माखनलाल चतुर्वेदी: भारतीय लेखक

माखनलाल चतुर्वेदी (4 अप्रैल 1889-30 जनवरी 1968) भारत के ख्यातिप्राप्त कवि, लेखक और पत्रकार थे जिनकी रचनाएँ अत्यंत लोकप्रिय हुईं। सरल भाषा और ओजपूर्ण भावनाओं के वे अनूठे हिंदी रचनाकार थे। प्रभा और कर्मवीर जैसे प्रतिष्ठत पत्रों के संपादक के रूप में उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ जोरदार प्रचार किया और नई पीढ़ी का आह्वान किया कि वह गुलामी की जंज़ीरों को तोड़ कर बाहर आए। इसके लिये उन्हें अनेक बार ब्रिटिश साम्राज्य का कोपभाजन बनना पड़ा। वे सच्चे देशप्रेमी थे और १९२१-२२ के असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए जेल भी गए। उनकी कविताओं में देशप्रेम के साथ-साथ प्रकृति और प्रेम का भी चित्रण हुआ है, इसलिए वे सच्चे अर्थों में युग-चारण माने जाते हैं।

माखनलाल चतुर्वेदी
जन्म4 अप्रैल 1889
बाबई, होशंगाबाद, मध्य प्रदेश, भारत
मौत30 जनवरी 1968
पेशाकवि
भाषाहिन्दी
राष्ट्रीयताभारतीय
कालआधुनिक काल
विधागद्य और पद्य
आंदोलनछायावाद
उल्लेखनीय कामsहिम तरंगिणी
साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत

जीवनी

श्री माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में बाबई नामक स्थान पर हुआ था। इनके पिता का नाम नंदलाल चतुर्वेदी था जो गाँव के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक थे। प्राथमिक शिक्षा के बाद घर पर ही इन्होंने संस्कृत, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती आदि भाषाओं का ज्ञान प्राप्त किया। मात्र 16 वर्ष की आयु में वह शिक्षक बने ।

कार्यक्षेत्र

माखनलाल चतुर्वेदी का तत्कालीन राष्ट्रीय परिदृश्य और घटनाचक्र ऐसा था जब लोकमान्य तिलक का उद्घोष- 'स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है' बलिपंथियों का प्रेरणास्रोत बन चुका था। दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह के अमोघ अस्त्र का सफल प्रयोग कर कर्मवीर मोहनदास करमचंद गाँधी का राष्ट्रीय परिदृश्य के केंद्र में आगमन हो चुका था। आर्थिक स्वतंत्रता के लिए स्वदेशी का मार्ग चुना गया था, सामाजिक सुधार के अभियान गतिशील थे और राजनीतिक चेतना स्वतंत्रता की चाह के रूप में सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई थी। ऐसे समय में माधवराव सप्रे के 'हिंदी केसरी' ने सन १९०८ में 'राष्ट्रीय आंदोलन और बहिष्कार' विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। खंडवा के युवा अध्यापक माखनलाल चतुर्वेदी का निबंध प्रथम चुना गया। अप्रैल १९१३ में खंडवा के हिंदी सेवी कालूराम गंगराड़े ने मासिक पत्रिका 'प्रभा' का प्रकाशन आरंभ किया, जिसके संपादन का दायित्व माखनलालजी को सौंपा गया। सितंबर १९१३ में उन्होंने अध्यापक की नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह पत्रकारिता, साहित्य और राष्ट्रीय आंदोलन के लिए समर्पित हो गए। इसी वर्ष कानपुर से गणेश शंकर विद्यार्थी ने 'प्रताप' का संपादन-प्रकाशन आरंभ किया। १९१६ के लखनऊ कांग्रेस अधिवेशन के दौरान माखनलालजी ने विद्यार्थीजी के साथ मैथिलीशरण गुप्त और महात्मा गाँधी से मुलाकात की। महात्मा गाँधी द्वारा आहूत सन १९२० के 'असहयोग आंदोलन' में महाकोशल अंचल से पहली गिरफ्तारी देने वाले माखनलालजी ही थे। सन १९३० के सविनय अवज्ञा आंदोलन में भी उन्हें गिरफ्तारी देने का प्रथम सम्मान मिला। उनके महान कृतित्व के तीन आयाम हैं : एक, पत्रकारिता- 'प्रभा', 'कर्मवीर' और 'प्रताप' का संपादन। दो- माखनलालजी की कविताएँ, निबंध, नाटक और कहानी। तीन- माखनलालजी के अभिभाषण/ व्याख्यान।

पुरस्कार व सम्मान

१९४३ में उस समय का हिन्दी साहित्य का सबसे बड़ा 'देव पुरस्कार' माखनलालजी को 'हिम किरीटिनी' पर दिया गया था। १९५४ में साहित्य अकादमी पुरस्कार की स्थापना होने पर हिंदी साहित्य के लिए प्रथम पुरस्कार दादा को 'हिमतरंगिनी' के लिए प्रदान किया गया। 'पुष्प की अभिलाषा' और 'अमर राष्ट्र' जैसी ओजस्वी रचनाओं के रचयिता इस महाकवि के कृतित्व को सागर विश्वविद्यालय ने १९५९ में डी.लिट्. की मानद उपाधि से विभूषित किया। १९६३ में भारत सरकार ने 'पद्मभूषण' से अलंकृत किया। १० सितंबर १९६७ को राजभाषा हिंदी पर आघात करने वाले राजभाषा संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में माखनलालजी ने यह अलंकरण लौटा दिया। १६-१७ जनवरी १९६५ को मध्यप्रदेश शासन की ओर से खंडवा में 'एक भारतीय आत्मा' माखनलाल चतुर्वेदी के नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। तत्कालीन राज्यपाल श्री हरि विनायक पाटसकर और मुख्यमंत्री पं॰ द्वारकाप्रसाद मिश्र तथा हिंदी के अग्रगण्य साहित्यकार-पत्रकार इस गरिमामय समारोह में उपस्थित थे। भोपाल का माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय उन्हीं के नाम पर स्थापित किया गया है। उनके काव्य संग्रह 'हिमतरंगिणी' के लिये उन्हें १९५५ में हिंदी के 'साहित्य अकादमी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।

प्रकाशित कृतियाँ

  • हिमकिरीटिनी, हिम तरंगिणी, युग चारण, समर्पण, मरण ज्वार, माता, वेणु लो गूंजे धरा, बीजुरी काजल आँज रही आदि इनकी प्रसिद्ध काव्य कृतियाँ हैं।
  • कृष्णार्जुन युद्ध, साहित्य के देवता, समय के पाँव, अमीर इरादे :गरीब इरादे आदि इनके प्रसिद्ध गद्यात्मक कृतियाँ हैं।

निबंध संग्रह

  • साहित्य देवता।
  • अमीर इरादे गरीब इरादे(1960ई०)

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ

Tags:

माखनलाल चतुर्वेदी जीवनीमाखनलाल चतुर्वेदी कार्यक्षेत्रमाखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार व सम्मानमाखनलाल चतुर्वेदी प्रकाशित कृतियाँमाखनलाल चतुर्वेदी बाहरी कड़ियाँमाखनलाल चतुर्वेदी सन्दर्भमाखनलाल चतुर्वेदीकर्मवीरभारतयुग चारणहिंदी

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

मताधिकारपृथ्वीभारत की जनगणना २०११रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरपाठ्यक्रमस्वामी विवेकानन्दपर्यावरण संरक्षणदक्षिणनदिया के पार (१९८२ फ़िल्म)सुन्दरकाण्डतमन्ना भाटियापरामर्शसर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं के अनुसार भारत के राज्यछत्तीसगढ़ के जिलेशब्दखो-खोकबड्डीहैदराबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रआयुर्वेदचन्द्रशेखर आज़ादसैम पित्रोडाख़िलाफ़त आन्दोलनउत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्रियों की सूचीशिव की आरतीकश्यप (जाति)रामदेव पीरदूधप्लासी का पहला युद्धतेरी बातों में ऐसा उलझा जियादार्जिलिंगसाइमन कमीशनलिंगानुपात के आधार पर भारत के राज्यों की सूचीशेखर सुमनओशोखतनाभारत में इस्लामसमासमलिक मोहम्मद जायसीसाक्षरता दर के आधार पर भारत के राज्यविनायक दामोदर सावरकरदिल तो पागल हैबीकानेरनवदुर्गाऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीनहिन्दीगुणसूत्रगौतम बुद्धपर्यायवाचीभारतीय संविधान के संशोधनों की सूचीनोटा (भारत)अमर सिंह चमकीलाप्रियंका चोपड़ायश दयालबुर्ज ख़लीफ़ादिल्ली विधान सभा चुनाव, 2025सोवियत संघ का विघटनसौर मण्डलतिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरराजपूतकृषिए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलामकालीसम्भोगप्रकाश राजरामदेवचोल राजवंशशक्ति पीठपश्चिम बंगालहिन्दी की गिनतीलोकगीतगणेशपानीपत का तृतीय युद्धअरविंद केजरीवालभारत के राष्‍ट्रीय चिन्हशुक्रदैनिक भास्कर🡆 More