सोनार

सोना (स्वर्ण) चाँदी तथा अन्य बहुमूल्य धातुओं से आभूषण आदि बनाने का कार्य करने वाले और सोने-चाँदी, बहुमूल्य रत्नों के व्यापार करने वाले तथा गहना गिरवी रखकर ब्याज पर पैसा देने वाले को सोनार कहते हैं। भारत में सोनार मूलतः क्षत्रिय है ।जिन्होंने आभूषण बनाना और उसका व्यापार शुरू किया।'सोनार' को सेठ, साहूकार, स्वर्णकार, सर्राफ, भामाशाह, सोनी, जौहरी, सुनार और लाला भी कहते हैं। दूसरे देशों में भी सोनार होते हैं जिन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है। सोनार जाति में अनेक उपजातियां है और ये दूसरी उपजाति से विवाह संबंध बनाते ।

सोनार
इण्डोनेशिया के सुमात्रा में कार्य करते सोनार

उपजातियां:- 1 कनौजिया (कान्यकुब्ज) स्वर्णकार (क्षत्रिय)। 2 मेर क्षत्रिय स्वर्णकार। 3 अयोध्यावासी बनिया सुनार। 4 मारवाड़ी स्वर्णकार। 5 श्रीमली स्वर्णकार (ब्राम्हण)। 6 माहौर स्वर्णकार(क्षत्रिय)।

व्यवसाय

ये सोने-चाँदी के फैंसी आभूषण के निर्माता एवम् विक्रेता होते हैं। आभूषणों का निर्माण और बिक्री करना इनका पारम्परिक कार्य है। तथा यह दूसरे के पुराने सोने चांदी के जेवर की खरीदारी भी करते हैं और उनका सही मूल्य लगाकर ग्राहकों के जेवर के पैसे दे देते हैं

उपस्थिती

सोनार जातियाँ मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में पायी जाती है। भारत के अन्य क्षेत्रों में भी सोनार की उपस्थिती देखी जा सकती है।भारत के मध्य भाग मे भी सुनार बहुतायात मे है

प्रमुख व्यक्ति

Tags:

आभूषणचाँदीभारतव्यापारसोना

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

इलेक्‍ट्रानिक मतदान मशीनरावणक़ुरआनऔरंगज़ेबधर्मेन्द्रमायावतीबाल वीरशाह जहाँदमन और दीवनिबन्धविधान सभासंस्कृतिमध्यकालीन भारतसंस्कृत व्याकरणभारत की राजभाषा के रूप में हिन्दीईमेलदौसा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रपृथ्वीराज चौहानलक्ष्मीसीमा सुरक्षा बलतिलक वर्माशून्यगुप्त राजवंशबिहार जाति आधारित गणना 2023हरिवंश राय बच्चनहिन्दी की गिनतीरामदेव पीरयुगचम्पारण सत्याग्रहलोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीराव राजेन्द्र सिंहप्रकाश-संश्लेषणअष्टांग योगधर्मतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरलखनऊराष्ट्रीय जनता दलराजा का दैवी सिद्धान्तजयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रशुक्रदर्शनशास्त्रव्यवसायखतनाजातिउषा मेहताभारत के राष्ट्रपतियों की सूचीआन्ध्र प्रदेशआदर्श चुनाव आचार संहिताकैलास पर्वतडिम्पल यादवगर्भावस्थाअरस्तुअमेरिकी गृहयुद्धशक्ति पीठसम्भोगदुबईइन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊनसाईबर अपराधखलील अहमदसमुद्रगुप्तलोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूचीतेरे नामनागरिक और राजनीतिक अधिकारबप्पा रावलसंज्ञा और उसके भेदराजपूतकृष्णविक्रमादित्यअखिल भारतीय बार परीक्षाभारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलनखजुराहो स्मारक समूहयदुवंशपरिवारक्लियोपाट्रा ७भारतीय राज्यों के वर्तमान राज्यपालों की सूचीशिक्षा का अधिकारशहतूतभूगोल🡆 More