राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन

मोहम्मद शहाबुद्दीन (10 मई 1967 – 1 मई 2021) भारतीय राजनेता थे जो बिहार की सीवान लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रहे। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेताओं में से एक थे, एवं लालू प्रसाद यादव का करीबी माने जाते थे। 30 अगस्त 2017 को, पटना उच्च न्यायालय ने सिवान हत्या के मामले में मोहम्मद शहाबुद्दीन की उम्र कैद को बरकरार रखा।

मोहम्मद शहाबुद्दीन (राजनेता)
राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन
मोहम्मद शहाबुद्दीन

पद बहाल
1996–2009
पूर्वा धिकारी बृजिन पटेल
उत्तरा धिकारी ओम प्रकाश यादव
चुनाव-क्षेत्र सीवान

पद बहाल
1990–1996
चुनाव-क्षेत्र जीरादेई

जन्म 10 मई 1967
प्रतापपुर, बिहार, भारत
मृत्यु 1 मई 2021(2021-05-01) (उम्र 53)
दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल
अन्य राजनीतिक
संबद्धताऐं
जनता दल
जीवन संगी हीना शाहाब
बच्चे 3

प्रारम्भिक जीवन

शहाबुद्दीन का जन्म मगध में प्रतापपुर में हुआ। 1980 के दशक में महाविद्यालय से ही इन्होंने राजनीति में प्रवेश कर लिया था। 1986 के बाद से इन पर अनेक आपराधिक मामले दायर हुए। यह सीवान की सीट से चार बार संसद सदस्य एवं दो बार विधायक चुने गए। 2004 में इन्होंने जेल से चुनाव लड़ा और जीता। पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध गवाह नहीं पेश कर पाने के कारण इन्हें बाइज़्ज़त बरी कर दिया गया।

2005 में शहाबुद्दीन को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। 2009 में इन्हें चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया गया। 11 सितम्बर 2016 के दिन इन्हें जेल से बाहर निकाला गया। 30 सितम्बर 2016 को सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत रद्द कर दी।

व्यक्तिगत जीवन

मोहम्मद शहाबुद्दीन ने हीना शाहाब से शादी की है, जिसमें दो बार लोकसभा चुनाव में भाजपा के ओम प्रकाश यादव से हार गये हैं। हिना ने सिवान के कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। कॉलेज में हिना अकेली ऐसी लड़की थी जो बुर्का पहन पढऩे आती थी। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद ही हिना की शादी शहाबुद्दीन से हो गयी थी। हिना साहब को एक बेटा ओसामा और दो बेटी हैं- हीरा शाहब और तसनीम शहाब। बड़ी बेटी हेरा शाहब (जन्म 1996) हैदराबाद में दवा के एक छात्र है। उनका बेटा ओसामा इंग्लैंड में एलएलबी कर रहा है, जबकि सबसे कम उम्र की बेटी तसनीम ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है। इसका पुत्र, ओसामा साहब गवाह हत्या के मामले में आरोपी हैं।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन प्रारम्भिक जीवनराजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन व्यक्तिगत जीवनराजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन सन्दर्भराजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन बाहरी कड़ियाँराजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीनपटना उच्च न्यायालयबिहारराष्ट्रीय जनता दललालू प्रसाद यादवसीवान लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र२०१७

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

मनमोहन सिंहफलों की सूचीकहानी घर घर कीप्रेमानंद महाराजभूटानमंडी, हिमाचल प्रदेशकैलास पर्वतभारतीय राष्ट्रवादअयोध्यागर्भावस्थायौन आसनों की सूचीडिम्पल यादवमहिला सशक्तीकरणबौद्ध धर्मनैमिषारण्यगर्भाशयचंद्रशेखर आज़ाद रावणतुलनात्मक राजनीतिममता बनर्जी२६ मार्चनवीन जिन्दलकरऋतुराज गायकवाड़नवजोत सिंह सिद्धूखेलभांग का पौधाकहानीसांवरिया जी मंदिरपर्यावरणआशिकी 2मानव का पाचक तंत्रहोलीउपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (1986)भारतीय रिज़र्व बैंकपलाशक़ुरआनलखनऊयशस्वी जायसवालशीतला देवीचिपको आन्दोलनबृहस्पति (ग्रह)ब्रह्मचर्यभारतीय संविधान के संशोधनों की सूचीसंज्ञा और उसके भेदप्रकाश राजअनुच्छेद ३७०मिलियनफ़्रान्सीसी क्रान्तिसिख धर्मब्राह्मणनई शिक्षा नीति 2020कुम्भ मेलाकबीरसंधि (व्याकरण)मोहन भागवतमेवाड़ की शासक वंशावलीउदित नारायणसकल घरेलू उत्पादचेन्नई सुपर किंग्समुम्बईबाघजैन धर्मवैष्णो देवीमहाभारत की संक्षिप्त कथावाट्सऐप1857 के भारतीय विद्रोह के कारणसीताविक्रम संवतकंगना राणावतछंदविराट कोहलीराम चरण (अभिनेता)सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'मैहरमुख्‍तार अंसारीभारत छोड़ो आन्दोलनओम शांति ओमयौन संबंध🡆 More