मदनलाल ढींगरा: भारतीय क्रांतिकारी

मदनलाल ढींगरा (१८ सितंबर १८८३ — १७ अगस्त १९०९) भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अप्रतिम क्रान्तिकारी थे। भारतीय स्वतंत्रता की चिनगारी को अग्नि में बदलने का श्रेय महान शहीद मदन लाल धींगरा को ही जाता है । भले ही मदन लाल ढींगरा के परिवार में राष्ट्रभक्ति की कोई ऐसी परंपरा नहीं थी किंतु वह खुद से ही देश भक्ति के रंग में रंगे गए थे । वे इंग्लैण्ड में अध्ययन कर रहे थे जहाँ उन्होने विलियम हट कर्जन वायली नामक एक ब्रिटिश अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। कर्जन वायली की हत्या के आरोप में उन पर 23 जुलाई, 1909 का अभियोग चलाया गया । मदन लाल ढींगरा ने अदालत में खुले शब्दों में कहा कि मुझे गर्व है कि मैं अपना जीवन समर्पित कर रहा हूं। यह घटना बीसवीं शताब्दी में भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन की कुछेक प्रथम घटनाओं में से एक है।

मदनलाल ढींगरा
मदनलाल ढींगरा: आरम्भिक जीवन, सावरकर के सान्निध्य में, कर्जन वायली का वध
मदनलाल ढींगरा (1883-1909)
जन्म 18 सितम्बर 1883
अमृतसर, पंजाब, ब्रिटिश भारत
मौत 17 अगस्त 1909(1909-08-17) (उम्र 25)
पेंटविले जेल, लन्दन यू॰के॰
मदनलाल ढींगरा: आरम्भिक जीवन, सावरकर के सान्निध्य में, कर्जन वायली का वध
मदनलाल ढींगरा स्मारक, अजमेर, राजस्थान

आरम्भिक जीवन

मदनलाल धींगड़ा का जन्म १८ सितंबर सन् १८८३ को पंजाब प्रान्त के एक सम्पन्न हिन्दू परिवार में हुआ था। उनके पिता दित्तामल जी सिविल सर्जन थे और अंग्रेजी रंग में पूरी तरह रंगे हुए थे किन्तु माताजी अत्यन्त धार्मिक एवं भारतीय संस्कारों से परिपूर्ण महिला थीं। उनका परिवार अंग्रेजों का विश्वासपात्र था और जब मदनलाल को भारतीय स्वतन्त्रता सम्बन्धी क्रान्ति के आरोप में लाहौर के एक कालेज से निकाल दिया गया तो परिवार ने मदनलाल से नाता तोड़ लिया। मदनलाल को जीवन यापन के लिये पहले एक क्लर्क के रूप में, फिर एक तांगा-चालक के रूप में और अन्त में एक कारखाने में श्रमिक के रूप में काम करना पड़ा। कारखाने में श्रमिकों की दशा सुधारने हेतु उन्होने यूनियन (संघ) बनाने की कोशिश की किन्तु वहाँ से भी उन्हें निकाल दिया गया। कुछ दिन उन्होंने मुम्बई में काम किया फिर अपनी बड़े भाई की सलाह पर सन् १९०६ में उच्च शिक्षा प्राप्त करने इंग्लैण्ड चले गये जहाँ उन्होंने यूनिवर्सिटी कालेज लन्दन में यांत्रिकी अभियांत्रिकी में प्रवेश ले लिया। विदेश में रहकर अध्ययन करने के लिये उन्हें उनके बड़े भाई ने तो सहायता दी ही, इंग्लैण्ड में रह रहे कुछ राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं से भी आर्थिक मदद मिली थी।

सावरकर के सान्निध्य में

लन्दन में धींगड़ा भारत के प्रख्यात राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर एवं श्यामजी कृष्ण वर्मा के सम्पर्क में आये। वे लोग धींगड़ा की प्रचण्ड देशभक्ति से बहुत प्रभावित हुए। ऐसा विश्वास किया जाता है कि सावरकर ने ही मदनलाल को अभिनव भारत नामक क्रान्तिकारी संस्था का सदस्य बनाया और हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया। मदनलाल धींगड़ा इण्डिया हाउस में रहते थे जो उन दिनों भारतीय विद्यार्थियों के राजनैतिक क्रियाकलापों का केन्द्र हुआ करता था। ये लोग उस समय खुदीराम बोस, कन्हाई लाल दत्त, सतिन्दर पाल और काशी राम जैसे क्रान्तिकारियों को मृत्युदण्ड दिये जाने से बहुत क्रोधित थे। कई इतिहासकार मानते हैं कि इन्ही घटनाओं ने सावरकर और धींगड़ा को सीधे बदला लेने के लिये विवश किया।

कर्जन वायली का वध

मदनलाल ढींगरा: आरम्भिक जीवन, सावरकर के सान्निध्य में, कर्जन वायली का वध 
मदनलाल ढींगरा की स्मृति में भारत सरकार द्वारा १९९२ में जारी डाकटिकट

१ जुलाई सन् १९०९ की शाम को इण्डियन नेशनल ऐसोसिएशन के वार्षिकोत्सव में भाग लेने के लिये भारी संख्या में भारतीय और अंग्रेज इकठे हुए। जैसे ही भारत सचिव के राजनीतिक सलाहकार सर विलियम हट कर्जन वायली अपनी पत्नी के साथ हाल में घुसे, ढींगरा ने उनके चेहरे पर पाँच गोलियाँ दागी; इसमें से चार सही निशाने पर लगीं। उसके बाद धींगड़ा ने अपने पिस्तौल से स्वयं को भी गोली मारनी चाही किन्तु उन्हें पकड़ लिया गया।

अभियोग

२३ जुलाई १९०९ को धींगड़ा मामले की सुनवाई पुराने बेली कोर्ट में हुई। अदालत ने उन्हें मृत्युदण्ड का आदेश दिया और १७ अगस्त सन् १९०९ को लन्दन की पेंटविले जेल में फाँसी पर लटका कर उनकी जीवन लीला समाप्त कर दी। मदनलाल मर कर भी अमर हो गये।

स्मारक

इनका स्मारक अजमेर में रेलवे स्टेशन के ठीक सामने है।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

  • बिरहा भोजपुरी https://youtu.be/0wqMBWR4yZ8

Tags:

मदनलाल ढींगरा आरम्भिक जीवनमदनलाल ढींगरा सावरकर के सान्निध्य मेंमदनलाल ढींगरा कर्जन वायली का वधमदनलाल ढींगरा स्मारकमदनलाल ढींगरा सन्दर्भमदनलाल ढींगरा इन्हें भी देखेंमदनलाल ढींगरा बाहरी कड़ियाँमदनलाल ढींगरा

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

महामृत्युञ्जय मन्त्रखतनाअखण्ड भारतभारतीय थलसेनासंजीव भट्टकार्बोहाइड्रेटबृहस्पति (ग्रह)मेनका गांधीविजयनगर साम्राज्यहर्षवर्धनमैहरसोनम वांगचुकगुजरातकिशोरावस्थाजवान (फ़िल्म)मकर राशिसनातन धर्मरविन्द्र सिंह भाटीनई शिक्षा नीति 2020सत्ताखाटूश्यामजीभारतीय रिज़र्व बैंकहिन्दू धर्मराजनीतिदैनिक जागरणसंज्ञा और उसके भेदवैष्णो देवीरूसशीतयुद्धओंकारेश्वर मन्दिरअफ़ज़ल अंसारीमेरे यार की शादी हैकारकआदि शंकराचार्यउत्तराखण्डअमेरिकी गृहयुद्धजगन्नाथ मन्दिर, पुरीश्रीमद्भगवद्गीतामध्य प्रदेशअकबररामचन्द्र शुक्लब्राह्मणभारत की संस्कृतिइन्दिरा गांधीमंडी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रप्राचीन भारतमोहम्मद शहाबुद्दीन (राजनेता)राजनीतिक दर्शनवल्लभ भाई पटेलदमनद्वारकाजनसंख्या के अनुसार देशों की सूचीभारतीय संसदजीमेलपृथ्वीभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनप्रेमानंद महाराजमानव लिंग का आकारविज्ञानजय श्री रामभारत के चार धामविश्व व्यापार संगठनमुहम्मद की पत्नियाँरवि राणादौसा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रचंद्रशेखर आज़ाद रावणभाखड़ा नांगल परियोजनानदिया के पार (१९८२ फ़िल्म)दैनिक भास्करविश्व के सभी देशकंगना राणावतसंयुक्त राज्य अमेरिकादिल्ली कैपिटल्सऋग्वेदमिया खलीफ़ाप्रेमचंदइंस्टाग्रामवाट्सऐपशक्ति पीठ🡆 More