मिसिसिप्पी नदी

मिसिसिप्पी नदी (अंग्रेज़ी: Mississippi river, मिसिसिप्पी रिवर) उत्तर अमेरिका के महाद्वीप का सब से बड़ा नदी मंडल है। यह पूरी तरह संयुक्त राज्य अमेरिका के क्षेत्र के भीतर बहती है। इस नदी का स्रोत मिनेसोटा राज्य की इटास्का झील में है जहाँ से यह घुमावों के साथ दक्षिण की ओर चलती है। २,३२० मील (३,७३० किमी) का सफ़र तय करके यह मेक्सिको की खाड़ी में नदीमुख (डॅल्टा) बनाकर विलय हो जाती है। मिसिसिप्पी को बहुत सी उपनदियाँ पानी प्रदान करती हैं और इसका जलसंभर में ३१ अमेरिकी राज्य और दक्षिणी कनाडा का कुछ भूभाग आता हैं। यह नदी विश्व की चौथी सब से लम्बी नदी है और पानी के प्रति-घंटे बहाव की मात्रा में दसवी सब से बड़ी है।

मिसिसिप्पी नदी
मिसिसिप्पी नदी और उसकी उपनदियों का नक़्शा
मिसिसिप्पी नदी
मिसिसिप्पी नदी में बाढ़

मिसिसिप्पी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में बहुत अहम भूमिका निभाई है। मिसिसिप्पी के किनारे मूल अमेरिकी आदिवासी क़बीले १०,००० सालों से रहते थे। बहुत से शिकार-जुगाड़ का जीवन बसर करते थे, लेकिन इनमें से कुछ कृषि आधारित समाजों में भी रहते थे। यूरोपियाई उपनिवेशीकरण के बाद बहुत से यूरोपीय मूल के लोग यहाँ आकर बस गए और ज़्यादातर मूल आदिवासियों को खदेड़ दिया या मार डाला गया। कुछ काल के लिए तो यह महान नदी यूरोपियाई लोगों के यहाँ से आगे पश्चिम में फैलने में बाधा बनी रही लेकिन धीरे-धीरे इस नावी यातायात के लिए प्रयोग किया जाने लगा।

यह नदी अपने बहाव से अपने जलसंभर क्षेत्र में इतनी उपजाऊ मिटटी डालती है के इसे विश्व के सबसे अधिक उपजाऊ क्षेत्रों में गिना जाता है। इस नदी को अमेरिका के पूर्वी और पश्चिमी भागों के बीच की सीमा रेखा माना जाता है। अमेरिकी संस्कृति में किसी वस्तु के बारे में बात करते हुए इस तरह की चीज़ें कहना आम है के "फ़लाना कारख़ाना मिसिसिप्पी से पश्चिम में सब से बड़ा है" या "फ़लाना पर्वत मिसिसिप्पी से पूर्व में सब से ऊंचा है।"

नाम की उत्पत्ति

मिसिसिप्पी का नाम एक मूल अमेरिकी आदिवासी भाषा से आता है जिसे आनिश्नाबे या ओजिब्वे कहते हैं। इसमें इस नदी को मिसि-ज़िइबी कहा जाता था, जिसका अर्थ है "महान नदी"। यह नाम फ़्रांसिसी स्रोतों ने बिगाड़कर "मिसिसिप्पी" कर दिया।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ


Tags:

अंग्रेज़ी भाषाउत्तर अमेरिकाकनाडाजलसम्भरडेल्टामहाद्वीपमिनेसोटामेक्सिको की खाड़ीसंयुक्त राज्य अमेरिका

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलामसमवर्ती सूचीदमन और दीववल्लभ भाई पटेलजॉर्ज वॉशिंगटनहड़प्पालखनऊतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरअमर सिंह चमकीलाभागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रमलेरियासमाजवादी पार्टीसुन्दरकाण्डजय जय जय बजरंग बलीहनुमान जयंतीआदमराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमविश्व व्यापार संगठनविश्व शांतिभूगोलमधुविद्यालयभारतीय स्थापत्यकलालिंग (व्याकरण)अक्षर पटेलसामाजिक अनुसंधानआंबेडकर जयंतीमानव लिंग का आकारपप्पू यादववृष राशिदिल्लीबवासीरसंज्ञा और उसके भेदशिक्षण विधियाँपर्यावरणबोइंग 747जी-20जाटदक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठनआलोचनाकरवा चौथमहाराणा प्रतापजल प्रदूषणहर हर महादेव (2022 फिल्म)चम्पारण सत्याग्रहरामेश्वरम तीर्थलाल क़िलासर्वनामआत्महत्या के तरीकेसैम पित्रोडाश्रीदेवीअंग्रेज़ी भाषाइस्लाम का इतिहासविष्णु सहस्रनामआँगनवाडीमहाभारत की संक्षिप्त कथाबिहार के जिलेहिंदी साहित्य का इतिहास (पुस्तक)युगमुद्रा (करंसी)हजारीप्रसाद द्विवेदीकेदारनाथ मन्दिरसंघ सूचीमुख्तार अंसारीहिन्दूझारखण्ड के मुख्यमन्त्रियों की सूचीकरधूमावतीसमुदायसहजनसमुद्रगुप्तक़ुतुब मीनारबाल वीरख़िलाफ़त आन्दोलनकुछ कुछ होता हैशारीरिक शिक्षारॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरआपातकाल (भारत)🡆 More