ग्राहम गूच

ग्राहम एलन गूच (जन्म 23 जुलाई 1953) अंग्रेज पूर्व क्रिकेटर है जिन्होंने एसेक्स और इंग्लैंड की कप्तानी की थी। वह अपनी पीढ़ी के सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों में से एक थे। 1973 से 2000 तक चले अपने करियर में वह पूरे समय के सबसे उर्वर रन स्कोरर बन गए। प्रथम श्रेणी और सीमित ओवरों के खेल भर में उनके नाम 67,057 रन दर्ज हैं। वह उन पच्चीस खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने 100 प्रथम श्रेणी शतक बनाए हैं। गूच इस समय इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच है।

ग्राहम गूच

गूच ने 1975 से 1995 तक 118 टेस्ट खेलें जिसमें उन्होंने 20 शतक की मदद से 42.58 की औसत से 8,900 रन बनाए। वो टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक है। 1990 के इस मैच में उन्होंने दूसरी पारी में 123 रन और बनाए थे। उनके द्वारा मैच में बनाए गए 456 रन किसी भी टेस्ट में सबसे ज्यादा बनाए गए रन है। प्रथम श्रेणी के 581 मैच में उन्होंने 44,000 से ज्यादा रन बनाए जिसमें 128 शतक है। एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने 4,290 रन बनाए। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 613 मैच खेलकर में 22,000 से ज्यादा रन बनाए।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

इंग्लैंड क्रिकेट टीमएसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लबक्रिकेट

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

पुनर्जागरणहिन्दूजनसंख्या के आधार पर भारत के राज्य और संघ क्षेत्रपारिभाषिक शब्दावलीअंग्रेज़ी भाषाएडोल्फ़ हिटलरऋषि सुनकनवीकरणीय संसाधनखाटूश्यामजीविकास दुबेएलोरा गुफाएंराजीव दीक्षितटाइगर जिंदा हैसारस (पक्षी)समाजशास्त्रजगन्नाथ मन्दिर, पुरीप्यार किया तो डरना क्या (1998 फ़िल्म)ज्योतिराव गोविंदराव फुलेप्रथम आंग्ल-सिख युद्धमुद्रा (करंसी)मूल अधिकार (भारत)छोटी माताकैटरीना कैफ़जीण मातावैष्णो देवीसोनिया गांधीयोगी आदित्यनाथसंथाल विद्रोहमहाभारत (टीवी धारावाहिक)दिव्या भारतीआत्महत्या के तरीकेसौर मण्डलअक्षय कुमारनई दिल्लीसम्भोगकृषक आन्दोलनराज्य सभाअहीरस्वर वर्णयोगश्री गायत्री देवीबाल गंगाधर तिलकदेवनागरीसत्य नारायण व्रत कथापाकिस्तानमहाराष्ट्रसमावेशी शिक्षाकृष्णपर्यटनजय श्री रामभारतीय सिनेमाकहो ना प्यार हैरॉलेट एक्टउत्तर प्रदेश के ज़िलेसनम तेरी कसम (2016 फ़िल्म)अष्टांग योगविश्व-भारती विश्वविद्यालयराजनीतिक दलप्रथम विश्व युद्धचन्द्रमागोदान (उपन्यास)दिल धड़कने दोराष्ट्रवादजलविद्युत ऊर्जाऋग्वेदकैबिनेट मिशनसातवाहनजयपुरकृषिभारत की राजभाषा के रूप में हिन्दीप्रदूषणभारत निर्वाचन आयोगशाकम्भरीजन गण मनदैनिक भास्करजैव विविधताईशा की नमाज़गणेशसंघ लोक सेवा आयोग🡆 More