अमीनो अम्ल

अमीनो अम्ल कार्बनिक यौगिक होते हैं जिनमें इसके एक ही कार्बन (α-कार्बन) पर एक अमीनो समूह व एक कार्बोक्सिलिक अम्ल समूह प्रतिस्थापित होते हैं। इस कारण इन्हें α-अमीनो अम्ल कहते हैं। ये प्रतिस्थापित मेथेन हैं। चार प्रतिस्थापी समूह चार संयोजकता स्थल से जुड़े रहते हैं। ये समूह हाइड्रोजन, कार्बोक्सिलिक अम्ल समूह, अमीनो समूह तथा भिन्न परिवर्तनशील समूह, जिसे R समूह से व्यक्त करते हैं, पाए जाते हैं। R समूह की प्रकृति के आधार पर अमीनो अम्ल अनेक प्रकार के होते हैं फिर भी प्रोटीन में उपलब्धता के आधार पर ये 22 प्रकार के होते हैं। प्रोटीन के अमीनो अम्लों में R समूह, हाइड्रोजन (ग्लाइसीन), मेथिल समूह ( ऐलनीन), हाइड्रोक्सिमेथिल (सेरीन) आदि हो सकते हैं।

अमीनो अम्ल
उदासीन रूप में α-अमीनो अम्ल की संरचना

अमीनो अम्लों के भौतिक व रासायनिक गुण मुख्यतः अमीनो, कार्बोक्सिल व R क्रियात्मक समूह पर निर्भर है। अमीनों व कार्बोक्सिल समूहों की संख्या के आधार पर अम्लीय (ग्लूटामिक अम्ल), क्षारीय (लाइसिन) और उदासीन (वैलीन) अमीनो अम्ल होते हैं। इसी प्रकार ऐरोमेटिक अमीनो अम्ल (टाइरोसीन, फेनिलैलनीन, ट्रिप्टोफैन) होते हैं। अमीनो अम्लों का एक विशेष गुण यह हैं कि अमीनो व कार्बोक्सिलिक अम्ल समूह आयनन प्रकृति के होते हैं, अतः विभिन्न PH वाले विलयनों में अमीनो अम्लों की संरचना परिवर्तित होती रहती हैं।

वर्गीकरण

अमीनो अम्ल में अमीनो तथा कार्बोक्सिलिक अम्ल प्रकार्यात्मक समूह उपस्थित होते हैं। कार्बोक्सिल समूह के सन्दर्भ में अमीनो समूह की आपेक्षिक स्थितियों के आधार पर अमीनो अम्लों को α, β, γ, δ आदि में वर्गीकृत किया जा सकता है। प्रोटीन के जलीय विश्लेषण से केवल α-अमीनो अम्ल ही प्राप्त होते हैं। इनमें अन्य प्रकार्यात्मक समूह भी उपस्थित हो सकते हैं।

अमीनो अम्लों को उनके अण्वों में उपस्थित अमीनो तथा कार्बोक्सिलिक अम्ल समूहों की आपेक्षिक संख्या के आधार पर अम्लीय क्षारीय अथवा उदासीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया है। अमीनो तथा कार्बोक्सिलिक अम्ल समूहों की समान संख्या अमीनो अम्ल की प्रकृति को उदासीन बनाती है। कार्बोक्सिलिक अम्ल समूहों की अपेक्षा अमीनो समूहों को संख्या अधिक होने पर यह क्षारीय तथा कार्बोक्सिलिक अम्ल समूहों की संख्या अमीनों समूहों की संख्या से अधिक होने पर यह अम्लीय होते हैं जो अमीनो अम्ल शरीर में संश्लेषित हो सकते हैं उन्हें अनावश्यक अमीनो अम्ल कहते हैं। जबकि वे अमीनो अम्ल जो शरीर में संश्लेषित नहीं हो सकते तथा जिनको भोजन में लेना आवश्यक है, आवश्यक अमीनो अम्ल कहलाते हैं।

सन्दर्भ

Tags:

अमीनकार्बनकार्बनिक यौगिककार्बोक्सिलिक अम्लग्लाइसिनप्रोटीनसंयोजकताहाइड्रोजन

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

आधुनिक हिंदी गद्य का इतिहासपर्यायवाचीसारे जहाँ से अच्छाबड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)जाटवनक्सलवादचिराग पासवानओम जय जगदीश हरेसंयुक्त राष्ट्र संघ का इतिहासहिन्दीमंडल आयोगईसाई धर्मविवाह (2006 फ़िल्म)ब्रह्माण्डहिन्दू धर्मराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनबांके बिहारी जी मन्दिरभारत की जनगणना २०११शाहरुख़ ख़ानजय जय जय बजरंग बलीबर्बरीकपुस्तकालय विज्ञान के पाँच सूत्रमहात्मा गांधीतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरमानव भूगोलचाणक्यरामफेसबुकहल्दीघाटी का युद्धभारत में लैंगिक असमानतापंचायतसंस्कृतिपूर्णिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रमुद्रास्फीतिमुहम्मदबर्लिन कांग्रेसक्रीमिया का युद्ध१८५७ का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्रामपृथ्वी सावउत्तर प्रदेश के ज़िलेईस्ट इण्डिया कम्पनीप्राकृतिक संसाधनबाघसुभाष चन्द्र बोससामाजीकरणराष्ट्रीय पंचायती राज दिवसआँगनवाडीपंचशीलभारतीय स्टेट बैंककिशनगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रनदीम-श्रवणवाराणसीतारक मेहता का उल्टा चश्माआन्ध्र प्रदेशजयप्रकाश नारायणमहाभारत की संक्षिप्त कथाओम नमो भगवते वासुदेवायबीकानेरसुनील नारायणभारत की नदी प्रणालियाँराजा राममोहन रायस्वर वर्णभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहासभारत में धर्मधूमावतीअलंकार (साहित्य)वायु प्रदूषणसहजनमानव का पाचक तंत्रदेसीदयानन्द सरस्वतीई-वाणिज्यबवासीरझारखंड के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रसंयुक्त राज्य अमेरिकासुन्दरकाण्डदर्शनशास्त्रजवाहरलाल नेहरू🡆 More