चोट: बाहरी स्रोत के कारण शारीरिक घाव

जीवित शरीर को किसी भी तरीके का नुकसान चोट कहलाता है।

आई पी सी (IPC) के सेक्शन 44 में कहा गया है कि, "किसी भी व्यक्ति को शरीर, मन, प्रतिष्ठा या संपत्ति में किसी भी वजह से अवैध रूप से किया गया नुकसान चोट कहलाता है।"

प्रमुख आघात में लंबे समय तक विकलांगता या मौत का कारण बनने की क्षमता होती है।

चोट के प्रकार

मुख्य रूप से चोट दो प्रकार कि होती हैं।

कुंद बल चोट(blunt force injury)

वह चोट जो कुंद बल लगाने से की जाए कुंद बल चोट कहलाती है।

नुकीली बल चोट(sharp force injury)

वह चोट जो किसी नुकीले पदार्थ जैसे कि चाक़ू के इस्तेमाल से लगे उसे नुकीली बल चोट कहा जाता है।

कुंद बल चोट(blunt force injury)

  • घर्षण(Abrasion)

रपट बल, संपीड़न या दबाव के कारण सतही त्वचा को चोट लगना घर्षण कहलाता है। उदहारण: खरोंच

  • नील(Contusion)

जब टूटी हुई रक्त वाहिकाओं के कारण त्वचा या नरम ऊतक में खून बह जाता है तब शरीर के उस भाग पर नील आ जाता है।

  • पंगु बनना(Laceration)

जब कुंद बल चोट के कारण ऊतक(tissue) कट जाते हैं तो उसे पंगु बनना कहते है। यह चोट दिखने में ऐसी लगती है जैसे किसी नुकीली वस्तु से मारी गयी हो। ==

नुकीली बल चोट(sharp force injury)

नुकीली वस्तू द्वारा लगाई गयी चोट नुकीली बक चोट कहलाती है।

  • छिन्न घाव(Incised wound)

जब नुकीला पदार्थ शरीर के अंदर घुस कर, शरीर में एक तरफा छेद कर देता है तब उसे छिन्न घाव कहते हैं। हथियार की धार कि तुलना में इस प्रकार के घाव का आकार हमेशा बड़ा होता है। यह घाव तकला के आकार का होता है। यह घाव पंगु जैसा दीखता है।

  • पंक्चर घाव(Punctured wound)

जब नुकीला हथियार शरीर में एक तरफा घाव कर देता है तब वह पंक्चर घाव कहलाता है। जहां से हथियार शरीर के अन्दर गया है उस जगह पर घाव की लम्बाई, हथियार की चोड़ाई के बराबर होती है।

  • छिद्रित घाव(perforated wound)

जब हथियार शरीर के आर पार जाके शरीर कों छिद्रित कर देता है उस प्रकार का घाव छिद्रित घाव कहलाता है। इस प्रकार के घाव में शरीर में हमे दो घाव दिखाई देते हैं। एक घाव वह जहां से हथियार शरीर के अन्दर गया, तथा एक घाव वह जहां से हथियार शरीर से बहार निकला। प्रवेश घाव बहारी घाव कि तुलना में बड़ा दिखाई देता है।

चोट को प्रभावित करने वाले कारक

  • उम्र
  • सेक्स(sex)
  • मांसपेशियों की व्यवस्था
  • बीमारी

सन्दर्भ

Mathiharan, K. and Patnik, A.K., Modi’s medical jurisprudence and toxicology, 23rd edition (2006), Lexis Nexis, New Delhi

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

चोट के प्रकारचोट कुंद बल (blunt force injury)चोट नुकीली बल (sharp force injury)चोट को प्रभावित करने वाले कारकचोट सन्दर्भचोट इन्हें भी देखेंचोट बाहरी कड़ियाँचोट

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

निदेशक तत्त्वभारत की राजभाषा के रूप में हिन्दीतू झूठी मैं मक्काररघुराज प्रताप सिंहअस्र की नमाज़मानव कंकालश्री गायत्री देवीबर्बरीकबाल वीरजनसंख्या के आधार पर भारत के राज्य और संघ क्षेत्रभारत के राष्ट्रपतिभारत में इस्लामविधान परिषदपश्चिम बंगालसाथ निभाना साथियाराष्ट्रीय सेवा योजनायीशुरुद्रदामनशारीरिक शिक्षामध्याह्न भोजन योजनाखजुराहोखेजड़ीप्रदूषणइब्न-बतूताचंद्रशेखर आज़ाद रावणकुमार विश्वासग्रहसंज्ञा और उसके भेदतिरुपतिमानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणातरबूज़नीम करौली बाबासाँची का स्तूपवेदतारक मेहता का उल्टा चश्माकबीरइंदिरा गांधी की हत्यामनोविज्ञानभारतीय अर्थव्यवस्थाअंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवसरामभद्राचार्यसंजय गांधीजोखिम प्रबंधनराज्य सभामहाभारत (टीवी धारावाहिक)गंधमादन पर्वतअंग्रेज़ी भाषाराजनीतिक दलचिपको आन्दोलनकामायनीमदारभारत की जनगणना २०११अबुल फजलभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीमुलायम सिंह यादवव्यक्तित्वदिल धड़कने दोप्रयाग प्रशस्तिभारत के मुख्य न्यायाधीशएशियाभारत निर्वाचन आयोगज्वालामुखीहिन्दीभारतीय संविधान के तीन भागगोलकोण्डानागिन (धारावाहिक)आदिकालबद्रीनाथ मन्दिरसम्पूर्ण क्रांतिसमावेशी शिक्षाअमीर ख़ुसरोसम्भोगभारत के गवर्नर जनरलों की सूचीअन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धरामधारी सिंह 'दिनकर'राजेन्द्र प्रसादमहाराजा रणजीत सिंहभारत की पंचवर्षीय योजनाएँ🡆 More