एचटीटीपी कुकी

इंटरनेट पर जब कोई वेब पेज खोलते हैं तो कंप्यूटर पर दर्ज छोटा टैक्स्ट होता है जिसे कुकी कहते हैं। इसका उपयोग हमारी प्राथमिकताओं को हमारे कंप्यूटर पर स्मरण रखने और फिर से उसी वेब पेज के खुलने पर ब्राउजिंग गतिविधियों को देखने के लिए किया जाता है। कुकी से वर्चुअल शॉपिंग कार्ट्स, पेज कस्टमाइजेशन और विज्ञापनों में मदद मिलती है। ये कोई प्रोग्राम नहीं होते और कंप्यूटर को क्षति भी नहीं पहुंचाते।

एचटीटीपी कुकी (अंग्रेज़ी: HTTP cookie) एक प्रकार का जालस्थल द्वारा बची हुई स्मृति होती है, जो वेबसाइट को आपके बारे में जानकारी देती है। यह वेबसाइट द्वारा आपके कम्प्युटर पर डाला जाता है और यह अपने समय से स्वतः ही हट जाता है या आप भी इस जानकारी को हटा सकते है। तीसरी वेबसाइट द्वारा संचित कुकी एक प्रकार का उपयोगकर्ता को जानने के लिए किया जाने लगा था। इसके लिए कई प्रकार के उपकरण है, जिससे यह कुकी आपके कम्प्युटर में संचित नहीं हो पाते।

शब्दावली

सत्र कुकी (Session cookie)

यह कुकी किसी भी वेबसाइट पर जाने से वह वेबसाइट एक प्रकार का कुकी आपके कम्प्युटर पर डालता है, जब तक आप उस वेबसाइट को खोले रहते हो तब तक वह जानकारी वहीं रहती है। जैसे ही आप उसे हटा देते हो, वह अपने आप ही हट जाती है।

=== स्थायी कुकी (Persistent cookie) ===uen यह एक प्रकार का स्थायी कुकी होता है, जो आपके कम्प्युटर बंद करने के बाद भी या कई वर्षो तक भी रह सकता है। इस कुकी को समान्यतः एक वर्ष या उससे अधिक में रखा जाता है। जब भी आप उस वेबसाइट पर जाते हो कुकी के साथ तो यह जानकारी आपके द्वारा उस वेबसाइट में चले जाता है।

सुरक्षित कुकी (Secure cookie)

यह उस वेबसाइट के द्वारा डाला जाता है, जो 'https' में खुलता है। यह कुकी केवल https के द्वारा उस वेबसाइट को खोलने से ही यह जानकारी उस वेबसाइट को मिल सकती है। यह जानकारी गोपित होती है और सुरक्षित मानी जाती है।।

केवल http कुकी (HttpOnly cookie)

यह केवल http में ही खोले गए वेबसाइट द्वारा आपके कम्प्युटर में डाला जाता है। साथ ही यह केवल http में ही कार्य करता है। यदि आप सुरक्षित वेबसाइट https से वही वेबसाइट खोलेंगे तो यह जानकारी वेबसाइट को नहीं मिल पाएगी अर्थात यह कार्य नहीं करेगा।

संरचना

  • कुकी का नाम
  • कुकी की सामग्री
  • समाप्ति समय
  • वेबसाइट का नाम

उपयोग

इसका उपयोग मुख्य रूप से उपयोगकर्ता को याद रखने के लिए किया जाता है। किसी भी प्रकार के वेबसाइट से यदि कोई वस्तु को खरीदा जाता है तो यह उपयोगकर्ता के कम्प्युटर पर जानकारी डाल देता है और उसी के द्वारा खाता का भी उपयोग किया जाता है। एक वेबसाइट के पन्ने से दूसरे पन्ने पर जाने से यह हमे याद रखता है और सुविधा उपलब्ध करता है।

गोपनीयता

एचटीटीपी कुकी 
विज्ञापन कंपनी द्वारा बनाए गए विज्ञापन जो दोनों वेबसाइट पर हैं। यह दोनों वेबसाइट विज्ञापन कंपनी के वेबसाइट द्वारा विज्ञापन दिखा रहे हैं।

इससे आपके गोपनीयता को कई बार खतरा होता है। क्योंकि इसके द्वारा यह पता लगाया जा सकता है की आप कब किस वेबसाइट को देखे। यदि आप कहीं कोई अपनी जानकारी जैसे नाम, पता या कोई अन्य जानकारी डालते हैं, तो कई बार कुछ वेबसाइट उसे अपने पास रख लेते हैं। यह जानकारी वह किसी विज्ञापन कंपनी आदि को बेच देते हैं और वह कंपनी आपको विज्ञापन आदि के द्वारा परेशान करती हैं। इससे सुरक्षित रहने के लिए कई उपकरण भी उपलब्ध हैं।

कई वेबसाइट गोपनीयता और नियम व शर्ते जैसे पन्ने बना कर बताती है की वह किसी को भी आपकी जानकारी नहीं बेचेगी और वह जानकारी सुरक्षित है।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

  • HTTP cookies - मोज़िला वेबसाइट में कुकी का विवरण (अंग्रेजी में)

Tags:

एचटीटीपी कुकी शब्दावलीएचटीटीपी कुकी संरचनाएचटीटीपी कुकी उपयोगएचटीटीपी कुकी गोपनीयताएचटीटीपी कुकी सन्दर्भएचटीटीपी कुकी बाहरी कड़ियाँएचटीटीपी कुकीअंतरजाल

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

बाल विकासखजुराहोतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरमैंने प्यार कियारिंकू सिंह (क्रिकेटर)कोलकाताभारतीय राजनीतिक दर्शनअलंकार (साहित्य)रविदासभारत के राष्ट्रपतिअश्वत्थामाभगत सिंहछंदवेदव्यासभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीसॉफ्टवेयरफिरोज़ गांधीकारकइलूमिनातीबक्सर का युद्धदिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेभारत की जनगणनाआंद्रे रसेलदमन और दीवरैयतवाड़ीबिहारी (साहित्यकार)हिन्दू धर्मबाघरीति कालओंकारेश्वर मन्दिरऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीनमहावीरसम्भोगकाराकाट लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रभारत की राजनीतिनवनीत कौरयौन संबंधआवर्त सारणीबिहार के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रगाँवध्रुवस्वामिनी (नाटक)जय जय जय बजरंग बलीखट्टा मीठा (2010 फ़िल्म)डिम्पल यादवसांख्यिकीजसोदाबेन मोदीसौर मण्डलदमनहिन्दी की गिनतीआयुर्वेदवायु प्रदूषणपाठ्यक्रमसर्वनामशक्ति पीठP (अक्षर)देवों के देव... महादेवदिनेश लाल यादवमदारभारतीय राष्ट्रवादइन्दिरा गांधीधर्मराजा राममोहन रायनिकाह हलालागोदान (उपन्यास)प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिहिन्दी साहित्य का आधुनिक कालसाईबर अपराधदांडी मार्चतेरी बातों में ऐसा उलझा जियाकुलधराविराट कोहलीसाइमन कमीशनउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की सूचीचन्द्रमाचौरी चौरा कांडउपनिषद्हरियाणा के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रयोद्धा जातियाँ🡆 More