सदाफूली

सदाफूली या सदाबहार बारहों महीने खिलने वाले फूलों का एक पौधा है। इसकी आठ जातियां हैं। इनमें से सात मेडागास्कर में तथा आठवीं भारतीय उपमहाद्वीप में पायी जाती है। इसका वैज्ञानिक नाम केथारेन्थस है। भारत में पायी जाने वाली प्रजाति का वैज्ञानिक नाम केथारेन्थस रोजस है। इसे पश्चिमी भारत के लोग सदाफूली के नाम से बुलाते है।

कैंथरैंथस
श्वेत केथारेन्थस रोजस
श्वेत केथारेन्थस रोजस
वैज्ञानिक वर्गीकरण
जगत: पादप
विभाग: पुष्पी पादप
वर्ग: मैग्निलियोप्सीडा
गण: Gentianales
कुल: एपोसाइनेसी
वंश: कैंथरैंथस
जार्ज डॉन
जाति

पाठ देखें

मेडागास्कर मूल की यह फूलदार झाड़ी भारत में कितनी लोकप्रिय है इसका पता इसी बात से चल जाता है कि लगभग हर भारतीय भाषा में इसको अलग नाम दिया गया है- उड़िया में अपंस्कांति, तमिल में सदाकाडु मल्लिकइ, तेलुगु में बिल्लागैन्नेस्र्, पंजाबी में रतनजोत, बांग्ला में नयनतारा या गुलफिरंगी, मराठी में सदाफूली और मलयालम में उषामालारि। इसके श्वेत तथा बैंगनी आभावाले छोटे गुच्छों से सजे सुंदर लघुवृक्ष भारत की किसी भी उष्ण जगह की शोभा बढ़ाते हुए सालों साल बारह महीने देखे जा सकते हैं। इसके अंडाकार पत्ते डालियों पर एक-दूसरे के विपरीत लगते हैं और झाड़ी की बढ़वार इतनी साफ़ सुथरी और सलीकेदार होती है कि झाड़ियों की काँट छाँट की कभी ज़रूरत नहीं पड़ती।

वानस्पतिक संरचना

सदाफूली 
सदाफूली

वैसे तो यह झाड़ी इतनी जानदार है कि बिना देखभाल के भी फलती-फूलती रहती है, किंतु रेशेदार दोमट मिट्टी में थोड़ी-सी कंपोस्ट खाद मिलने पर आकर्षक फूलों से लदी-फदी सदाबहार का सौंदर्य किसी के भी हृदय को प्रफुल्लित कर सकता है। इसके फल बहुत से बीजों से भरे हुए गोलाकार होते हैं। इसकी पत्तियों, जड़ तथा डंठलों से निकलनेवाला दूध विषैला होता है। पौधों के सामने भी समस्याएँ होती हैं। पेड़-पौधे चाहते हैं कि उनके फल तो जानवर खाएँ, ताकि उनके बीज दूर-दूर तक जा सकें, किंतु यथासंभव उनकी पत्तियाँ तथा जड़ न खाएँ। इसलिए अनेक वृक्षों के फल तो खाद्य होते हैं, किंतु पत्तियाँ, जड़ आदि कड़वे या ज़हरीले। सदाबहार ने इस समस्या का समाधान अपने फलों को खाद्य बनाकर तथा पत्तियों व जड़ों को कडुवा तथा विषाक्त बनाकर किया है। ऐसे विशेष गुण पौधों में विशेष क्षारीय (एल्कैलायड) रसायनों द्वारा आते हैं।

औषधीय गुण

सदाफूली 
सदाबहार पुष्प का निकट दृश्य

विकसित देशों में रक्तचाप शमन की खोज से पता चला कि 'सदाबहार' झाड़ी में यह क्षार अच्छी मात्रा में होता है। इसलिए अब यूरोप भारत चीन और अमेरिका के अनेक देशों में इस पौधे की खेती होने लगी है। अनेक देशों में इसे खाँसी, गले की ख़राश और फेफड़ों के संक्रमण की चिकित्सा में इस्तेमाल किया जाता है। सबसे रोचक बात यह है कि इसे मधुमेह के उपचार में भी उपयोगी पाया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सदाबहार में दर्जनों क्षार ऐसे हैं जो रक्त में शकर की मात्रा को नियंत्रित रखते है। जब शोध हुआ तो 'सदाबहार' के अनेक गुणों का पता चला - सदाबहार पौधा बारूद - जैसे विस्फोटक पदार्थों को पचाकर उन्हें निर्मल कर देता है। यह कोरी वैज्ञानिक जिज्ञासा भर शांत नहीं करता, वरन व्यवहार में विस्फोटक-भंडारों वाली लाखों एकड़ ज़मीन को सुरक्षित एवं उपयोगी बना रहा है। भारत में ही 'केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान' द्वारा की गई खोजों से पता चला है कि 'सदाबहार' की पत्तियों में 'विनिकरस्टीन' नामक क्षारीय पदार्थ भी होता है जो कैंसर, विशेषकर रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) में बहुत उपयोगी होता है। आज यह विषाक्त पौधा संजीवनी बूटी का काम कर रहा है। बगीचों की बात करें तो १९८० तक यह फूलोंवाली क्यारियों के लिए सबसे लोकप्रिय पौधा बन चुका था, लेकिन इसके रंगों की संख्या एक ही थी- गुलाबी। १९९८ में इसके दो नए रंग ग्रेप कूलर (बैंगनी आभा वाला गुलाबी जिसके बीच की आँख गहरी गुलाबी थी) और पिपरमिंट कूलर (सफेद पंखुरियाँ, लाल आँख) विकसित किए गए।

विकसित प्रजातियाँ

१९९१ में रॉन पार्कर की कुछ नई प्रजातियाँ बाज़ार में आईं। इनमें से प्रिटी इन व्हाइट और पैरासॉल को आल अमेरिका सेलेक्शन पुरस्कार मिला। इन्हें पैन अमेरिका सीड कंपनी द्वारा उगाया और बेचा गया। इसी वर्ष कैलिफोर्निया में वॉलर जेनेटिक्स ने पार्कर ब्रीडिंग प्रोग्राम की ट्रॉपिकाना शृंखला को बाज़ार में उतारा। इन सदाबहार प्रजातियों के फूलों में नए रंग तो थे ही, आकार भी बड़ा था और पंखुरियाँ एक दूसरे पर चढ़ी हुई थीं। १९९३ में पार्कर जर्मप्लाज्म ने पैसिफ़का नाम से कुछ नए रंग प्रस्तुत किए। जिसमें पहली बार सदाबहार को लाल रंग दिया गया। इसके बाद तो सदाबहार के रंगों की झड़ी लग गई और आज बाज़ार में लगभग हर रंग के सदाबहार पौधों की भरमार है।

यह फूल सुंदर तो है ही आसानी से हर मौसम में उगता है, हर रंग में खिलता है और इसके गुणों का भी कोई जवाब नहीं, शायद यही सब देखकर नेशनल गार्डेन ब्यूरो ने सन २००२ को इयर आफ़ विंका के लिए चुना। विंका या विंकारोज़ा, सदाबहार का अंग्रेज़ी नाम है।

इसकी आठों प्रजातियों के नाम हैं:

  • Catharanthus coriaceus Markgr. Madagascar.
  • Catharanthus lanceus (Bojer ex A.DC.) Pichon. Madagascar.
  • Catharanthus longifolius (Pichon) Pichon. Madagascar.
  • Catharanthus ovalis Markgr. Madagascar.
  • Catharanthus pusillus (Murray) G.Don. Indian subcontinent.
  • Catharanthus roseus (L.) G.Don. Madagascar.
  • Catharanthus scitulus (Pichon) Pichon. Madagascar.
  • Catharanthus trichophyllus (Baker) Pichon. Madagascar.

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

सदाफूली वानस्पतिक संरचनासदाफूली औषधीय गुणसदाफूली विकसित प्रजातियाँसदाफूली इन्हें भी देखेंसदाफूली सन्दर्भसदाफूलीभारतमेडागास्कर

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

गोंड (जनजाति)जातितारक मेहता का उल्टा चश्मासहजनकश्यप (जाति)महादेवी वर्माचौरी चौरा कांडगोगाजीकरबड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)भोपाल गैस काण्डसाँची का स्तूपमदारबिहारजवान (फ़िल्म)हाथीराजपूतस्वस्तिवाचनगुरुदत्त विद्यार्थीस्वराज पार्टीरूसतुलसीदासमृदाअक्षय कुमारउज्जैन का महाकालेश्वर मंदिरसिकंदरहिन्दी पत्रिकाओं की सूचीमधुमतदानहल्दीघाटी का युद्धविष्णु सहस्रनामबाबरईसाई धर्मसंगीतदर्शनशास्त्रराजपाल यादवभारतीय स्वतंत्रता का क्रांतिकारी आन्दोलनबिहार जाति आधारित गणना 2023दिनेश कार्तिककांग्रेस का सूरत विभाजनबाल विकासपत्रकारिताभारतीय रिज़र्व बैंकडिम्पल यादवसरस्वती वंदना मंत्रमध्याह्न भोजन योजनाशिव ताण्डव स्तोत्रभारत के विश्व धरोहर स्थलसांख्यिकीसर्वेक्षणआयुष शर्माबर्बरीकतेजप्रताप सिंह यादवआँगनवाडीगुट निरपेक्ष आंदोलनरविदासउपनिषद्ऋतिक रोशन के फ़िल्मों की सूचीरघुराज प्रताप सिंहरायबरेली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रचैटजीपीटीअटल बिहारी वाजपेयीनरेन्द्र मोदीजनसंख्या वृद्धिपंचायती राजभागवत पुराणयीशुबिहार के मुख्यमंत्रियों की सूचीकारकश्रीरामरक्षास्तोत्रम्प्राकृतिक संसाधनकमल हासनहरित क्रांतिभारत की भाषाएँप्राचीन भारतआसनकालभैरवाष्टकका🡆 More