महाराजा छत्रसाल

महाराजा छत्रसाल बुन्देला (4 मई 1649 – 20 दिसम्बर 1731) भारत के मध्ययुग के एक महान प्रतापी “राजपूत” योद्धा थे जिन्होने मुगल शासक औरंगज़ेब को युद्ध में पराजित करके बुन्देलखण्ड में अपना स्वतंत्र बुंदेला राज्य स्थापित किया और 'महाराजा' की पदवी प्राप्त की।बुन्देलखण्ड वर्तमान में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर का हिस्सा है जहां बुंदेली भाषा का प्रचलन है मुगलों के काल महाराज छत्रसाल जू देव बुंदेला का जन्म बुंदेला क्षत्रिय परिवार में हुआ था और वे ओरछा के रुद्र प्रताप सिंह बुन्देला के वंशज थे। वे अपने समय के महान वीर, संगठक, कुशल और प्रतापी राजा थे। उनका जीवन मुगलों की सत्ता के खि‍लाफ संघर्ष और बुन्देलखण्ड की स्‍वतन्त्रता स्‍थापि‍त करने के लि‍ए जूझते हुए नि‍कला। वे अपने जीवन के अन्तिम समय तक आक्रमणों से जूझते रहे। बुन्देलखण्ड केसरी के नाम से वि‍ख्‍यात महाराजा छत्रसाल बुन्देला के बारे में ये पंक्तियाँ बहुत प्रभावशाली हैं:

महाराजा छत्रसाल
महाराजा छत्रसाल जू देव बुंदेला
    इत यमुना, उत नर्मदा, इत चम्बल, उत टोंस।
    छत्रसाल सों लरन की, रही न काहू हौंस॥
    एक छोटे गांव मे छत्रपाल बाबा के नाम से आज भी
    राजा छत्र साल महाराज की तलवार की छत्र छाया
    सतीश रजक
    ग्रामdudha
    9713399407

महाराज छत्रसाल बुन्देला का परिचय

मुगलों के काल महाराज छत्रसाल जू देव बुंदेला का जन्म बुंदेला क्षत्रिय परिवार में हुआ था और वे ओरछा के रुद्र प्रताप सिंह बुन्देला के वंशज थे। महाराज छत्रसाल जू देव बुंदेला के पिता चम्पतराय जू देव बुन्देला जब समर भूमि में जीवन-मरण का संघर्ष झेल रहे थे उन्हीं दिनों ज्येष्ठ शुक्ल 3 संवत 1707 (सन 1641) को विन्ध्य-वनों की मोर पहाडी चंदेरा में उनका जन्म हुआ। वर्तमान समय में यह टीकमगढ़ जिले के लिधोरा तहसील और पलेरा विकासखण्ड के अंतर्गत आता है। वनभूमि की गोद में जन्में, वनदेवों की छाया में पले, वनराज से इस वीर का उद्गम ही तोप, तलवार और रक्त प्रवाह के बीच हुआ।

पांच वर्ष में ही इन्हें युद्ध कौशल की शिक्षा हेतु अपने मामा साहेबसिंह जू देव धंधेरे(चौहान) के पास देलवारा (वर्तमान जिला ललितपुर का कस्बा) भेज दिया गया था। अपने पराक्रमी पिता चंपतराय जू देव बुन्देला की मृत्यु के समय वे मात्र 12 वर्ष के ही थे। माता-पिता के निधन के कुछ समय पश्चात ही वे बड़े भाई अंगद सिंह जू देव बुन्देला के साथ देवगढ़ चले गये। बाद में अपने पिता के वचन को पूरा करने के लिए महाराज छत्रसाल जू देव बुन्देला ने परमार क्षत्रिय वंश की कन्या महारानी देवकुँवर राजे परमार से विवाह किया।

जिसने आंख खोलते ही सत्ता-सम्पन्न दुश्मनों के कारण अपनी पारम्परिक जागीर छिनी पायी हो, निकटतम स्वजनों के विश्वासघात के कारण जिसने अपने मां-बाप को खोया हो, जिसके पास कोई सैन्य बल अथवा धनबल भी न हो, ऐसे 12-13 वर्षीय बालक की मनोदशा की क्या आप कल्पना कर सकते हैं? परन्तु उसके पास था महान वीर बुंदेला वंश का शौर्य , संस्कार, बहादुर मां-माप का अदम्य साहस, मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद और ‘वीर भोग्या वसुन्धरा’ की गहरा आत्मविश्वास। इसलिए वह टूटा नहीं, डूबा नहीं, आत्मघात नहीं किया वरन् एक रास्ता निकाला। उसने अपने भाई के साथ पिता के मित्र राजा जयसिंह के पास पहुंचकर सेना में भरती होकर सैन्य प्रशिक्षण लेना प्रारंभ कर दिया।

राजा जयसिंह तो दिल्ली सल्तनत के लिए कार्य कर रहे थे अतः औंरगजेब ने जब उन्हें दक्षिण विजय का कार्य सौंपा तो महाराज छत्रसाल जू देव बुन्देला को इसी युद्ध में अपनी बहादुरी दिखाने का पहला अवसर मिला। मई 1665 में बीजापुर युद्ध में महाराज छत्रसाल जू देव बुन्देला ने असाधारण वीरता दिखायी और देवगढ़ (छिंदवाड़ा) के गोंडा राजा को पराजित करने में तो छत्रसाल बुन्देला ने जी-जान लगा दिया। इस सीमा तक कि यदि उनका घोड़ा, जिसे बाद में ‘भलेभाई’ के नाम से विभूषित किया गया, उनकी रक्षा न करता तो छत्रसाल शायद जीवित न बचते । इतने पर भी जब विजयश्री का सेहरा उनके सिर पर न बांध मुगल भाई-भतीजेवाद में बंट गया तो महाराज छत्रसाल जू देव बुन्देला का स्वाभिमान आहत हुआ और उन्होंने मुगलों की बदनीयती समझ दिल्ली सल्तनत की सेना छोड़ दी

इन दिनों राष्ट्रीयता और हिंदुत्व के आकाश पर छत्रपति शिवाजी का सितारा चमचमा रहा था। सन 1668 में दोनों सनातनी क्षत्रिय राष्ट्रवीरों की जब भेंट हुई तो छत्रपति शिवाजी महाराज ने महाराज छत्रसाल जू देव बुन्देला को उनके उद्देश्यों, गुणों और परिस्थितियों का आभास कराते हुए स्वतंत्र हिंदू राज्य स्थापना की मंत्रणा दी।

    करो देस के राज छतारे
    हम तुम तें कबहूं नहिं न्यारे।
    दौर देस मुगलन को मारो
    दपटि दिली के दल संहारो।
    तुम हो महावीर मरदाने
    करिहो भूमि भोग हम जाने।
    जो इतही तुमको हम राखें
    तो सब सुयस हमारे भाषें।

शिवाजी से स्वतंत्र हिंदूस्वराज का मंत्र लेकर सन 1670 में महाराज छत्रसाल जू देव बुन्देला वापस अपनी मातृभूमि लौट आये परंतु तत्कालीन बुंदेलखंड भूमि की स्थितियां बिलकुल भिन्न थीं। अधिकांश रियासतदार मुगलों के मनसबदार थे। महाराज छत्रसाल जू देव बुन्देला के भाई-बंधु भी दिल्ली से भिड़ने को तैयार नहीं थे। स्वयं उनके हाथ में धन-संपत्ति कुछ था नहीं। दतिया नरेश शुभकरण जूदेव बुन्देला ने महाराज छत्रसाल जू देव बुन्देला का सम्मान तो किया पर औरंगजेब से बैर न करने की ही सलाह दी। ओरछा नरेश सुजान सिंह जू देव बुन्देला ने अभिषेक तो किया पर संघर्ष से अलग रहे। महाराज छत्रसाल के बड़े भाई रतनशाह बुन्देला ने साथ देना स्वीकार नहीं किया। तब महाराज छत्रसाल जू देव बुन्देला ने राजाओं के बजाय जनोन्मुखी होकर अपना कार्य प्रारम्भ किया। कहते हैं उनके बचपन के साथी महाबली ने उनकी धरोहर, थोड़ी-सी पैत्रिक संपत्ति के रूप में वापस की जिससे महाराज छत्रसाल जू देव बुन्देला ने 5 घुड़सवार और 25 पैदलों की छोटी-सी सेना तैयार कर ज्येष्ठ सुदी पंचमी रविवार वि॰सं॰ 1728 (सन 1671) के शुभ मुहूर्त में औरंगजेब के विरूद्ध विद्रोह का बिगुल बजाते हुए स्वतंत्र हिंदू स्वराज्य स्थापना का बीड़ा उठाया।

महाराज क्षत्रसाल बुन्देला का मुगल साम्राज्य से युद्ध

मुगल सम्राट के शासक सुल्तान औरंगजेब आलमगीर महाराज छत्रसाल जू देव बुन्देला को पुरी तरह पराजित करने में सफल नहीं हो पाये। उसने मनसबदार महाराजा रणदूलह के नेतृत्व में 30 हजार सैनिकों की टुकडी मुगल सरदारों के साथ महाराज छत्रसाल जू देव बुन्देला का पीछा करने के लिए भेजी थी। महाराज छत्रसाल बुन्देला अपने रणकौशल व छापामार युद्ध नीति के बल पर गुरिल्ला युद्ध मे मुगल साम्राज्य के छक्के छुड़ाते रहे। छत्रसाल को मालूम था कि मुगल छलपूर्ण घेराबंदी में सिद्धहस्त हैं। उनके पिता चंपतराय जूदेव बुन्देला मुग़लों से धोखा खा चुके थे। महाराज छत्रसाल बुन्देला ने मुगल सेना से इटावा, खिमलासा, गढ़ाकोटा, धामौनी, रामगढ़, कंजिया, मडियादो, रहली, मोहली, रानगिरि, शाहगढ़, वांसाकला सहित अनेक स्थानों पर लड़ाई लड़ी। महाराज छत्रसाल की शक्ति बढ़ती गयी। बन्दी बनाये गये मुगल सरदारों से छत्रसाल बुन्देला ने दंड बसूला एवं बुंदेलखंड मे मुगल साम्राज्य के शासन को बिखेर कर रख दिया। अंत में महाराज क्षत्रसाल जू देव बुन्देला के गुरु महामती प्राणनाथ जी महाराज क्षत्रसाल बुन्देला को विषयुक्त एक कटार देते है, और आदेश दिया की इस विषयुक्त कटार से मुगल साम्राज्य के सेनापति रणदुलह के शरीर में छोटे छोटे घाव करना उसको मारना नही रणदुलह की मृत्यु सड़-सड़ के होनी चाहिए, इसको धीरे-धीरे दर्द से कराह कर मरना चाहिए । गुरु के आदेश अनुसार एक युद्ध में महाराज क्षत्रसाल बुन्देला विषयुक्त कटार से मुगल साम्राज्य के सेनापति रणदुलह के शरीर पर कई घाव करते है और पराजित कर के छोड़ देते है हारने के पश्चात कहते है मुगल साम्राज्य के सेनापति रणदुलह की मौत दिल्ली में सड़-सड़ के हुई थी। यमुना नदी के किनारे सेनापति रणदुलह का अंतिम संस्कार हुआ।

छत्रसाल बुन्देला का राज्याभिषेक

छत्रसाल बुन्देला के राष्ट्र प्रेम, वीरता के कारण छत्रसाल बुन्देला को भारी जन समर्थन प्राप्त था। उन्होंने एक विशाल सेना तैयार कर ली। इसमें 72 प्रमुख सरदार थे। वसिया के युद्ध के बाद मुग़लों ने छत्रसाल बुन्देला को 'महाराजा' की मान्यता प्रदान की थी। उसके बाद छत्रसाल बुन्देला ने 'कालिंजर का क़िला' भी जीता और मान्धाता को क़िलेदार घोषित किया। 1678 में उन्होंने पन्ना में राजधानी स्थापित की। विक्रम संवत 1744 में योगीराज प्राणनाथ के निर्देशन में छत्रसाल का राज्याभिषेक किया गया था।
छत्रसाल के शौर्य और पराक्रम से आहत होकर मुग़ल सरदार तहवर ख़ाँ, अनवर ख़ाँ, सहरूदीन, हमीद बुन्देलखंड से दिल्ली का रुख़ कर चुके थे। बहलोद ख़ाँ छत्रसाल के साथ लड़ाई में मारा गया था। मुराद ख़ाँ, दलेह ख़ाँ, सैयद अफगन जैसे सिपहसलार बुन्देला वीरों से पराजित होकर भाग गये थे। छत्रसाल के गुरु प्राणनाथ आजीवन क्षत्रिय एकता के संदेश देते रहे। उनके द्वारा दिये गये उपदेश 'कुलजम स्वरूप' में एकत्र किये गये। पन्ना में प्राणनाथ का समाधि स्थल है जो अनुयायियों का तीर्थ स्थल है। प्राणनाथ ने इस अंचल को रत्नगर्भा होने का वरदान दिया था। किंवदन्ति है कि जहाँ तक छत्रसाल बुन्देला के घोड़े की टापों के पदचाप बनी वह धरा धनधान्य, रत्न संपन्न हो गयी। छत्रसाल बुन्देला के विशाल राज्य के विस्तार के बारे में यह पंक्तियाँ गौरव के साथ दोहरायी जाती है-

    इत यमुना उत नर्मदा इत चंबल उत टोंस ।
    छत्रसाल सों लरन की रही न काहू हौंस॥

छत्रसाल बुन्देला को अपने जीवन की संध्या में भी आक्रमणों से जूझना पड़ा। 1729 में सम्राट मुहम्मद शाह के शासन काल में प्रयाग के सूबेदार बंगस ने छत्रसाल बुन्देला पर आक्रमण किया। उसकी इच्छा एरच, कोंच (जालौन), सेवड़ा, सोपरी, जालौन पर अधिकार कर लेने की थी। छत्रसाल को मुग़लों से लड़ने में दतिया, सेवड़ा के बुन्देला राजाओं ने सहयोग नहीं दिया। तब छत्रसाल बुन्देला ने बाजीराव पेशवा को संदेश भेजा -

    जो गति ग्राह गजेन्द्र की सो गति भइ है आज।
    बाजी जात बुन्देला की राखो बाजी लाज॥

बाजीराव सेना सहित सहायता के लिये पहुंचा । क्षत्रसाल बुन्देला और बाजीराव ने बंगस को 30 मार्च 1729 को पराजित कर दिया। बंगस हार कर वापिस लौट गया।

बाजीराव प्रथम से सम्बन्ध

महाराजा छत्रसाल 
छत्रसाल बुन्देला की मुस्लिम(मुगल) रानी से उत्पन्न पुत्री मस्तानी का विवाह बाजीराव प्रथम से हुआ था।

छत्रसाल बुन्देला की मुगल रानी से उत्पन्न पुत्री मस्तानी, बाजीराव प्रथम की द्वितीय पत्नी बनी। 'मस्तानी' नामक अपने ग्रन्थ में इतिहासकार दत्तात्रय गणेश गोडसे ने कहा है कि छत्रसाल बुन्देला और बाजीराव प्रथम के बीच सम्बन्ध पिता-पुत्र जैसे थे। २० दिसम्बर १७३१ को मृत्यु के पहले ही छत्रसाल बुन्देला ने महोबा और उसके आस-पास का क्षेत्र बाजीराव प्रथम को सौंप दिया था।

साहित्य के संरक्षक

महाराजा छत्रसाल जूदेव बुन्देला साहित्य के प्रेमी एवं संरक्षक थे। कई प्रसिद्ध कवि उनके दरबार में रहते थे। कवि भूषण उनमें से एक थे जिन्होने 'छत्रसाल दशक' लिखा है। इनके अलावा लाल कवि, बक्षी हंशराज आदि भी थे। इसलिए उस महान वीर के लिए कहा गया है,

    छता तोरे राज में धक धक धरती होय।
    जित जित घोड़ा मुख करे उत उत फत्ते होय॥

वसीयत एवं वंशज

मध्य प्रदेश का छतरपुर नगर तथा छतरपुर जिला महाराज छत्रसाल जूदेव बुन्देला के नाम पर हैं। छतरपुर के बहुत से स्थानों के नाम उनके नाम पर रखे गए हैं, जैसे महाराजा छत्रसाल संग्रहालय। दिल्ली का छत्रसाल स्टेडियम भी उनके नाम पर ही है।

पन्ना के शासक

  • छत्रसाल जूदेव बुन्देला (१७०७-१७५२) -- छत्रसाल के पुत्रों ने पन्ना, जैतपुर, बिजावर, चरखारी, छतरपुर और जासो का आपस में बंटवारा कर लिया।
  • हरदे शाह / हृदे शाह जूदेव बुन्देला (छत्रसाल के ज्येष्ठ पुत्र) 1731 - 1739
  • सभा सिंह जूदेव बुन्देला 1739 - 1752
  • अमन सिंह जूदेव बुन्देला 1752 - 1758
  • हिन्दुपत सिंह जूदेव बुन्देला 1758 - 1778
  • अनिरुद्ध सिंह जूदेव बुन्देला 1778 - 1779
  • ढोकल सिंह जूदेव बुन्देला 1785 - 1798
  • किशोर सिंह जूदेव बुन्देला 1798 - 1834
  • हरबंश राजा जूदेव बुन्देला1834 - 1849
  • महेन्द्र नृपत सिंह बुन्देला 1849 - 1870
  • रुद्र प्रताप सिंह बुन्देला 1870 - 1893
  • लोकपाल सिंह जूदेव बुन्देला 1893 - 1898
  • माधो सिंह जूदेव बुन्देला 1898 - 1902
  • यादवेन्द्र सिंह जूदेव बुन्देला 1902 - 1963 (विंध्य प्रदेश के उपराज्य प्रमुख (1947–1950))

सन्दर्भ

यह सभी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

महाराजा छत्रसाल महाराज छत्रसाल बुन्देला का परिचयमहाराजा छत्रसाल महाराज क्षत्रसाल बुन्देला का मुगल साम्राज्य से युद्धमहाराजा छत्रसाल छत्रसाल बुन्देला का राज्याभिषेकमहाराजा छत्रसाल बाजीराव प्रथम से सम्बन्धमहाराजा छत्रसाल साहित्य के संरक्षकमहाराजा छत्रसाल वसीयत एवं वंशजमहाराजा छत्रसाल पन्ना के शासकमहाराजा छत्रसाल सन्दर्भमहाराजा छत्रसाल यह सभी देखेंमहाराजा छत्रसाल बाहरी कड़ियाँमहाराजा छत्रसालऔरंगजेबबुन्देलखण्डभारतमहाराजाराजपूत

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

साक्षरता दर के आधार पर भारत के राज्यमीरा बाईआदर्शवादहड़प्पाहिन्दू पंचांगकंगना राणावतपरशुरामनेहरू–गांधी परिवारमहावीरइन्दिरा गांधीभारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलनभक्ति कालइतिहासराज्यखाटूश्यामजीप्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तमौर्य राजवंशनवदुर्गाप्रीति ज़िंटाहाथीनमस्ते सदा वत्सलेपानीपत का प्रथम युद्धलिपिविष्णुपरिवारदशावतारनेतृत्वपृथ्वी का इतिहासचुनावक़ुतुब मीनारचन्द्रशेखर आज़ादचंद्रशेखर आज़ाद रावणवाक्य और वाक्य के भेदराष्ट्रीय जनता दलकलाईमेलफेसबुकभक्ति आन्दोलनकोई मिल गयाउपसर्गक्षेत्रफल के अनुसार देशों की सूचीविटामिनदयानन्द सरस्वतीस्वच्छ भारत अभियानओम जय जगदीश हरेअधिगमदिव्या भारतीभारतीय रिज़र्व बैंकविशेषणदेवनागरीओशोसट्टाॐ नमः शिवायऋग्वेदभारतीय जनता पार्टीइलूमिनातीराज्य सभा के वर्तमान सदस्यों की सूचीसूचना प्रौद्योगिकीदेवी चित्रलेखाजीमहिला सशक्तीकरणनारीवादभारत के गवर्नर जनरलों की सूचीनाममिताली राजउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022बाल विकासस्वराज पार्टीऔरंगज़ेबदर्शनशास्त्रमुसलमानराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघराजस्थान का इतिहासमनोविज्ञानरूसोआयुष शर्माहिन्दू वर्ण व्यवस्थाराधा कृष्ण (धारावाहिक)🡆 More