गैस दानव

गैस दानव उन ग्रहों को कहा जाता है जिनमें मिटटी-पत्थर की बजाय ज़्यादातर गैस ही गैस होती है और जिनका आकार बहुत ही विशाल होता है। हमारे सौर मण्डल में चार ग्रह इस श्रेणी में आते हैं - बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण। इनमें पाई जाने वाली गैस ज़्यादातर हाइड्रोजन और हीलियम होती है, यद्यपि इनमें अक्सर और गैसें भी मिलती हैं, जैसे कि अमोनिया। अन्य सौर मं ण्डलों में बहुत से गैस दानव ग्रह पाए जा चुके हैं।

गैस दानव
हमारे सौर मण्डल के चार गैस दानव - सूर्य के आगे दर्शाए गए
गैस दानव
बाह्य सौर मण्डल के विशाल ग्रहों के सापेक्ष द्रव्यमान

गैस दानव, भूरे बौने और तारे

तारे भी गैस दानवों की तरह गैस के बने होते हैं, लेकिन तारे इतने बड़े होते हैं कि उनमें गैस के परमाणुओं को कुचल देने वाला गुरुत्वाकर्षण होता है। उनमें मौजूद हाइड्रोजन गैस के परमाणु गुरुत्वाकर्षण के दबाव से नाभिकीय संलयन (न्यूक्लियर फ्यूज़न) की प्रक्रिया के ज़रिये मिलकर हीलियम बनाना शुरू कर देते हैं। इस संयलन में बहुत उर्जा और प्रकाश पैदा होता है और यही तारों से निकलने वाली रोशनी का स्रोत है। गैस दानवों में भी बहुत गैस और बड़ा आकार होता है, लेकिन इतना नहीं के संयलन आरंभ हो जाये। गैस दानवों और तारों के बीच में एक और वस्तुओं की श्रेणी होती है - भूरे बौने (ब्राउन ड्वार्फ़)। यह गैस दानवों से बड़े लेकिन तारों से छोटे होते हैं। इनमें दबाव इतना नहीं होता के हाइड्रोजन का संलयन शुरू हो, लेकिन कुछ अन्य भारी तत्वों का संलयन आरम्भ अवश्य हो जाता है - जैसे कि ड्यूटेरियम और लिथियम का।

वैज्ञानिकों में कुछ विवाद है कि किस आकार पर वस्तु, गैस दानव नहीं रहती और भूरा बौना बन जाती है और किस आकार पर तारा बन जाती है। अनुमान है कि बृहस्पति से १३ गुना ज़्यादा द्रव्यमान (मास) होने पर भूरा बौना और ७५ गुना ज़्यादा द्रव्यमान होने पर तारा बन जाता है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

अमोनियाअरुण (ग्रह)बृहस्पतिवरुण (ग्रह)शनिसौर मण्डलहाइड्रोजनहिलियम

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

हरे कृष्ण (मंत्र)लड़कीपतञ्जलि योगसूत्रमहुआभारत का उच्चतम न्यायालयइतिहासभगत सिंहबिहारभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीछायावाददिनेश लाल यादवलोक प्रशासनसाक्षात्कारभारतीय राज्यों के वर्तमान राज्यपालों की सूचीआधार कार्डईस्ट इण्डिया कम्पनीभारतीय आम चुनाव, 2014ख़िलाफ़त आन्दोलनरामायण (टीवी धारावाहिक)कीगोदान (उपन्यास)वंचित बहुजन आघाड़ीमानव का विकासभारतीय संविधान का इतिहासआमजयशंकर प्रसादजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीमानसूनऊष्मासुकन्या समृद्धिशशांक सिंहआयुष शर्माराजस्थान के मुख्यमंत्रियों की सूचीगोंड (जनजाति)मृदापृथ्वीभारत की संस्कृतिनैना देवी मंदिर, हिमाचल प्रदेशसत्रहवीं लोक सभायोगअंजीरकारकईमेलपर्यावरण संरक्षणजनसंख्या के आधार पर भारत के राज्य और संघ क्षेत्रअनुसंधानजाटवऔद्योगिक क्रांतिबिहार के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रहैदराबादफलों की सूचीक्षत्रियकृष्णकोणार्क सूर्य मंदिरभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसमिया खलीफ़ाहरित क्रांतिचुनावशब्दबौद्ध धर्मशिवपवन सिंहसत्य नारायण व्रत कथाराष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा- 2005केन्द्र-शासित प्रदेशरवि तेजाहिन्दी साहित्य का इतिहासकैटरीना कैफ़रामचरितमानसरानी की वावसूचना प्रौद्योगिकीचित्तौड़गढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रमहादेवी वर्माअनुकूल रॉयआँगनवाडीप्रत्ययभारतीय रुपयामोहम्मद ग़ोरीनर्मदा नदी🡆 More