भूरा बौना

भूरा बौना या ब्राउन ड्वार्फ़ ब्रह्माण्ड में ऐसी वस्तु को कहा जाता है जो आकार में गैस दानव ग्रहों और तारों के दरम्यान का स्थान रखती हैं। भूरे बौने गैस के बने होते हैं, जिसमें हाइड्रोजन और हिलियम प्रधान होती हैं। भूरे बौनों का आकार तारों से छोटा होता है और उनमें इतना गुरुत्वाकर्षण नहीं होता के उनमें हाइड्रोजन गैस के परमाणुओं के कुचले जाने से नाभिकीय संलयन (न्यूक्लियर फ्यूज़न) की प्रक्रिया शुरू हो, लेकिन कुछ अन्य भारी तत्वों का संयलन आरम्भ अवश्य हो जाता है - जैसे की ड्यूटेरियम और लिथियम का। गैस दानव ग्रहों में बिलकुल किसी प्रकार का संयलन नहीं होता। वैज्ञानिकों में कुछ विवाद है के किस आकार पर वास्तु गैस दानव नहीं रहती और भूरा बौना बन जाती है और किस आकार पर तारा बन जाती है। अनुमान है के बृहस्पति से १३ गुना ज़्यादा द्रव्यमान (मास) होने पर भूरा बौना और ७५ गुना ज़्यादा द्रव्यमान होने पर तारा बन जाता है।

भूरा बौना
हमारे सूर्य, बृहस्पति ग्रह और हमारे सौर मण्डल से बाहर मिलने वाले भूरे बौने ग्लीज़ २२९बी और टेइडे १ के आकारों की तुलना

नाम की उत्पत्ति

तारे भी गैस दानवों की तरह गैस के बने होते हैं, लेकिन तारे इतने बड़े होते हैं के उनमें मौजूद हाइड्रोजन गैस के परमाणु गुरुत्वाकर्षण के दबाव से नाभिकीय संलयन (न्यूक्लियर फ्यूज़न) की प्रक्रिया के ज़रिये मिलकर हीलियम बनाना शुरू कर देते हैं। इस संयलन में बहुत उर्जा और प्रकाश पैदा होता है और यही तारों से निकलने वाली रोशनी का स्रोत है। भूरे बौनों में इतना दबाव नहीं लेकिन उनमें जो अन्य तत्वों का संयलन होता है माना जाता है के उस से उन में धीमा भूरे रंग का प्रकाश आ जाता है। इसलिए उन्हें भूरा बौना कहा जाता है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

गुरुत्वाकर्षणगैस दानवड्यूटेरियमतारोंद्रव्यमाननाभिकीय संलयनपरमाणुओंलिथियमहाइड्रोजनहिलियम

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

इतिहासआयुर्वेदपंचायतखेसारी लाल यादवविक्रमादित्यविराट कोहलीतमन्ना भाटियाअस्र की नमाज़शास्त्रीय नृत्यमधुविद्यालयजलद्वादश ज्योतिर्लिंगरामचन्द्र शुक्लकाजॉनी सिन्सन्यायभारत के विभिन्न नामसम्प्रभुताभारत की पंचवर्षीय योजनाएँहिन्दू पंचांगभारत माता की जयसीआईडी (धारावाहिक)निबन्धश्रीमद् रामायणमुकेश कुमारकोई मिल गयानरेन्द्र मोदीलोकतंत्रशनि (ज्योतिष)यहूदी धर्मइस्लाम के पैग़म्बरफ़ज्र की नमाज़पुनर्जागरणओशोसट्टारमज़ानमिलियनमनमोहन सिंहमहुआसत्ताविवाह (2006 फ़िल्म)मुहम्मदआन्ध्र प्रदेशसाथ निभाना साथियातेरी बातों में ऐसा उलझा जियासंघ लोक सेवा आयोगरासायनिक तत्वों की सूचीमहाराणा प्रतापइस्लामशिक्षा का अधिकारकलारिकी भुईनीतीश कुमारजलियाँवाला बाग हत्याकांडदशावतारकरणी माता मन्दिर, बीकानेरसम्भोगलक्ष्मीदेवों के देव... महादेवमानव दाँतनालन्दा महाविहारसंसाधनज्वालामुखीभारतीय जनता पार्टीकेदारनाथ मन्दिरजवाहरलाल नेहरूनेपालभक्ति कालसमावेशी शिक्षापृथ्वी की आतंरिक संरचनासंस्कृत की गिनतीबंगाल का विभाजन (1905)राजा राममोहन रायहरे कृष्ण (मंत्र)दिल्ली सल्तनतभाषाविज्ञानसमाजपुराण🡆 More