मूर्ति कला

शिल्पकला (sculpture) कला का वह रूप है जो त्रिविमीय (three-dimensional) होती है। यह कठोर पदार्थ (जैसे पत्थर), मृदु पदार्थ (plastic material) एवं प्रकाश आदि से बनाये जा सकते हैं। मूर्तिकला एक अतिप्राचीन कला है।

मूर्ति कला
यक्षिणी, पटना संग्रहालय में

भारत की मूर्तिकला

मूर्ति कला 
नेपाली मल्ल वंश की १४वीं शती की बहुरंगी लकड़ी की मूर्ति

भारत के वास्‍तुशिल्‍प, मूर्तिकला, कला और शिल्‍प की जड़े भारतीय सभ्‍यता के इतिहास में बहुत दूर गहरी प्रतीत होती हैं। भारतीय मूर्तिकला आरम्‍भ से ही यथार्थ रूप लिए हुए है जिसमें मानव आकृतियों में प्राय: पतली कमर, लचीले अंगों और एक तरूण और संवेदनापूर्ण रूप को चित्रित किया जाता है। भारतीय मूर्तियों में पेड़-पौधों और जीव जन्‍तुओं से लेकर असंख्‍य देवी देवताओं को चित्रित किया गया है।

भारत की सिंधु घाटी सभ्‍यता के मोहनजोदड़ों के बड़े-बड़े जल कुण्‍ड प्राचीन मूर्तिकला का एक श्रेष्‍ठ उदाहरण हैं। दक्षिण के मंदिरों जैसे कि कांचीपुरम, मदुरै, श्रीरंगम और रामेश्‍वरम तथा उत्तर में वाराणसी के मंदिरों की नक्‍काशी की उस उत्‍कृष्‍ट कला के चिर-प्रचलित उदाहरण है जो भारत में समृद्ध हुई।

केवल यही नहीं, मध्‍य प्रदेश के खजुराहो मंदिर और उड़ीसा के सूर्य मंदिर में इस उत्‍कृष्‍ट कला का जीता जागता रूप है। सांची स्‍तूप की मूर्तिकला भी बहुत भव्‍य है जो तीसरी सदी ई.पू. से ही इसके आस-पास बनाए गए जंगलों (बालुस्‍ट्रेड्स) और तोरण द्वारों को अलंकृत कर रही हैं। मामल्‍लापुरम का मंदिर; सारनाथ संग्रहालय के लायन केपीटल (जहां से भारत की सरकारी मुहर का नमूना तैयार किया गया था) में मोर्य की पत्‍थर की मूर्ति, महात्‍मा बुद्ध के जीवन की घटनाओं को चित्रित करने वाली अमरावती और नागर्जुनघोंडा की वास्‍तुशिल्‍पीय मूर्तियां इसके अन्‍य उदाहरण हैं।

हिन्‍दु गुफा वास्‍तुशिल्‍प की पराकाष्‍ठा मुम्‍बई के निकट एलीफेंटा गुफाओं में देखी जा सकती है और इसी प्रकार एलोरा के हिन्‍दु और जैन शैल मंदिर विशेष रूप से आठवीं शताब्‍दी का कैलाश मंदिर वास्‍तुशिल्‍प का यह रूप देखा जा सकता है।

इतिहास के कला खंडों के समृद्ध साक्ष्‍य संकेत करते हैं कि भारतीय शिल्‍प कला को एक समय पूरे विश्‍व में उच्‍चतम स्‍थान प्राप्‍त था।

मूर्ति कला 
फ्रांस के लिव्र संग्रहालय में तीन सुन्दरियाँ (Les trois Graces) नामक मूर्ति

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

कलाप्रकाश

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

जयपुरट्रेविस हेडबाघहिन्दीविश्व व्यापार संगठनसोनारिका भदोरियाभारत के मुख्य न्यायाधीशराम तेरी गंगा मैलीसंयुक्त राष्ट्ररविन्द्र सिंह भाटीश्रीरामरक्षास्तोत्रम्राजस्थान के मुख्यमंत्रियों की सूचीदेवों के देव... महादेवभारतीय संसदयौन संबंधभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशरामेश्वरम तीर्थबड़े मियाँ छोटे मियाँसमाजवादराम चरण (अभिनेता)ओंकारेश्वर मन्दिरखो-खोएकादश रुद्रआकाशगंगापृथ्वीराज सुकुमारनलिंग (व्याकरण)नीति आयोगबेगूसराय लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रसूर्यकुमार यादवमिया खलीफ़ादांडी मार्चतारक मेहता का उल्टा चश्मानवरोहणबाबा मोहन रामअली इब्न अबी तालिबप्रिया रायचाणक्यनीतियौन आसनों की सूचीशारीरिक शिक्षाहनुमानईशा अम्बानीबिरसा मुंडानदिया के पार (१९८२ फ़िल्म)देवी चित्रलेखाजीउत्तर प्रदेश के ज़िलेइस्लाम के पैग़म्बरप्रीति ज़िंटाबिहारी (साहित्यकार)फिरोज़ गांधीकर्णअष्टांग योगहिन्दी साहित्य का इतिहासकलानिधि मारनइतिहासपंचायती राजदिल्ली के मुख्यमंत्रियों की सूचीबिहार जाति आधारित गणना 2023सुन्दरकाण्डहरियाणा के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रमेवाड़ की शासक वंशावलीदीपावलीगंगा नदीभारतीय रेलवे के ज़ोन और मंडलवृष राशिभारत के राजनीतिक दलों की सूचीपुनर्जागरणकलाये जवानी है दीवानीयोगी आदित्यनाथज्योतिराव गोविंदराव फुलेशैक्षिक मनोविज्ञानवाराणसीपल्लवनयहूदी धर्मबाल विकासप्रकाश राजहस्तमैथुनद भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स🡆 More