मास्लो पिरामिड: मनोवैज्ञानिक सिद्धांत

मास्लो पिरामिड या मास्लो का आवश्यकता पदानुक्रम (hierarchy of needs) अब्राहम मास्लो द्वारा प्रतिपादित एक मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त है जो उन्होने 'ए थिअरी ऑफ ह्यूमन मोटिवेशन' नामक अपने ग्रन्थ में १९५४ (1954)में प्रस्तुत किया था। मैसलो वह प्रथम मनोवैज्ञानिक है, जिसने आत्मसिद्धि प्रत्यय का अध्ययन किया। सिद्धान्त न केवल मनोविज्ञान के क्षेत्र में, बल्कि विज्ञापन के क्षेत्र में भी प्रसिद्ध हुआ। मनुष्य की आवश्यकताएं असीमित हैं अपने इस सिद्धान्त में मास्लो ने मानव आवश्यकताओं के कई स्तर बताये जो ये हैं- 1 व्यक्तिगत आवश्यकता:-A दैहिक आवश्यकता , B सुरक्षा आवश्यकता । 2 सामाजिक आवश्यकता:-A समबद्धता एवं स्नेह की आवश्यकता, B सम्मान की आवश्यकता । 3 बौद्धिक आवश्यकता:-A आत्मसिद्धि की आवश्यकता । (उपर्युक्त 1 को निम्न स्तरीय, व 2,3 को उच्च स्तरीय आवश्यकता भी कहते हैं।)

मास्लो पिरामिड: मनोवैज्ञानिक सिद्धांत
मास्लो द्वारा प्रतिपादित आवश्यकताओं का पदानुक्रम सिद्धान्त या मांग-पूर्ति सिद्धान्त
उन्‍होंने कहा कि मानव का अभिप्रेरण (मोटिवेशन) इसी क्रम में गति करता है। अर्थात मूलभूत आवश्यकताओं के पूरा होने पर ही उच्चस्तरीय आवश्यकताएँ जन्म लेतीं हैं।  

मास्लो का सिद्धान्त उनकी १९५४ में रचित पुस्तक 'मोटिवेशन एण्ड पर्सनालिटी' में अपने पूर्ण रूप में सामने आया। यद्यपि यह आवश्यकताओं का यह पदानुक्रम अब भी समाजशास्त्रीय अनुसंधान, प्रबन्धकीय प्रशिक्षण आदि में बहुत महत्व रखता है, फिर भी बहुत सीमा तक इसका स्थान स्नेह सिद्धान्त (attachment theory) ने ले लिया है।

Tags:

अब्राहम मास्लो

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

बड़े मियाँ छोटे मियाँमोइनुद्दीन चिश्तीफूलन देवीगणगौरयौन आसनों की सूचीसंसाधनप्यारसुन्दरकाण्डवैश्वीकरणभारत तिब्बत सीमा पुलिसदिव्या भारतीप्यार किया तो डरना क्या (1998 फ़िल्म)अलंकार (साहित्य)भारतआदममीशोदिल्लीतुलनात्मक राजनीतिमहाराणा प्रतापहोलिका दहनचाणक्यनीतिविजयनगर साम्राज्यत्रिभुजफ्लिपकार्टबाबर१८५७ का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्रामलोकतंत्रनिर्मला सीतारामन्हिन्दू धर्म का इतिहासभारतीय दण्ड संहिताप्राचीन भारतभारत में जल प्रदूषणजलियाँवाला बाग हत्याकांडमनुस्मृतिसंघ लोक सेवा आयोगमहादेवी वर्मापुनर्जागरणखाटूश्यामजीशेयर बाज़ारमोर्स कोडपवन सिंहभूल भुलैया 2हिन्दू धर्मग्रन्थबिरसा मुंडाकबड्डीआधार कार्डनौरोज़मिया खलीफ़ादमन और दीवराजस्थानभारत छोड़ो आन्दोलनशिव की आरतीरामेश्वरम तीर्थॐ नमः शिवायमंडी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रकार्बोहाइड्रेटसामाजीकरणशारीरिक शिक्षावाराणसीरानी की वावदिल सेहनुमान चालीसासुमित्रानन्दन पन्तबिहार के मुख्यमंत्रियों की सूचीभारत में इस्लामभारत में धर्मस्वतंत्रता दिवस (भारत)उत्तराखण्डकिसी का भाई किसी की जानभूल भुलैया (2007 फ़िल्म)द्वादश ज्योतिर्लिंगरोहित शर्मामिर्ज़ापुरयीशुकोलकाताचैटजीपीटीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेससिंचाई🡆 More