चूरामन अहीर

गोंड इतिहास में अहीरों का नाम बार-बार आता है। मंडला, जबलपुर, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, बेतूल व नागपुर के समस्त इलाके गोंड साम्राज्य के कब्जे में आ गए थे, जो कि पहले नागवंशियों, अहीर राजाओं व कुछ अन्य राजपूतों के कब्जे में थे।

चूरामन अहीर

चूरामन अहीर, गोंड दुर्ग का सेनापति था जो बाद में मध्य भारत के वर्तमान जबलपुर जिले में केमोर के पास 22 गावों की रियासत का राजा बना। यह जागीर उसे गढ़ मंडला के राजा नरेन्द्र सा (A.D. 1617–1727) ने भेंट की थी।

हमीर देव

गोंड साम्राज्य के नरेंद्र शाह के शासन काल में जबलपुर के कटंगी में एक सैनिक चौकी थी, जिसके सेनापति चूरामन अहीर की सैनिक उपलब्धियों के उपलक्ष में कमोर या क्य्मोरी के पास के 22 गाँव की सनद दी गयी थी, यहाँ पर चूरामन ने सन 1722 में अपने पुत्र हमीरदेव को स्थापित किया। बाद में चूरामन ने अपना प्रभुत्व देवरी (सागर जिला) तक बढ़ा लिया था जहाँ उसने 1731 तक शासन किया। सन 1731 में नरेंद्र शाह ने देवरी चूरामन से छीन लिया था।

कैमोरी में चूरामन की दस पीढ़ियों तक कब्जा बरकरार रहा।

सन्दर्भ

Tags:

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

अंकोरवाट मंदिरमहाभारत की संक्षिप्त कथाइन्दिरा गांधीहजारीप्रसाद द्विवेदीश्री गायत्री देवीभोजपुरी भाषानेतृत्वगोधरा काण्डआंत्र ज्वरअज्ञेयखेजड़ीमुख्तार अंसारीसोमनाथ मन्दिरआँगनवाडीसूर्यगेटवे ऑफ़ इन्डियावैश्वीकरणगुड़हलभारत निर्वाचन आयोगप्रयागराजविटामिनजलसम्भोगयक्ष्माकुंडली भाग्यचन्द्रगुप्त मौर्यशिवक्लियोपाट्रा ७प्रकाश-संश्लेषणपंचायती राजसर्वनामयूट्यूबसंयुक्त राष्ट्रभारत के मुख्य न्यायाधीशरामदेव पीरशान्तिनिकेतनलिपिक़ुरआनभारत की राजभाषा के रूप में हिन्दीओजोन ह्रासमानव भूगोलभाषाईसाई धर्मस्‍लॉथसंसाधनभारत में कोरोनावायरस से लॉकडाउन 2020समाजवादशिरडी साईं बाबाभारत में धर्मभारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगमपुराणव्यक्तित्वभैरवमानहानिभारत के गवर्नर जनरलों की सूचीमौर्य राजवंशपवन सिंहजॉनी सिन्समहान्यायवादी (भारत)भारतीय राष्ट्रवादजयप्रकाश नारायणलता मंगेशकरपाटन देवीयोगी आदित्यनाथविधान सभाईमेलधर्मो रक्षति रक्षितःआज़ाद हिन्द फ़ौजफ्लिपकार्टसीताव्यवसायतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरअग्न्याशयसूचना का अधिकार अधिनियम, २००५गणगौरबिज्जूप्राणायामस्वर वर्णपरिवार🡆 More