यम द्वितीया: हिन्दू धर्म का प्रसिद्ध त्यौहार

भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का पर्व है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं। यह दीपावली के दो दिन बाद आने वाला ऐसा पर्व है, जो भाई के प्रति बहन के स्नेह को अभिव्यक्त करता है एवं बहनें अपने भाई की खुशहाली के लिए कामना करती हैं।

यम द्वितीया
यम द्वितीया: पौराणिक मान्यता, विधि एवं निर्देश, लोक प्रचलित विधि
भाई दूज नेपालके नेवार समुदाय द्वारा मनाते हुए
आधिकारिक नाम यम द्वितीया
अनुयायी हिन्दू, भारतीय, नेपाली
प्रकार Hindu
उद्देश्य भाई की आयु-वृद्धि तथा सर्वकामना पूर्ति
तिथि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया

पौराणिक मान्यता

यम द्वितीया: पौराणिक मान्यता, विधि एवं निर्देश, लोक प्रचलित विधि 
किजापूजा के बारे में नेवारी पारंपरिक चित्र

कार्तिक शुक्ल द्वितीया को पूर्व काल में यमुना ने यमराज को अपने घर पर सत्कारपूर्वक भोजन कराया था। उस दिन नारकी जीवों को यातना से छुटकारा मिला और उन्हें तृप्त किया गया। वे पाप-मुक्त होकर सब बंधनों से छुटकारा पा गये और सब के सब यहां अपनी इच्छा के अनुसार सन्तोषपूर्वक रहे। उन सब ने मिलकर एक महान् उत्सव मनाया जो यमलोक के राज्य को सुख पहुँचाने वाला था। इसीलिए यह तिथि तीनों लोकों में यम द्वितीया के नाम से विख्यात हुई।

जिस तिथि को यमुना ने यम को अपने घर भोजन कराया था, उस तिथि के दिन जो भाई अपनी बहन के हाथ का उत्तम भोजन करता है उसे उत्तम भोजन समेत धन की प्राप्ति भी होती रहती है। ।

विधि एवं निर्देश

समझदार लोगों को इस तिथि को अपने घर मुख्य भोजन नहीं करना चाहिए। उन्हें अपनी बहन के घर जाकर उन्हीं के हाथ से बने हुए पुष्टिवर्धक भोजन को स्नेह पूर्वक ग्रहण करना चाहिए तथा जितनी बहनें हों उन सबको पूजा और सत्कार के साथ विधिपूर्वक वस्त्र, आभूषण आदि देना चाहिए। बहन के हाथ का भोजन उत्तम माना गया है। सगी बहन के अभाव में अन्य बहनें के हाथ का भोजन करना चाहिए जैसे अपने चाचा, मामा, मौसी की पुत्री को या या अच्छे मित्र की बहन को भी बहन मानकर ऐसा करना चाहिए। बहन को चाहिए कि वह भाई को शुभ आसन पर बिठाकर उसके हाथ-पैर धुलाये, स्वयं स्पर्श नहीं करे। गंधादि से उसका सम्मान करे और दाल-भात, फुलके, कढ़ी, सीरा, पूरी, चूरमा अथवा लड्डू, जलेबी, घेवर, पायसम (दूध की खीर) या जो भी उपलब्ध हो यथा सामर्थ्य उत्तम पदार्थों का भोजन कराये। भाई बहन को अन्न, वस्त्र आदि देकर उसके चरण स्पर्श कर शुभाशीष प्राप्त करे।

लोक प्रचलित विधि

एक उच्चासन (मोढ़ा, पीढ़ी) पर चावल के घोल से पांच शंक्वाकार आकृति बनाई जाती है। उसके बीच में सिंदूर लगा दिया जाता है। आगे में स्वच्छ जल, 6 कुम्हरे का फूल, सिंदूर, 6 पान के पत्ते, 6 सुपारी, बड़ी इलायची, छोटी इलाइची, हर्रे, जायफल इत्यादि रहते हैं। कुम्हरे का फूल नहीं होने पर गेंदा का फूल भी रह सकता है। बहन भाई के पैर धुलाती है। इसके बाद उच्चासन (मोढ़े, पीढ़ी) पर बैठाती है और अंजलि-बद्ध होकर भाई के दोनों हाथों में चावल का घोल एवं सिंदूर लगा देती है। हाथ में मधु, गाय का घी, चंदन लगा देती है। इसके बाद भाई की अंजलि में पान का पत्ता, सुपारी, कुम्हरे का फूल, जायफल इत्यादि देकर कहती है - "यमुना ने निमंत्रण दिया यम को, मैं निमंत्रण दे रही हूं अपने भाई को; जितनी बड़ी यमुना जी की धारा, उतनी बड़ी मेरे भाई की आयु।" यह कहकर अंजलि में जल डाल देती है। इस तरह तीन बार करती है, तब जल से हाथ-पैर धो देती है और कपड़े से पोंछ देती है। टीका लगा देती है। इसके बाद भुना हुआ मखान खिलाती है। भाई बहन को अपनी सामर्थ्य के अनुसार उपहार देता है। इसके बाद उत्तम पदार्थों का भोजन कराया जाता है।

स्पष्ट है कि इस व्रत में बहन को अन्न-वस्त्र, आभूषण आदि इच्छानुसार भेंट देना तथा बहन के द्वारा भाई को उत्तम भोजन कराना ही मुख्य क्रिया है। यह मुख्यतः भाई-बहन के पवित्र स्नेह को अधिकाधिक सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से परिचालित व्रत है।

भारत रत्न महामहोपाध्याय डॉ० पी० वी० काणे के अनुसार भ्रातृ द्वितीया का उत्सव एक स्वतंत्र कृत्य है, किंतु यह दिवाली के तीन दिनों में संभवतः इसीलिए मिला लिया गया कि इसमें बड़ी प्रसन्नता एवं आह्लाद का अवसर मिलता है जो दीवाली की घड़ियों को बढ़ा देता है।

चित्रगुप्त जयन्ती

इसके अलावा कायस्थ समाज में इसी दिन अपने आराध्य देव चित्रगुप्त की पूजा की जाती है। कायस्थ लोग स्वर्ग में श्री धर्मराज का लेखा-जोखा रखने वाले श्री चित्रगुप्त जी का पूजन सामूहिक रूप से तस्वीरों अथवा मूर्तियों के माध्यम से करते हैं। वे इस दिन कारोबारी बहीखातों की पूजा भी करते हैं।

बाहरी कड़ियाँ


सन्दर्भ

Tags:

यम द्वितीया पौराणिक मान्यतायम द्वितीया विधि एवं निर्देशयम द्वितीया लोक प्रचलित विधियम द्वितीया चित्रगुप्त जयन्तीयम द्वितीया बाहरी कड़ियाँयम द्वितीया सन्दर्भयम द्वितीयाकार्तिकदीपावलीद्वितीयाशुक्ल पक्ष

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

मंडल आयोगफ़्रान्सीसी क्रान्तिभारत के रेल मंत्रीहिन्दू धर्म का इतिहाससर्व शिक्षा अभियानबिहार विधान सभाशिवाजीमहाद्वीपभारत की पंचवर्षीय योजनाएँद्वादश ज्योतिर्लिंगउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022पारिभाषिक शब्दावलीकॅप्चाजीमेलक्रिकबज़विद्यापतिधातु (संस्कृत के क्रिया शब्द)मेंहदीपुर बालाजीदक्षिण भारतगरम दलभारत में भ्रष्टाचारबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनामुंबई इंडियंसबिरसा मुंडाहिन्दी साहित्य का आधुनिक कालकंप्यूटरप्राचीन भारतीय शिक्षापुराणमनुस्मृतिझारखण्डभारत-पाकिस्तान सम्बन्धओशोसामंतवादभारतीय उपमहाद्वीपदिव्या भारतीप्राकृतिक संसाधनदर्शनशास्त्रसूचना प्रौद्योगिकीदक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठनतारक मेहता का उल्टा चश्माभैरवप्रश्नावलीकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डकल्कि 2898 एडीशुक्राणुश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रराम तेरी गंगा मैलीहिन्दू विवाहहरियाणा के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रउत्तर प्रदेश के मंडललखनऊ सुपर जायंट्सस्वच्छ भारत अभियानप्रकृतिवाद (दर्शन)कर्णनेपोलियन बोनापार्टरासायनिक तत्वों की सूचीआशिकी 2रामायण आरतीनिबन्धराहुल गांधीकहानी (फ़िल्म)रानी की वावदैनिक भास्करधन-निष्कासन सिद्धान्तमार्क्सवादभू-आकृति विज्ञानराजस्थान के जिलेप्रबन्धनभारतेन्दु हरिश्चंद्रबिहारचैटजीपीटीकुछ कुछ होता हैसंज्ञा और उसके भेदभारतीय राजनीतिक दर्शनसंगठनमायावतीविश्व स्वास्थ्य संगठनधर्मो रक्षति रक्षितः🡆 More