दाँत दर्द

दाँतों में या दांतों के आसपास होने वले दर्द को दाँत का दर्द या दन्तशूल (toothache) कहते हैं।

दाँत दर्द
दंतमज्जाशोथ जो दाँत दर्द का प्रमुख कारण है।

कारण

दांतो में दर्द होने के के कई कारण हो सकते हैं। कभी दांतों में कीड़े लग जाने की वजह से दर्द उठता है तो कभी मसूढ़ों में किसी तकलीफ की वजह से दांत दर्द करने लगते हैं। कभी-कभी दांतो की जड़ें काफी ढीली हो जाती हैं। इस वजह से भी दांतों में असहनीय पीड़ा होती है। ऐसी स्थिति में सही से ब्रश कर पाना काफी मुश्किल होता है और सांसों से बदबू आना भी शुरू हो जाता है। जब हम कुछ खाते हैं तो कुछ हिस्सा दांतों पर ही रह जाता है. जैसे सब्जी का दांतों में फंस जाना आदि. यह चीजें दांतों में सड़न पैदा करती हैं. जिससे दांत धीरे-धीरे कमजोर होते जाते हैं. खाना खाने के बाद हम कुल्ला नहीं करते जिसकी वजह से दांत ठीक से सांफ नहीं हो पाते हैं. पहले हम कुछ भी खाने के बाद कुल्ला कर के मुंह साफ़ कर लिया करते थे। अगर आप दांतों का साफ़ और मजबूत चाहते हैं तो कुछ भी खाने के बाद कुल्ला करना न भूलें।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

Tags:

दाँत दर्द कारणदाँत दर्द सन्दर्भदाँत दर्द इन्हें भी देखेंदाँत दर्द बाहरी कड़ियाँदाँत दर्ददर्ददाँत

🔥 Trending searches on Wiki हिन्दी:

भारत के मूल अधिकार, निदेशक तत्त्व और मूल कर्तव्यसत्य नारायण व्रत कथाकुमार विश्वासहरियाणा के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रभारतीय आम चुनाव, 2019नाटकरामदेवसाईबर अपराधमारवाड़ीशाह जहाँभारत का विभाजनशीतला देवीबिहार जाति आधारित गणना 2023अक्षय खन्नासंविधानभारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूचीओम शांति ओमरंग दे बसंतीकामाख्यामूसा (इस्लाम)लोक सभानवरोहणआँगनवाडीकामाख्या मन्दिरभाषाविज्ञानसुप्रिया श्रीनेतहरे कृष्ण (मंत्र)लोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीकालभैरवाष्टकचिराग पासवानदिल सेरिंगटोनप्याज़े का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तबवासीरसूर्यकुमार यादवराम मंदिर, अयोध्याभारत में पुलिस पद और प्रतीक चिन्हऔरंगज़ेबनागरिक और राजनीतिक अधिकारसलमान ख़ानशिक्षापलाशपृथ्वीराज चौहानरहना है तेरे दिल मेंध्रुव जुरेलकामसूत्रअवेश खानहोलिकाअरस्तुजॉनी सिन्सदिनेश लाल यादवनक्षत्रनवीन जिन्दलडिम्पल यादवशनि (ज्योतिष)संजय गांधीयुगकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलहिमाचल प्रदेशलोकगीतआदि शंकराचार्यरंग पंचमीमैंने प्यार कियाछायावादईशान किशनभारतीय क्रिकेट टीमएकनाथ शिंदेजियो सिनेमाविश्व व्यापार संगठनअनुसंधानमणिकर्णिका घाटलिंग (व्याकरण)संजु सैमसनगायत्री मन्त्रअंजीरमुद्रा (करंसी)यीशुसीतारोहित शर्मा🡆 More