रुहोल्ला खोमैनी

अयातोल्ला अल-उज़्मा सायद रुहोल्ला मोसावि खोमैनी (फ़ारसीروح الله موسوی خمینی), (24 सप्तम्बर, 1902 – 3 जून 1989) शिया मुसल्मान इमाम (अथवा मर्जा) थे। वे ईरान में जन्मे थे। ईरानी क्रान्ति के बाद, उन्होने ईरान में ग्यारह वर्ष शासन किया। वे 1979 से 1989 तक वे ईरान के रहबरे इंकिलाब रहे। उनको सन् १९७९ में टाइम पत्रिका ने साल के सबसे प्रभावशाली नेता के रूप में चुना था।

रुहोल्ला खोमैनी
अयातोल्ला अल-उज़्मा सायद रुहोल्ला मोसावि खोमैनी

भारतीय मूल के ब्रितानी लेखक सलमान रुश्दी के ख़िलाफ़ फतवा जारी करने और कई राजनैतिक क़ैदियों को मरवाने के आदेश भी उन्होंने ही दिए।

मूल और आरंभिक जीवन

रुहोल्ला खोमैनी 
युवा रुहोल्ला

रुहोल्ला खोमैनि का जन्म खोमैन शहर में हुआ था। तेहरान के दक्षिण से खोमैन ३०० किमी था। उनके पिता का नाम अयतोल्ला सय्यद मुस्ताफ़ा मुसावि था और उनकी माँ का नाम हज्जे आघा खानुम था। रुहोल्ला सैय्यद थे और उनका परिवार मुहम्मद का वंशज था वे अन्तिम इमाम (इमाम मूसा कानम) से थे। उनके दादा सैय्यद आख्मद मूसावि हिंदि, उत्तर प्रदेश के किन्तूर गांव में जन्मे थे। हिंदी 1834 में ईरान आए और 1939 में खोमैन में घर लिया। उनकी तीसरी पत्नी, सकिने ने, मुस्ताफ़ा को १८५६ में जन्म दिया। खोमैनि के नाना मिर्ज़ा आख्मद मोज्तहेद-ए-खोंसारी जी थे। मिर्ज़ा खोंसरी मध्य ईरान में बहुत अच्छे इमाम थे।

मार्च 1903 में, पंच मास रुहोल्ला के जन्म के बाद, लोगों ने उसके पिता की हत्या कर दी। रुहोल्ला की माँ व नानी ने उनको पाला। छठे साल से उनकी कुरान व फ़ारसी भाषा की शिक्षा शुरु हुई। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुल्ला अब्दुल कसीम व शैख जफ़्फ़र के साथ हुई। रुहोल्ला की माँ व नानी का तब देहान्त हो गया जब वे 15 वर्ष के थे। इसके बाद वे अयतोल्ला के साथ रहने लगे। जब वे 18 के हुए तो ईस्लामी शिक्षा प्राप्त करने के लिये अरक मादिसे में गये। उनके गुरु अयतोल्ला अब्दुल-करिम हैरि-यज़्दि थे।

1921 में, अरक उंच्च मद्रसा, में उन्होने इस्लामी पढाई शुरु की। 1922 में उन्होने और उनके गुरु ने माद्रसा अरक छोड़ कर कोम में एक नया माद्रसा बनाया। खोमैनि ने दार-अल-शाफ़ा विद्यालय में पढाई की। इसके बाद नाजफ़, ईराक़ को चल दिये। पढाई के बाद वे फ़िख, फ़िलासफ़, सूफ़ी, व शरीअ को पढाया।

खोमैनि ने शिक्षा में राजनीति व धर्म के साथ का समर्थन किया। उनका आदर्श शासन धर्मतंत्र था।

राजनीति में

1961 में, अयतोल्ला सायद मुहाम्मद बुरुजेर्दी की मृत्यु हुई। एक साल के बाद अयतोल्ला अबोल-हशेम कशानी की मृत्य भी हो गयी। इस वक़्त, अयतोल्ला 60 वर्ष के हो गये थे। फिर उन्होने नेत्रित्व का मार्ग चुना, दो इमाम की मृत्य के बाद ईरान के शाह इमाम को यह रास नहीं था। इमामों को नाराज होता देख रेज़ा पहलवी का _____ को। पह्लवी के पुत्र मोहाम्मद रेज़ शा जी थे, उन्होने इंक़िलाब-ए-सफेद इमाम को परेशानियाँ दीं। अयातुल्ला खोमैनी को इटली की पत्रकार ओरियाना फ़ल्लाची ने खुलेआम तानाशाह कहा था क्योंकि 1979 में तेहरान में इन्टरव्यू की इजाज़त देने से पहले खोमैनी के सिपहसालारों ने उनसे अपना सिर चादर से ढंकने को कहा था। उन्होंने खोमैनी से कहा, "मैं इस बेवकूफ़ीभरे मध्ययुगीन चीथड़े को अभी उतार फेंकती हूं।"

इस्लामी क्रांति

रुहोल्ला खोमैनी 
The Imam arrives in Iran on February 1

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

रुहोल्ला खोमैनी मूल और आरंभिक जीवनरुहोल्ला खोमैनी राजनीति मेंरुहोल्ला खोमैनी इस्लामी क्रांतिरुहोल्ला खोमैनी सन्दर्भरुहोल्ला खोमैनी बाहरी कड़ियाँरुहोल्ला खोमैनीईरानईरान का सर्वोच्च नेताईरान की इस्लामी क्रांतिटाइम (अंग्रेज़ी पत्रिका)फ़ारसी भाषाशिया इस्लाम१९०२१९८९

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

गरुड़ पुराणजनजातिअंग्रेज़ी भाषामुलायम सिंह यादवफुटबॉलबाल विकासभारत के मुख्य न्यायाधीशधर्मेन्द्रपश्चिम बंगालअखिलेश यादवभारतीय आम चुनाव, 2019प्रकाश राजचोल राजवंशउत्तर प्रदेश के ज़िलेमहाजनपदताजमहलगुकेश डीपरामर्शवल्लभ भाई पटेलबोइंग 747हैदराबादरामचन्द्र शुक्ललिंगानुपात के आधार पर भारत के राज्यों की सूचीइंस्टाग्राममहाराष्ट्र१८५७ का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्रामकर्णजलियाँवाला बाग हत्याकांडद्विवेदी युगएडेन मार्करामइज़राइलअमेठी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रराममनोहर लोहियाभाषाखेसारी लाल यादवछत्तीसगढ़ के जिलेभारत की भाषाएँचिपको आन्दोलनकिशोरावस्थाहिंदी साहित्यहिन्दी की गिनतीअमित शाहदिनेश लाल यादवविवाह (2006 फ़िल्म)भारत में भ्रष्टाचारभारत की पंचवर्षीय योजनाएँमौर्य राजवंशदुर्गाभारत रत्‍नभारतीय राष्ट्रवादघनानन्दनदीम-श्रवणउपनिषद्महामन्दीकृषिनेतृत्वपरशुरामलता मंगेशकरभारत के विश्व धरोहर स्थलजोधपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रदिनेश कार्तिकसमानताओम नमो भगवते वासुदेवायनॉटी अमेरिकामानसूनराम मंदिर, अयोध्याभारत की जनगणनाहनुमान चालीसारहना है तेरे दिल मेंउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की सूचीP (अक्षर)धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीज्ञानवैश्वीकरणगुरु गोबिन्द सिंहलोकसभा अध्यक्षमायावतीराज्य🡆 More