बौद्धिक अशक्‍तता

बौद्धिक अशक्‍तता (Intellectual disability) एक सामान्यीकृत मानसिक रोग है जिसमें व्यक्ति की संज्ञात्मक शक्ति (cognitive functioning) काफी हद तक न्यून होती है और दो या अधिक समायोजनात्मक व्यवहारों (adaptive behaviors) में कमी देखी जाती है। इसे पहले मानसिक मन्दता (Mental retardation) कहते थे।

बौद्धिक अशक्‍तता
'डाउन सिन्ड्रोम' नामक बौद्धिक अशक्तता वाला एक बच्चा

मानसिक मंदता विकास संबंधित एक मानसिक अवस्था है, जो की 02% तक लोगों में पाई जाती है। मानसिक मंदता किसी भी वर्ग, धर्म, जाति, या लिंग के व्यक्ति को हो सकती है। सामान्यतः इसके लक्षण बाल्यावस्था या 18 साल के पहले ही नजर आने लगते हैं।

लक्षण

मानसिक मंदता से ग्रसित बच्चो कों निम्नलिखित लक्षण से पहचान सकते हैं -

  • बच्चे के जन्म होते ही तुरन्त न रोना,
  • बच्चे का विकास अन्य बच्चों की तुलना में धीमी गति से हो रहा हो। अर्थात देर से चलना, बैठना, बोलना शुरू करना, आदि,
  • किसी भी कार्य व कुशलता को धीमी गति से सीख पाना, या बहुत अधिक समझाने पर ही समझ पाना,
  • अपनी उम्र के अनुसार सामान्य कार्यो को (जैसे भोजन करना, बटन लगाना, कपड़े पहनना, समय देखना आदि) कुशलता से न कर पाना,
  • भाषा का सही प्रयोग न कर पाना,
  • पढ़ाई में पीछे रहना,
  • अपनी उम्र के अन्य बच्चों के साथ घुल-मिल न पाना,
  • अपनी उम्र से कम उम्र के बच्चे की तरह व्यवहार करना,
  • दैनिक कार्यो के लिए दूसरों पर निर्भर रहना।

कारण

मानसिक मंदता होने के कई संभावित कारण हो सकते है, जैसे,

  • गर्भ में बच्चे का विकास सही से न हो पाना,
  • गर्भावस्था के दौरान माँ की अच्छी देखभाल न हो पाना, या माँ को काई तकलीफ़ होना,
  • जन्म के समय बच्चे को सिर पर भारी चोट लगना,
  • छोटी उम्र में सिर पर कोई गहरी चोट लगना,
  • बच्चे को संतुलित पोषक आहार तथा सही वातावरण न मिलना,
  • अनुवांशिक कारण,
  • मिर्गी, दौरे या तेज बुखार का होना, आदि।

अन्धविश्वास तथा गलत धारणाएँ

आज भी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में मानसिक रूप से मंद बच्चों को ‘पागल' कहा जाना एवं माना जाना आम है। इसके अलावा भी, मानसिक मंदता के प्रति विभिन्न भ्रांतियाँ व्याप्त हैं, जैसे-

  • मानसिक मंदता बुरी आत्माओं के प्रभाव की वजह से होता है;
  • मानसिक मन्दता झाड़-फूंक से ठीक हो सकती है ;
  • विवाह कर दिये जाने पर मानसिक मन्दता ठीक हो सकती है;
  • मानसिक मन्दता एक छुआछूत का रोग है जो साथ, बैठने, साथ खेलने आदि से किसी को भी हो सकता है;
  • मानसिक मन्दता माँ-बाप के पिछले जन्म के कर्मों का फल है; आदि।

इस वैज्ञानिक युग में उपरोक्त मान्यताओं का कोई आधार नहीं है। मानसिक मन्दता न तो बुरी आत्माओं के प्रभाव से होती है और न ही झाड़-फूंक से उसे खत्म किया जा सकता है। वास्तव में मानसिक मन्दता एक मानसिक अवस्था है, कोई छुआछूत का रोग नहीं कि मानसिक मन्द व्यक्ति को छूने, साथ खेलने या बैठने से किसी को हो जाये। मानसिक मन्दता के बहुत सारे संभावित कारणों का पता लगाया जा चुका है।

चिकित्सा तथा उपचार

मानसिक मंदता एक आजीवन रहने वाली अवस्था है जिसके पूर्ण उपचार के लिए कोई दवा नहीं खोजी जा सकी है, अतः इसके इलाज के लिए,

  • यहाँ-वहाँ न भटकें व बिना समय गवांए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें,
  • मनोवैज्ञानिक तथा मनोचिकित्सक का परामर्श जरूर लें,
  • बच्चे का बुद्वि (IQ) परीक्षण जरूर करा लें,
  • बच्चे को उसकी जरूरत के अनुसार विशेष विद्यालय में प्रशिक्षण के लिए भेंजें,

माता-पिता के लिए

यदि किसी बच्चे को मानसिक मंदता हो तो उसके विकास में माता-पिता बहुत योगदान दे सकते हैं, जैसे ,

  • बच्चे की कमजोरियों तथा खूबियों को पहचानें, तथा उसके अच्छे व्यवहारों को जरूर प्रोत्साहित करें,
  • बच्चे को क्या अच्छा लगता है तथा किस चीज़ के लिए वह आपकी बात मान सकता है यह पहचानें तथा इसका प्रयोग बच्चे को नई कुशलातायें सिखाने में करें,
  • बच्चे के कौन से ऐसे व्यवहार हैं जिनसे उसे या औंरों को परेशानी होती है। ऐसे व्यवहारों को रोकने के लिए बच्चे को विपरीत व्यवहार के लिए प्रोत्साहित करें तथा गलत व्यवहार करने पर उससे सही व्यवहार को कई बार करायें,
  • किसी भी नई क्रिया को सिखाने के लिए उसे छोटे-छोटे भागों में बाँट कर धीरे-धीरे सिखायें,
  • बच्चे को मारें या पीटें नहीं क्योंकि बच्चे की असफलता का कारण लापरवाही नहीं उसकी असमर्थता है,
  • बच्चे को एक साथ बहुत से निर्देश न दें, बल्कि भाषा को सरल करते हुए, छोटे-छोटे निर्देश ही दें,
  • ध्यान दें, बच्चे की सीखने की क्षमता सीमित है इसलिए उसे वही कार्य सिखायें जो उसे भविष्य में आत्मनिर्भर होने में मदद करें,
  • जितना हो सके खेल-खेल में सीखाने की कोशिश करें,
  • बच्चे को समाज में मिलने-जुलने का मौका दें,
  • याद रखें बच्चे को जितना अधिक माता-पिता तथा घर के अन्य करीबी लोग सिखा सकते है उतना अधिक कोई भी और विशेषज्ञ नहीं कर सकता।

अन्य

मानसिक मंदता से ग्रसित बच्चों तथा उनके माता-पिता के लिए भारत सरकार ने कई कानून व संस्थाएं बनाई है, जिनके अंतर्गत बच्चे को जिले के सदर अस्पताल से इस अवस्था का प्रमाण पत्र मिलता है। इस प्रमाण पत्र को दिखाने पर रेल यात्रा में रियायत, प्रोत्साहन राशि, सरकारी नौकरियों में विषेश प्रावधान, अभिभावकों को आयकर में छूट जैसी कई सुविधाएँ प्राप्त करने का अधिकार मिलता है। राष्ट्रीय न्यास द्वारा इन बच्चों के लिए कई कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं। मानसिक मंदता वाले बच्चों के प्रषिक्षण के लिए बहुत सी सरकारी तथा निजी संस्थाएं भी चलायी जाती हैं। सरकार के द्वारा इन बच्चों के लिए अंतर्राश्ट्रीय स्तर पर विषेश खेलों का आयोजन भी किया जाता है।

बौद्धिक अशक्तता एवं मानसिक रोग में अन्तर

मानसिक मन्दता (Mental Retardation), मानसिक रूग्णता (Mental illness) से बिलकुल अलग है। नीचे दोनों में अन्तर दिए गए हैं।

  • मानसिक मन्दता एक अवस्था (state) है, अतः इसे ठीक नहीं किया जा सकता है, हाँ नियमित प्रशिक्षण के द्वारा उनका सामान्य जीवन अनुकूलतम स्तर तक लाया जा सकता है। दूसरी तरफ 'मानसिक रोग' एक बीमारी है, जिसे पूर्णतया ठीक किया जा सकता है और व्यक्ति एक सामान्य जीवन यापन कर सकता है।
  • मानसिक मन्द व्यक्ति की बुद्धि-लब्धि (IQ) 70 से कम होती है, परन्तु मानसिक रोग के लिये ऐसा कोई मापदण्ड नहीं है। मानसिक रोग एक कम बुद्धि-लब्धि वाले को भी हो सकता है, और एक उच्च बुद्धि-लब्धि वाले व्यक्ति को भी।
  • मानसिक मन्द व्यक्तियों में अनुकूलनीय व्यवहार (Adaptive Behavior) में भी कमी पायी जाती है, परन्तु मानसिक रूग्णता में व्यक्ति का अनुकूलनीय व्यवहार पूर्णतया सामान्य हो सकता है।
  • मानसिक मन्दता विकासात्मक अवस्था अर्थात् 18 वर्ष से पूर्व ही हो सकती है, जबकि मानसिक रूग्णता किसी भी उम्र में हो सकती है।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

बौद्धिक अशक्‍तता लक्षणबौद्धिक अशक्‍तता कारणबौद्धिक अशक्‍तता चिकित्सा तथा उपचारबौद्धिक अशक्‍तता बौद्धिक अशक्तता एवं मानसिक रोग में अन्तरबौद्धिक अशक्‍तता सन्दर्भबौद्धिक अशक्‍तता इन्हें भी देखेंबौद्धिक अशक्‍तता बाहरी कड़ियाँबौद्धिक अशक्‍ततामानसिक रोग

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

हिन्दू वर्ण व्यवस्थाअरुण जेटली स्टेडियमआंबेडकर जयंतीप्यारदग्गुबती वेंकटेशपोंनियिन सेलवनसत्यपाल मलिकऔरंगज़ेबरश्मिका मंदानाशार्दुल ठाकुरहर्षद मेहताद्रौपदी मुर्मूसमलैंगिकताअखिलेश यादवआचार्य रामचन्द्र शुक्लआंत्र ज्वरभारतआंद्रे रसेलPHव्यवसायगाँजाभारतीय संसदराजपाल यादवनरेन्द्र मोदीजलियाँवाला बाग हत्याकांडभारत का संविधानकुरुक्षेत्र युद्धअरस्तुबहुजन समाज पार्टीभीष्मभारतीय रेलइतिहाससूर्य देवताकोई मिल गयाराष्ट्रभाषाहरिद्वारअहीरख़िलाफ़त आन्दोलनपर्यावरण संरक्षणभारतीय संविधान के संशोधनों की सूचीमहाभारत की संक्षिप्त कथाअंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवसघरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005रीमा लागूपत्रकारिताभारतीय क्रिकेट टीमआर्य समाजसुनील छेत्रीलालबहादुर शास्त्रीफिरोज़ गांधीलिंग (व्याकरण)मानचित्रअण्डमान और निकोबार द्वीपसमूहअम्लीय वर्षाजैन धर्मजवाहर नवोदय विद्यालयविधान सभाकाव्यभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीजम्मू और कश्मीरजयशंकर प्रसादपृथ्वी की आतंरिक संरचनाशनिवार व्रत कथापृथ्वी का इतिहासमध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्रियों की सूचीयोगी आदित्यनाथकार्तवीर्य अर्जुनअखिल भारतीय बार परीक्षाफेसबुकमुझसे दोस्ती करोगेगोविंदा नाम मेराप्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तबरेली की बर्फीगंगा नदीगुरु नानकविष्णुपर्यटनराष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा- 2005🡆 More