंग की लम्बाई / wave length)
  • ω – तरंग का कोणीय वेग तरंग ,
  • k – तरंग संख्या (wave number), तरंग 
  • φ – आरम्भिक कला (epoch)

ज्या (साइन) के कोणांक अर्थात् तरंग   को तरंग की 'कला' (फेज) कहते हैं।

    कला वेग (या फेज वेलॉसिटी)-
      तरंग 
    समूह वेग (ग्रुप वेलॉसिटी)-
      तरंग 

अप्रगामी तरंग (स्थिर तरंग)

अप्रगामी तरंग में कुछ निश्चित स्थानों पर स्थित कणों का कम्पन सबसे कम (शून्य) होता है, कुछ निश्चित स्थानों के कणों का कम्पन सर्वाधिक होता है।

तरंग 
एक अप्रगामी तरंग

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

तरंग के गुणतरंग विशिष्टताएँ (charecteristics)तरंग के प्रकारतरंग ों का गणितीय निरूपणतरंग अप्रगामी (स्थिर )तरंग इन्हें भी देखेंतरंग बाहरी कड़ियाँतरंगभौतिक शास्त्र

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

अग्न्याशययश दयालऔद्योगिक क्रांतिनेहरू–गांधी परिवारभारतीय आम चुनाव, 2019पश्चिम बंगालजैविक खेतीप्लेटोभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशवाराणसीकैबिनेट मिशनअरस्तुकेरलनक्सलवादक्रिकबज़संसाधनबाल विकासउत्तर प्रदेशउष्णकटिबंधीय चक्रवातसचिन तेंदुलकरहिन्दू वर्ण व्यवस्थाधर्मो रक्षति रक्षितःरूसी क्रांतिबद्रीनाथ मन्दिरभारतीय संविधान का इतिहासपर्यावरणमहाद्वीपसमुदायसमाजवादमैहररासायनिक तत्वों की सूचीमानव लिंग का आकारकोलन वर्गीकरणनोटा (भारत)भारतीय आम चुनाव, 2014स्वस्तिवाचनऋतिक रोशन के फ़िल्मों की सूचीराजा राममोहन रायहड़प्पादैनिक भास्करस्वातंत्र्य वीर सावरकर (फिल्म)चिपको आन्दोलनराजेश खन्नाकिशनगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रचिराग पासवानजौनपुरलोक सभाजनजातिकहो ना प्यार हैदयानन्द सरस्वतीकृषिकरअंजीरख़रबूज़ास्वामी विवेकानन्दमुलायम सिंह यादवहर हर महादेव (2022 फिल्म)कल्कि 2898 एडीछत्तीसगढ़भारतीय शिक्षा का इतिहासप्रदूषणमुहम्मदमलेरियाइतिहासदमन और दीवशैक्षिक मनोविज्ञानमध्य प्रदेश के ज़िलेतमन्ना भाटियाक़ुतुब मीनारमानव दाँतराजनीतिभारत में पुलिस पद और प्रतीक चिन्हकिशोर अपराधनमस्ते सदा वत्सलेनीतीश कुमारआशिकी 2पंजाब (भारत)🡆 More