आयन

आयन (ion) ऐसे परमाणु या अणु है जिसमें इलेक्ट्रानों और प्रोटोनों की संख्या समान होती है। इससे आयन में विद्युत आवेश (चार्ज) होता है। अगर इलेक्ट्रॉन की तादात प्रोटोन से अधिक हो तो आयन में ऋणात्मक (नेगेटिव) आवेश होता है और उसे ऋणायन (anion, ऐनायन) भी कहते हैं। इसके विपरीत अगर इलेक्ट्रॉन की तादाद प्रोटोन से कम हो तो आयन में धनात्मक (पोज़िटिव) आवेश होता है और उसे धनायन (cation, कैटायन) भी कहते हैं

ऋणायन और धनायन

एक इलेक्ट्रॉन और एक प्रोटोन में बराबर का विद्युत आवेश (चार्ज) होता है। इसलिये किसी आयन का अवेश उसमें मौजूद प्रोटोनों की संख्या को उसमें मौजूद इलेक्ट्रॉनों से घटाकर बताया जाता है। अगर प्रोटोनों की संख्या अधिक हो तो यह आवेश धनात्मक (पोज़िटिव) होता है और अगर इलेक्ट्रॉनों की संख्या अधिक हो तो यह आवेश ऋणात्मक (नेगेटिव) होता है।

  • ऋणायन (−): इनमें इलेक्ट्रॉन अधिक और प्रोटोन कम होते हैं। अंग्रेज़ी में इन्हें एनायन (anion) कहते हैं क्योंकि ऋणात्मक आवेश वाले यह आयन अगर किसी विद्युत् क्षेत्र में डाले जाएँ तो ऋणात्मक (निगेटिव) आवेश वाले एनोड की ओर आकर्षित होते हैं।
  • 'धनायन (+): इनमें प्रोटोन अधिक और इलेक्ट्रॉन कम होते हैं। अंग्रेज़ी में इन्हें कैटायन (cation) कहते हैं क्योंकि धनात्मक आवेश वाले यह आयन अगर किसी विद्युत क्षेत्र में डाले जाएँ तो धनात्मक (पोज़िटिव) आवेश वाले कैथोड की ओर आकर्षित होते हैं।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

Tags:

अणुइलेक्ट्रॉनपरमाणुप्रोटॉनविद्युत आवेश

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

दुबईपत्रकारिताआन्ध्र प्रदेशजाटवभारत का ध्वजमादरचोदप्राकृतिक संसाधननवदुर्गाअपवाह तन्त्रप्रतिचयनराजस्थान के मुख्यमंत्रियों की सूचीसत्रहवीं लोक सभासाम्यवादबुध (ग्रह)उत्तर प्रदेश के मंडलहिंदी साहित्यशोभा कारनदलाजेभारतेन्दु युगराशी खन्नाराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघराज्य सभाभक्ति आन्दोलनएडोल्फ़ हिटलरतापमानपाठ्यक्रमद्रौपदी मुर्मूराजनीतिसुन्दरकाण्डयोद्धा जातियाँउपनिषद्भारतीय रिज़र्व बैंकपृथ्वी की आतंरिक संरचनासुहाग रातयौन आसनों की सूचीपृथ्वी का वायुमण्डलभारत के राजवंशों और सम्राटों की सूचीभारत का भूगोलभारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूचीहरे कृष्ण (मंत्र)शेयर बाज़ारमूल अधिकार (भारत)स्वास्थ्य शिक्षारामदेव पीरसपना चौधरीसनातन धर्म के संस्कारउत्तर प्रदेशविश्व मलेरिया दिवसहृदयएचडीएफसी बैंककैटरीना कैफ़प्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तमहासागरसट्टाहजारीप्रसाद द्विवेदीपृथ्वी दिवससाइमन कमीशनसनम तेरी कसम (2016 फ़िल्म)जौनपुरबृहस्पति (ग्रह)प्रेम मन्दिरदमन और दीवआधुनिक हिंदी गद्य का इतिहासमिया खलीफ़ाराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023चोल राजवंशअंग्रेज़ी भाषामैहरध्रुवस्वामिनी (नाटक)योगकारकतुलसीदासगुप्त राजवंशकीश्रीमद्भगवद्गीताविद्यापतिकिशोरावस्थाहरियाणा के मुख्यमंत्रियों की सूचीकर्ण शर्माहैदराबाद🡆 More