तारामंडल

खगोलशास्त्र में तारामंडल (Constellation) आकाश के ऐसे क्षेत्र को कहते हैं जिसके भीतर स्थित तारों के किसी समूह के बीच कल्पित रेखाएँ खींचकर कोई जानी-पहचानी आकृति प्रतीत होती है। इतिहास में विभिन्न सभ्यताओं नें आकाश में तारों के बीच में कल्पित रेखाएँ खींचकर कुछ आकृतियाँ प्रतीत की हैं जिन्हें उन्होंने नाम दे दिए। मसलन प्राचीन भारत में एक मृगशीर्ष नाम का तारामंडल बताया गया है, जिसे यूनानी सभ्यता में ओरायन कहते हैं, जिसका अर्थ शिकारी है। प्राचीन भारत में तारामंडलों को नक्षत्र कहा जाता था। आधुनिक काल के खगोलशास्त्र में तारामंडल उन्ही तारों के समूहों को कहा जाता है जिन समूहों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ में सहमति हो।

    यदि आप ताराघर (प्लेनेटेरियम) पर लेख खोज रहे हैं तो ताराघर का लेख देखें

तारामंडल
मृगशीर्ष या ओरायन (शिकारी तारामंडल) एक जाना-माना तारामंडल है - पीली धारी के अन्दर के क्षेत्र को ओरायन क्षेत्र बोलते हैं और उसके अंदर वाली हरी आकृति ओरायन की आकृति है

आधुनिक युग में किसी तारों के तारामंडल के इर्द-गिर्द के क्षेत्र को भी उसी तारामंडल का नाम दे दिया जाता है। इस प्रकार पूरे खगोलीय गोले को अलग-अलग तारामंडलों में विभाजित कर दिया गया है। अगर यह बताना हो कि कोई खगोलीय वस्तु रात्री में आकाश में कहाँ मिलेगी तो यह बताया जाता है कि वह किस तारामंडल में स्थित है। ध्यान रहें कि किसी तारामंडल में दिखने वाले तारे और अन्य वस्तुएँ पृथ्वी से देखने पर भले ही एक-दूसरे के समीप लगें लेकिन ज़रूरी नहीं है कि ऐसा वास्तव में भी हो। जिस तरह दूर देखने पर दो पहाड़ एक-दूसरे के समीप लग सकते हैं लेकिन पास जाने पर पता चलता है के उनमें बहुत दूरी है और एक पहाड़ वास्तव में दूसरे पहाड़ से मीलों पीछे है।

अन्य भाषाओं में

"तारामंडल" को संस्कृत में "नक्षत्र" कहते थे और विभिन्न भारतीय भाषाओं में इसके लिए आज भी यह शब्द प्रयोग होता है। तारामंडल को अंग्रेज़ी में "कॉन्स्टॅलेशन" (constellation) और अरबी में "मजमुआ-अल-नजूम" (مجمع النجوم) कहते हैं।

तारागुच्छ और तारामंडल में अंतर

तारामंडल में वह तारे और खगोलीय वस्तुएं होती हैं जो पृथ्वी की सतह से देखने पर स्थाई रूप से आकाश में एक ही क्षेत्र में इकठ्ठी नज़र आती हैं। इसका मतलब यह नहीं है की ये वास्तव में एक-दूसरे के पास हैं या इनका आपस में कोई महत्वपूर्ण गुरुत्वाकर्षण बंधन है। इसके विपरीत तारागुच्छ ("स्टार क्लस्टर") के तारे वास्तव में एक गुच्छे में होते हैं और इनका आपस में गुरुत्वार्षण बंधन होता है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

तारामंडल अन्य भाषाओं मेंतारामंडल तारागुच्छ और में अंतरतारामंडल इन्हें भी देखेंतारामंडल सन्दर्भतारामंडलअंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघखगोल शास्त्रतारोंनक्षत्रमृगशिरायूनानी

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

जयशंकर प्रसादश्रीनिवास रामानुजन्भारतीय राष्ट्रवादनेहा शर्माऐश्वर्या राय बच्चनमुहम्मदसंगठनरानी की वावअफ़ीमरामचरितमानसकहानीमानव संसाधन प्रबंधनवेदव्यासआईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०द्रौपदीकृष्णा अभिषेकसमाजवादी पार्टीयोद्धा जातियाँरामायणविद्यापतिभारत की जनगणनामानचित्रइडेन गार्डेंससैम पित्रोडायोगआयुष्मान भारत योजनाभूल भुलैया 2इतिहासदिल्ली सल्तनतप्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तकुँवर सिंहराधा कृष्ण (धारावाहिक)हिन्दी पत्रिकाओं की सूचीहिन्दी साहित्य का इतिहासगुरु गोबिन्द सिंहप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिभागलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रबाबरकुछ कुछ होता हैएडोल्फ़ हिटलरबिहार के मुख्यमंत्रियों की सूचीचुप चुप केभारतीय संविधान के संशोधनों की सूचीमिया खलीफ़ाभारतीय आम चुनाव, 1957सैम मानेकशॉहजारीप्रसाद द्विवेदीजियोभारतीय दण्ड संहिताये जवानी है दीवानीसमान नागरिक संहिताधर्मेन्द्रयशस्वी जायसवालरामअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानचन्द्रमाभारतेन्दु हरिश्चंद्रकिशोर कुमारसर्व शिक्षा अभियानभारत के राजनीतिक दलों की सूचीभारतीय संविधान की उद्देशिकासुनील नारायणस्वर्गपक्षीसूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'यादवप्रभसिमरन सिंहमुकेश तिवारीकोणार्क सूर्य मंदिरगौतम बुद्धसोनिया गांधीवस्तु एवं सेवा कर (भारत)कुंभ राशिभारत की नदी प्रणालियाँअष्टांग योगकभी खुशी कभी ग़मइन्दिरा गांधीप्रकाश-संश्लेषणहस्तमैथुन🡆 More