हेलेन केलर

हेलेन एडम्स केलर (27 जून 1880 - 1 जून 1968) एक अमेरिकी लेखक, राजनीतिक कार्यकर्ता और आचार्य थीं। वह कला स्नातक की उपाधि अर्जित करने वाली पहली बधिर और दृष्टिहीन थी। ऐनी सुलेवन के प्रशिक्षण में ६ वर्ष की अवस्था से शुरु हुए ४९ वर्षों के साथ में हेलेन सक्रियता और सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँची। ऐनी और हेलेन की चमत्कार लगने वाले कहानी ने अनेक फिल्मकारों को आकर्षित किया। हिंदी में २००५ में संजय लीला भंसाली ने इसी कथानक को आधार बनाकर थोड़ा परिवर्तन करते हुए ब्लैक फिल्म बनाई। बेहतरीन लेखिका केलर अपनी रचनाओं में युद्ध विरोधी के रूप में नजर आतीं हैं। समाजवादी दल के एक सदस्य के रूप में उन्होंने अमेरिकी और दुनिया भर के श्रमिकों और महिलाओं के मताधिकार, श्रम अधिकारों, समाजवाद और कट्टरपंथी शक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया।

हेलेन एडम्स केलर
हेलेन केलर
हेलेन केलर बैठ कर मैग्नोलिया का फूल पकडे हुए, 1920.
जन्म 27 जून 1880
टस्कम्बिया,अलाबामा, संयुक्त राज्य अमेरिका
मौत जून 1, 1968(1968-06-01) (उम्र 87)
आर्कन रिज, ईस्टन, कनेक्टिकट, संयुक्त राज्य अमेरिका
हस्ताक्षर
हेलेन केलर

जीवन वृत

हेलेन केलर 
ऐने सुलिवान के साथ केलर जुलाई १९८८ के दौरान केप_कॉड में छुट्टियाँ बिताते हुए।


हेलेन केलर
हेलेन केलर 
1904 में केलर

हेलेन एडम्स केलर २७ जून १८८० को अमेरिका के टस्कंबिया, अलबामा में पैदा हुईं।जन्म के समय हेलन केलर एकदम स्वस्थ्य थी।उन्नीस  महीनों के बाद वो बिमार हो गयी  और उस बिमारी में उनकी नजर, ज़ुबान  और सुनने की शक्ती चली गयी|  हेलन केलर के माता-पिता के सामने एक चुनौती आ खड़ी हुई कि ऐसा कौन शिक्षक होगा जो हेलन केलर को अच्छी शिक्षा दे पाए और हेलन केलर समझ पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि हेलन केलर सामान्य बच्चों से भिन्न थी। इसके बाद उन्हें आखिरकार एक शिक्षक मिल गया जिनका नाम था "एनि सुलिव्हान"। इन्होंने हेलन केलर को हर तरीके से शिक्षा दी, जिसमें उन्होंने मेन्युअल अल्फाबेट और ब्रेल लिपी आदि पद्धतियों से शिक्षा देने की कोशिश की। जैसे-तैसे संघर्षो का दौर बीतता गया और एक तरह से हेलन केलर ने राइट हमसन स्कूल फाॅर डीप से प्रारंभिक शिक्षा पूरी की।प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने के बाद अब हेलन केलर अपने आपको अकेला समझने लगी, क्योंकि उनकी जिज्ञासा थी कि वो भी सभी की तरह पढ़ाई करें। इसके लिए आगे 1902 में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए हेलन केलर ने रेडक्लिफ काॅलेज में दाखिला लिया। वहां हेलन केलर सामान्य छात्रों के साथ पढ़ने लगी। यहां पढ़ते-पढ़ते हेलन केलर को लिखने का शौक जगा और वो लिखने लगी। हेलन केलर ने उस दौर में एक ऐसी पुस्तक लिखी जिन्होंने उनको बहुत बड़ी उपलब्धि दिलाई और उस पुस्तक का नाम है ‘‘द स्टोरी आफ़ माय लाइफ‘‘। अपने जीवन में संघर्षो के ऐसे दौर को पार करके हेलन केलर ने समझ लिया था कि जीवन में यदि संघर्ष किया जाए, तो कोई काम ऐसा नहीं है जिसे हम ना कर सकते हो। यही सोच लेकर हेलन केलर ने समाज के हित के लिए कदम बढ़ाया और वो अपने जैसे लोगों को जागरूक करने निकल पड़ी।

सन्दर्भ

विकिसूक्ति पर हेलेन केलर से सम्बन्धित उद्धरण हैं।


बाहरी कड़ियाँ

  • जॉन ए. मैसी और ऐने सुलिवान के साथ एलेन केलर (1903) The Story of My Life. न्यूयॉर्क: डबलडे, पेज & कम्पनी।
  • लैश, जोसेफ पी. (1980) Helen and Teacher: The Story of Helen Keller and Anne Sullivan Macy . न्यूयॉर्क: डेलाकोर्टे प्रेस, ISBN 978-0-440-03654-8
  • हर्मन, डोरोथी (1998) Helen Keller: A Life. न्यूयॉर्क: क्नॉफ़. ISBN 978-0-679-44354-4
  • "Keller, Helen Adams| World Encyclopedia. Philip's, 2008.| Oxford Reference Online.| Oxford University Press. | University of Edinburgh| February 10, 2012".

Tags:

कला स्नातकमहिला मताधिकार

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

राजीव दीक्षितदुर्गादशरथ माँझीजनसंख्या के आधार पर भारत के राज्य और संघ क्षेत्रयौन संबंधअक्षय खन्नारामदेवकिसी का भाई किसी की जानभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशबृहस्पति (ग्रह)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरसाक्षात्कारसत्य नारायण व्रत कथागणेशकुमार सानुक़ुरआनप्रयागराजखिलाड़ी (२०२२ फिल्म)गुड़हलसामाजिक परिवर्तनपप्पू यादवपल्लवननर्मदा नदीसमावेशी शिक्षापृथ्वीराज चौहानराष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा- 2005संस्कृतिप्राचीन मिस्रगुड़ी पड़वाकेदारनाथ मन्दिरगरुड़ पुराणराहुल गांधीविज्ञापनफ्लिपकार्टजयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रवैष्णो देवी मंदिरये रिश्ता क्या कहलाता हैपर्यायवाचीहनुमान जयंतीयीशुपश्चिमी हिंदीइन्दिरा गांधीभारत में धर्मनिरपेक्षताव्यंजन वर्णरामायण (टीवी धारावाहिक)इंस्टाग्रामदक्षिणराष्ट्रभाषाविराट कोहलीमनुस्मृतिजय श्री रामहर हर महादेव (2022 फिल्म)राजीव गांधीअंकोरवाट मंदिरबिहारी (साहित्यकार)बिहार के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रअष्टांग योगनई शिक्षा नीति 2020बद्र की लड़ाईओम नमो भगवते वासुदेवायभारतीय जनता पार्टीरक्षाबन्धनभारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूचीभारतीय क्रिकेट टीमराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघसाईबर अपराधभारतीय रिज़र्व बैंकस्वातंत्र्य वीर सावरकर (फिल्म)सामाजीकरणशाहरुख़ ख़ानचाणक्यनीतिरमज़ानराधापैरालम्पिक खेलगूगलगुर्दाबेगूसराय लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रप्रेमचंद🡆 More